Poco F6 और Poco F6 Pro पर काम हुआ शुरू! लीक में सामने आई ये डिटेल्स

Join Us icon

पोको ने पिछले महीने ही भारत में अपनी ‘एफ’ सीरीज़ के POCO F5 और POCO F5 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए थे जो दमदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस हैं। वहीं अब खबर आ रही है कि कंपनी इनके नेक्स्ट वर्ज़न POCO F6 और POCO F6 Pro पर भी काम शुरू कर चुकी है। एक लीक में इन दोनों फोंस के मॉडल नंबर तथा स्पेसिफिकेशन्स का जिक्र किया गया है जिन्हें आगे पढ़ सकते हैं।

पोको एफ6 सीरीज़ आईएमईआई (लीक)

शाओमीयूआई कम्यूनिटी पर पोको एफ6 सीरीज़ की लिस्टिंग शेयर की गई है। यहां पोको एफ6 को 2311DRK48G और 2311DRK48I मॉडल नंबर के साथ दिखाया गया है जिसमें ‘I’ वर्ड इंडियन मार्केट को दर्शाता है।

इसी तरह आईएमईआई डाटाबेस में पोको एफ6 प्रो स्मार्टफोन के 23113RKC6G और 23113RKC6I मॉडल नंबर सामने आए है। यहां भी पहला मॉडल जहां फोन का ग्लोबल वर्ज़न बताया गया है वहीं दूसरा मॉडल नंबर इंडिया वर्ज़न का है।

पोको एफ6 सीरीज़ स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

  • लीक की मानें तो POCO F6 स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट पर लॉन्च हो सकता है।
  • POCO F6 Pro में क्वॉलकॉम का ही स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपेसट दिए जाने की बात कही गई है। गौरतलब है कि यह प्रोसेसर अभी मार्केट में आया नहीं है।
  • लीक के अनुसार इस सीरीज़ को कंपनी प्लास्टिक बॉडी पर नहीं बनाएगी बल्कि आगामी स्मार्टफोंस में ग्लास या लैदर टेक्स्चर बैक कवर दिया जा सकता है।
  • POCO F6 और POCO F6 Pro स्मार्टफोन में कंपनी बेहतर टेलीफोटो लेंस दे सकती है जो नजदीक के आब्जेक्ट अच्छे से कैप्चर कर सकेगा तथा बेहतर ज़ूम क्वॉलिटी वाला होगा।

poco f5 launched in india know price specifications sale offer

पोको एफ5 डिटेल्स

  • 8GB RAM + 256GB Memory = 29,999 रुपये
  • 12GB RAM + 256GB Memory = 33,999 रुपये

स्क्रीन : फोन में 6.67 इंच की बड़ी पंच-होल स्क्रीन दी गई है जो एमोलेड पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस डिस्प्ले पर 1000 निट्स ब्राइटनेस, 1920पीडब्ल्यूडी डिमिंग, और 5,000,000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो जैसे फीचर्स मिलते हैं।

प्रोसेसर : प्रोसेसिंग के लिए पोको एफ5 में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7 प्लस जेन 2 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.91गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। यह फोन 7जीबी तक की वचुर्अल रैम सपोर्ट करता है जिसके जरिये इंटरनल 12जीबी रैम को बढ़ाकर 19जीबी तक किया जा सकता है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस 1/2.0″ इंच सेंसर साईज़ वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिया गया है जो 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस तथा 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए पोको एफ5 5जी फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करती है। कंपनी का दावा है कि सिर्फ 30 मिनट चार्ज करने पर ही इस फोन से 30 घंटे की कॉलिंग की जा सकती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here