POCO F7 Pro, F7 Ultra की लॉन्च डेट आई सामने, गीकबेंच पर दिखा अल्ट्रा वैरियंट

Join Us icon
Highlights

  • POCO F7 सीरीज मार्च में लॉन्च हो सकती है।
  • हाल ही में, POCO इंडिया के प्रमुख ने पूछा कि कंपनी को भारत में POCO F7 Pro लाना चाहिए या POCO F7 Ultra।
  • POCO F7 Ultra को Geekbench पर भी देखा गया है।

दो नए POCO F7 सीरीज फोन POCO F7 Pro और POCO F7 Ultra जल्द लॉन्च हो सकते हैं। ये डिवाइस POCO F6 सीरीज से पहले आ सकते हैं, जिसे मई 2024 में पेश किया गया था। अगर लीक हुई कीमत पर भरोसा किया जाए तो ये प्रीमियम-मिडरेंज सेगमेंट के परफॉर्मेंस-केंद्रित स्मार्टफोंस होंगे। हाल ही में POCO F7 Pro के स्पेसिफिकेशंस सामने आए थे। वहीं, अब F7 Ultra के स्पेसिफिकेशंस और Geekbench स्कोर भी सामने आ गया है। इसके अलावा इस फोन को थाईलैंड की सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी देखा गया है। आइए, आगे इनकी डिटेल्स जानते हैं।

POCO F7 सीरीज़ की ग्लोबल और भारत में लॉन्च डेट (लीक)

  • एक टिपस्टर, जिसका X हैंडल @TX_Tech_Xpert है, उनके अनुसार POCO F7 सीरीज 27 मार्च 2025 को लॉन्च हो सकती है।
  • टिपस्टर ने सीरीज का एक संभावित आधिकारिक पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें टैगलाइन लिखी है – “Ultrapower Unleashed”।
  • इस बीच एक अन्य प्रसिद्ध टिपस्टर अभिषेक यादव का दावा है कि POCO F7 सीरीज में POCO F7 Pro और POCO F7 Ultra शामिल होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इनमें से एक फोन भारत में ग्लोबल मॉडल के साथ ही लॉन्च हो सकता है।
  • गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले, POCO इंडिया के प्रमुख हिमांशु टंडन ने X (पहले Twitter) पर यूजर्स से पूछा था कि कंपनी को POCO F7 Pro लाना चाहिए या POCO F7 Ultra। यह पहले आई उस अफवाह के खिलाफ जाता है, जिसमें कहा गया था कि ये दोनों फोन भारत में इस साल लॉन्च नहीं होंगे।
  • अगर POCO भारत में दोनों डिवाइस लाता है, तो भारतीय फैंस के लिए यह किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं होगा।
  • इसी बीच, BIS वेबसाइट पर POCO F7 का स्टैंडर्ड वैरियंट स्पॉट किया गया है। यह दर्शाता है कि फोन को भारत में लॉन्च करने के लिए सर्टिफिकेशन मिल चुका है और जल्द ही यह बाजार में आ सकता है।

आइए आगे POCO F7 Ultra के हालिया लीक और लिस्टिंग पर नजर डालते हैं :

POCO F7 Ultra की गीकबेंच, NBTC सर्टिफिकेशन

POCO F7 Ultra, Redmi K80 Pro का री-बैज्ड वैरियंट हो सकता है। जो मॉडल नंबर 24122RKC7C के साथ चीन में पहले से ही उपलब्ध है, माना जा रहा है कि POCO F7 Ultra का मॉडल नंबर 24122RKC7G है। इसके अंत में G से पता चलता है कि यह एक ग्लोबल यूनिट है।

  • POCO F7 Ultra ने सिंगल-कोर टेस्ट में 2,323 और मल्टी-कोर टेस्ट में 8,162 हासिल किए हैं। यह स्कोर Redmi K80 Pro के बेंचमार्क स्कोर के काफी करीब है।
  • लिस्टिंग से खुलासा हुआ है कि यह फोन Android 15, Snapdragon 8 Elite SoC और 16GB RAM के साथ आएगा।
  • कुछ दिन पहले हमने इस फोन का Geekbench AI परफॉर्मेंस स्कोर भी देखा था।

यही मॉडल थाईलैंड की एनबीटीसी साइट पर भी दिखाई दिया है, लेकिन इससे कोई स्पेसिफिकेशन का पता नहीं चलता है।

POCO F7 Pro, POCO F7 Ultra ग्लोबल प्राइस (लीक)

  • एक कथित Amazon लिस्टिंग के मुताबिक, POCO F7 Pro की कीमत लगभग 599 यूरो (करीब ₹57,000) और POCO F7 Ultra की कीमत 749 यूरो (करीब ₹71,000) बताई गई है।
  • ये कीमत इनके पिछले मॉडल्स से काफी ज्यादा हैं, इसलिए यह संभव है कि ये सिर्फ प्लेसहोल्डर लिस्टिंग्स हों। संदर्भ के लिए, POCO F6 Pro की शुरुआती कीमत 449 यूरो (करीब ₹43,000) थी।

हमें जैसे ही फोंस से जुड़ी और जानकारी मिलेगी। हम आपको नए पोस्ट के साथ अपडेट देंगे।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here