
POCO ग्लोबल मार्केट में POCO F7 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है इसमें आने वाले POCO F7 Pro और POCO F7 Ultra की लॉन्च डेट आज ही कंफर्म हुई है। यह मोबाइल्स आने वाले 27 मार्च को ग्लोबल मार्किट में एंट्री लेंगे। हालांकि इनके बारे में काफी कुछ लीक में और ब्रांड द्वारा शेयर किया गया है, लेकिन लॉन्च से कुछ दिन पहले इनका अनबॉक्सिंग वीडियो YouTube पर लाइव हो गया है। जिसमें डिजाइन और प्रमुख स्पेसिफिकेशंस देखे जा सकते हैं।
POCO F7 Pro, F7 Ultra डिजाइन और फीचर्स (अनबॉक्सिंग वीडियो)
- YouTube पर लाइव हुए अनबॉक्सिंग वीडियो में सामने आया है कि POCO F7 Pro और POCO F7 Ultra में रियर पर डुअल और ट्रिपल कैमरा होंगे। जो एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल के अंदर स्थित होंगे। फोंस में एलईडी फ्लैश को रखने के लिए साइड में एक स्लिट कटआउट भी मौजूद होगा।
- TechTablets द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो से पता चलता है कि प्रो में 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज होगी। वहीं, अल्ट्रा वैरियंट में 16GB तक रैम और 256GB स्टोरेज मिलता।
- बॉक्स में एक एडाप्टर, USB टाइप C केबल, प्रोटेक्टिव केस, क्विक स्टार्ट गाइड, सिम इजेक्टर टूल, सुरक्षा जानकारी और वारंटी कार्ड शामिल होंगे।
POCO F7 Pro ब्लैक और सिल्वर कलर में लॉन्च होगा। वहीं, अल्ट्रा येलो और ब्लैक शेड में उपलब्ध होगा। जबकि दोनों ही फोन अन्य कलर्स में भी उपलब्ध होने की उम्मीद है। दोनों ही स्मार्टफोन में डुअल-टोन फिनिश और एंटीना मार्किंग मौजूद होगी। पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर स्मार्टफोन के राइट साइड की ओर मौजूद होंगे।
F7 Pro और F7 Ultra दोनों के ग्लोबल मॉडल में कोई IR ब्लास्टर नहीं दिखाई देता है। सिम कार्ड ट्रे, USB टाइप C पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और माइक्रोफोन नीचे की तरफ देखी गई है। इसके अलावा बॉक्स में मौजूद जानकारी से सामने आया है कि F7 Pro 90W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। जबकि F7 Ultra में 120W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट होगा।
POCO F7 Pro के स्पेसिफिकेशंस (लीक)
डिस्प्ले: पोको एफ7 प्रो स्मार्टफोन को 3200 x 1440 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। इसपर 120Hz रिफ्रेश रेट और 526पीपीआई सपोर्ट हो सकता है।
प्रोसेसर: POCO F7 Pro को क्वालकॉम के Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ लाया जा सकता है। इसमें एंड्रॉयड 15 के साथ HyperOS 2 मिलने की बात सामने आई है।
मेमोरी: पोको एफ7 प्रो को ग्लोबल मार्केट में 12GB RAM पर लॉन्च किया जा सकता है जिसके साथ 256जीबी व 512जीबी स्टोरेज मिल सकता है।
कैमरा: फोटोग्राफी के लिए इसके डुअल रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल मेन ओआईएस सेंसर तथा 8 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस मिल सकता है। वहीं, फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर हो सकता है।
बैटरी: POCO F7 Pro में पावर बैकअप के लिए 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलने की उम्मीद है।
POCO F7 Ultra के स्पेसिफिकेशंस (लीक)
- डिस्प्ले: POCO F7 Ultra में भी 3200 x 1440 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली 6.67-इंच की AMOLED स्क्रीन दी जा सकती है। इस पर 120हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 526पीपीआई सपोर्ट हो सकता है।
- प्रोसेसर: प्रोसेसिंग के लिए POCO F7 Ultra को पावरफुल Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ उतारा जा सकता है।
- मेमोरी: लीक के अनुसार पोको एफ7 अल्ट्रा 16GB तक RAM के साथ लॉन्च किया जा सकता है। जिसके साथ 512GB तक स्टोरेज उपयोग किया जा सकता है।
- कैमरा: फोटोग्राफी के लिए इस मोबाइल में ट्रिपल रियर कैमरा दिए जा सकता है। जिसमें 50 मेगापिक्सल मेन OIS सेंसर + 50 मेगापिक्सल telephoto लेंस + 32 मेगापिक्सल ultra-wide लेंस मिलने की उम्मीद है। वहीं, फ्रंट पैनल पर 32MP Selfie कैमरा हो सकता है।
- बैटरी: पावर बैकअप के लिए POCO F7 Ultra में 5,300mAh बैटरी दी जा सकती है। इसे चार्ज करने के लिए 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।









