
पिछले कुछ दिनों से एक ही फोन से हिट हो चुके Xiaomi के सब-ब्रांड Pocophone को लेकर कई खबरें सामने आ रही है। चर्चा है कि 2018 में लॉन्च हुए Poco F1 के बाद अब कंपनी सीरीज़ के दूसरे स्मार्टफोन पर काम कर रही है जिसे Poco F2 नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा। पिछले हफ्ते ही Poco F2 का एक ट्रेडमार्क एप्लीकेशन डाक्यूमेंट इंटरनेट पर शेयर हुआ था, जिसने इन कयासों को और भी मजबूत कर दिया था कि Poco F2 को लेकर कंपनी जल्द ही कोई घोषणा कर सकती है। लेकिन अब Xiaomi फैन्स और Pocophone लवर्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है जिसमें ब्रांड के एक नए फोन POCO X2 का खुलासा हुआ है।
POCO X2 को चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है। यह लिस्टिंग 14 जनवरी की है जहां फोन का नाम Xiaomi POCO X2 लिखा गया है। इस लिस्टिंग के पोकोफोन लीक्स को एक नई दिशा दी है जिसके बाद माना जा रहा है कि कंपनी POCO F2 स्मार्टफोन के साथ POCO X2 स्मार्टफोन भी ला सकती है। हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी चर्चा है कि POCO X2 POCO F2 का ही दूसरा नाम हो सकता है।
POCO X2
पोको एक्स2 की बात करें तो गीकबेंच पर इस फोन के नाम के साथ ही कई अन्य स्पेसिफिकेशन्स का भी जिक्र किया गया है। लिस्टिंग में इस फोन को एंडरॉयड के सबसे नए ओएस एंडरॉयड 10 से लैस बताया गया है। वहीं फोन में 1.80गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर दिए जाने की बात गीकबेंच पर सामने आई है। बेंचमार्किंग साइट पर POCO X2 में चिपसेट की जगह पर ‘phoenixin’ लिखा गया है। यह चिपसेट किस मॉडल नंबर वाला है यह अभी सामने नहीं आ पाया है।
POCO X2 को गीकबेंच पर 8 जीबी की रैम मैमोरी से लैस बताया गया है। बेंचमार्किंग स्कोर की बात करें तो पोको एक्स2 को गीकबेंच पर सिंगल-कोर में जहां 547 प्वाइंट्स मिले हैं वहीं मल्टी-कोर में इस फोन को 1767 स्कोर प्राप्त हुआ है। गीकबेंच के अलावा POCO X2 की अन्य कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। ऐसे में फोन की स्पेसिफिकेशन्स और इसके लॉन्च को लेकर अभी कुछ भी कहना थोड़ा मुश्किल है।
POCO F2
पोको एफ2 की बात करें तो एक टिपस्टर ने अपने ट्वीट में Poco F2 के ट्रेडमार्क एप्लीकेशन डाक्यूमेंट को शेयर किया है। यह ट्रेडमार्क एप्लीकेशन Xiaomi द्वारा भरा गया है जिसमें साफ तौर पर Poco F2 लिखा गया है। शेयर किए गए डाक्यूमेंट्स में एक फाइल जहां अंग्रेजी में है तो दूसरी फाइल चीनी भाषा में है। ट्रेडमार्क में हालांकि पोको एफ2 के लॉन्च डेट या इसकी स्पेसिफिकेशन्स की कोई खास जानकारी नहीं मिली है लेकिन इस डाक्यूमेंट के सामने आने से यह जरूर साफ हो गया है कि Xiaomi Pocophone द्वारा Poco F2 को अवश्य लॉन्च किया जाएगा और आने वाले कुछ ही हफ्तों में इस स्मार्टफोन की आधिकारिक जानकारी भी कंपनी द्वारा टीज़ की जा सकती है।
पोकोफोन ग्लोबल हेड Alvin Tse के एक ट्वीट की बात करें तो एलविन ने एक शख्स के ट्वीटर पर रिप्लाई करते हुए Poco F2 के बारे में पोस्ट की थी। ट्वीटर यूजर ने पोको ब्रांड से Poco F1 के सक्सेसर यानि आने वाले वर्ज़न के बारे में पूछा था, जिसके जवाब में एलविन ने लिखा कि, “You will hear more from POCO in 2020.” यानि आप साल 2020 में POCO के बारे में काफी कुछ सुनेंगे। बता दें कि एलविन कुछ ही देर बाद अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया था। लेकिन इस ट्वीट के बाद यह माना जाने लगा था कि Poco F2 नाम के नया फोन शाओमी द्वारा लॉन्च किया जा सकता है। बहरहाल POCO के किसी भी आगामी फोन को लेकर अभी पुख्ता तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।




















