POCO X2 आया सामने, 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज और एंडरॉयड 10 का खुलासा

Join Us icon

POCO आधिकारिक तौर पर बता चुकी है कि कंपनी अब Xiaomi के सब-ब्रांड के रूप में काम नहीं करेगी बल्कि अलग से इंडिपेंडेंट ब्रांड बन कर नई शुरूआत करेगी। चर्चा है कि आने वाले दिनों में पोको अपना पहला स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतार सकती है। पोको द्वारा इंडिया में लॉन्च किए जाने स्मार्टफोंस का नाम POCO F2, POCO F2 Lite या POCO X2 हो सकता है जिनकी जानकारी विभिन्न लीक्स में सामने आ रही है। कुछ दिनों पहले ही POCO F2 Lite नाम से एक स्मार्टफोन की रियल लाईव ईमेज इंटरनेट पर वायरल हुई थी, वहीं अब एक और पोको फोन की वास्तविक फोटो लीक हुई है तथा इस फोन का नाम POCO X2 बताया जा रहा है।

POCO X2 की ये रियल लाईव ईमेज एक विदेशी पोलिस वेबसाइट द्वारा पब्लिश की गई है। इन फोटोज़ में फोन का फ्रंट पैनल दिखाया गया है जिसमें सेटिंग मेन्यू खुला हुआ है। इन फोटोज़ के सामने आने से न सिर्फ कथित पोको एक्स2 की लुक और इसके डिजाईन का अंदाजा लगा है बल्कि साथ ही इस फोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आई है। इस वेबसाइट ने फोन की फोटोज़ के साथ ही फोन फंक्शन्स की स्क्रीन रिकॉर्डिंग भी है जिसमें सेटिंग मेन्यू को खुलते और स्क्रॉल करते दिखाया गया है। फोन की यह वीडियो 22 जनवरी की शाम 7 बजकर 10 मिनट पर शूट की गई है।

POCO X2

सबसे पहले फोन के डिजाईन की बात करें तो सामने आई वीडियो और फोटो में फोन को बेजल लेस डिसप्ले पर बना दिखाया गया है जिसमें उपरी दाएं कोने पर डुअल पंच होल नज़र आ रहा है। फोन के ऐज़ेज कर्व्ड है। गौरतलब है कि ऐसा ही डिजाईन हाल ही में Xiaomi द्वारा लॉन्च किए गए Redmi K30 स्मार्टफोन में देखा गया है। वहीं शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में POCOPHONE और POCO X2 लिखे साफ नज़र आ रहे हैं। फोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो पोको एक्स2 को एंडरॉयड 10 से लैस दिखाया गया है तथा फोन में मीयूआई 11 वर्ज़न भी मौजूद है।

पोको एक्स2 को इस लीक्ड वीडियो में 8 जीबी रैम मैमोरी से लैस बताया गया है वहीं स्क्रीनशॉट में फोन में 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दिखाई गई है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए POCO X2 में 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर दिए जाने की बात इस लीक में सामने आई है। विदेशी वेबसाइट ने फोन की स्क्रीन रिकॉर्डिंग शेयर करने के साथ ही अंदेशा भी जताया है कि पोको एक्स2 Redmi K30 के ही दूसरे वर्ज़न के रूप में लॉन्च हो सकता है। बहरहाल 91मोबाइल्स अभी सामने आई स्क्रीन रिकॉर्डिंग में POCO X2 होने की पुष्टि नहीं करता है।

बेंचमार्क लिस्टिंग

पोको एक्स2 की बात करें तो गीकबेंच पर इस फोन के नाम के साथ ही कई अन्य स्पेसिफिकेशन्स का भी जिक्र किया गया है। लिस्टिंग में इस फोन को एंडरॉयड के सबसे नए ओएस एंडरॉयड 10 से लैस बताया गया है। वहीं फोन में 1.80गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर दिए जाने की बात गीकबेंच पर सामने आई है। बेंचमार्किंग साइट पर POCO X2 में चिपसेट की जगह पर ‘phoenixin’ लिखा गया है। यह चिपसेट किस मॉडल नंबर वाला है यह अभी सामने नहीं आ पाया है। POCO X2 को गीकबेंच पर 8 जीबी की रैम मैमोरी से लैस बताया गया है। बेंचमार्किंग स्कोर की बात करें तो पोको एक्स2 को गीकबेंच पर सिंगल-कोर में जहां 547 प्वाइंट्स मिले हैं वहीं मल्टी-कोर में इस फोन को 1767 स्कोर प्राप्त हुआ है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here