27 मार्च को पेश होगी POCO F7 Series, आएंगे बड़ी बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर वाले फोन

Join Us icon

लंबे समय से टेक जगत की सुर्खियां बटोर रही पोको एफ7 सीरीज अब जल्द ही बाजार में दस्तक देने वाली है। कंपनी की ओर से सीरीज लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया गया है। ब्रांड द्वारा अनाउंस कर दिया गया है कि 27 मार्च को POCO F7 Series ग्लोबली लॉन्च हो जाएगी। सीरीज लॉन्च डिटेल के साथ ही इसमें शामिल मोबाइल फोंस की लीक डिटेल्स भी आप आगे पढ़ सकते हैं।

POCO F7 Series लॉन्च डिटेल

पोको एफ7 सीरीज 27 मार्च को पेश होगी। इस दिन कंपनी सिंगापुर में एक बड़े ईवेंट का आयोजन करेगी जिसके मंच से नए पोको मोबाइल टेक मंच पर दस्तक देंगे। फिलहाल सीरीज में शामिल फोंस के नाम तो सामने नहीं आए हैं लेकिन लीक की मानें तो ये POCO F7, F7 Pro और F7 Ultra होंगे।

पोको एफ7 सीरीज लॉन्च ईवेंट 16:00 (GMT) पर शुरू होगा। यह वक्त भारतीय समयानुसार रात के 9 बजकर 30 मिनट का होगा। पोको ग्लोबल वेबसाइट तथा ब्रांड के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस फोन लॉन्च को लाइव देखा जा सकेगा। उम्मीद कर सकते हैं कि ग्लोबल लॉन्च के बाद अगले महीने अप्रैल में ये मोबाइल इंडिया में भी अनाउंस हो सकते हैं।

POCO F7 Pro स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

डिस्प्ले: पोको एफ7 प्रो स्मार्टफोन को 3200 x 1440 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। इसपर 120Hz रिफ्रेश रेट और 526पीपीआई सपोर्ट मिल सकता है।

प्रोसेसर : लीक की मानें तो POCO F7 Pro को क्वालकॉम के Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है। इसमें एंड्रॉयड 15 के साथ HyperOS 2 मिलने की चर्चा है।

मेमोरी : पोको एफ7 प्रो को ग्लोबल मार्केट में 12GB RAM पर लॉन्च किया जा सकता है जिसके साथ 256जीबी व 512जीबी स्टोरेज मिल सकती है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए इसके डुअल रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल मेन ओआईएस सेंसर तथा 8 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस मिल सकता है। वहीं फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया जा सकता है।

बैटरी : POCO F7 Pro में पावर बैकअप के लिए तगड़ी 6,000mAh बैटरी दी जा सकती है जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलने की उम्मीद है।

POCO F7 Ultra स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

डिस्प्ले: पोको एफ7 अल्ट्रा में भी 3200 x 1440 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67-इंच की AMOLED सकती है। लीक की मानें तो इस फोन स्क्रीन पर भी 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 526पीपीआई सपोर्ट मिलेगा।

प्रोसेसर : प्रोसेसिंग के लिए POCO F7 Ultra को पावरफुल Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। यह क्वालकॉम का सबसे ताकतवर मोबाइल चिपसेट है।

मेमोरी : लीक की मानें तो पोको एफ7 अल्ट्रा 16GB RAM पर लॉन्च होगा जिसके साथ 512GB स्टोरेज मिलेगी। वहीं छोटे वेरिएंट को 12जीबी रैम व 256जीबी स्टोरेज के साथ लाया जा सकता है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए इस मोबाइल में ट्रिपल रियर कैमरा दिए जा सकता है। लीक के अनुसार इसमें 50 मेगापिक्सल मेन OIS सेंसर + 50 मेगापिक्सल telephoto लेंस + 32 मेगापिक्सल ultra-wide लेंस मिलेगा। वहीं फ्रंट पैनल पर 32MP Selfie कैमरा दिया जा सकता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए POCO F7 Ultra में 5,300mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है। लीक में सामने आया है कि यह मोबाइल 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा।

Best Competitors

POCO F6 Rs. 25,499
89%
POCO X7 Pro Rs. 25,199
91%
POCO X6 Pro Rs. 19,997
88%
realme GT 6T Rs. 24,912
90%
See All Competitors
POCO F6 Pro Price, Launch Date
Expected Price: N/A
Release Date: (Expected)
Variant: 12 GB RAM
Phone Status: Upcoming Phone

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here