पोको ने फिर दिखाया दम, लॉन्च किया 5,160mAh बैटरी और 8GB रैम वाला POCO X3 Pro

Join Us icon
poco-x3-pro-launched-specs-price-india-sale-offer

Poco X3 Pro स्मार्टफोन को आज भारतीय बाजार में में ऑफिशियल तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। बता दें कि कंपनी ने पिछले हफ्ते Poco X3 Pro और Poco F3 स्मार्टफोन को ग्लोबल टेक मंच पर पेश किया था। वहीं, इंडिया में आए पोको एक्स3 प्रो और ग्लोबल मंच पर आए फोन की फीचर्स लगभग एक जैसे ही हैं। पोको एक्स3 के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गए पोको एक्स3 प्रो की टक्कर इंडिया में Realme 8 सीरीज से होगी, जिसे कुछ समय पहले ही लॉन्च किया गया था। आइए आगे आपको Poco X3 Pro के दाम व फीचर्स की जानकारी देते हैं।

Poco X3 डिजाइन और डिसप्ले

POCO X3 Pro के फ्रंट में पंच होल बीचों-बीच दिया गया है, जिसे कंपनी ने डॉट नॉच का नाम दिया है। स्क्रीन के तीनो किनारे बेजल लेस हैं। वहीं, बॉटम पर हल्का सा चिन पार्ट देखने को मिलेगा। वहीं, इस फोन को कोर्निंग गोरिल्ला 6 से प्रोटेक्टेड 6.67 इंच एफएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट सपोर्ट करती है।

poco-x3-pro-launched-specs-price-india-sale-offer

कैमरे की पावर

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर पर क्वॉड कैमरा सेटअप मौजूद है। इस सेटअप में एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.79 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स582 प्राइमरी सेंसर है। इसके अलावा फोन में एफ/1.22 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का ही मैक्रो सेंसर है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसे भी पढ़ें: POCO F3 5G हुआ लॉन्च, इसमें है 8GB रैम, 20MP सेल्फी कैमरा और 4,520mAh की बैटरी

poco-x3-pro-launched-specs-price-india-sale-offer

प्रोसेसर का दम

POCO X3 Pro 2.9गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 7नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बने क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 860 चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 640 जीपीयू मौजूद है। यह फोन LPDDR4x रैम और UFC 3.1 स्टोरेज सपोर्ट करता है। वहीं, डिवाइस एंडरॉयड 11 ओएस आधारित मीयूआई 11 पर लॉन्च किया गया है।

poco-x3-pro-launch-date

पावरफुल बैटरी

पावर बैकअप के लिए इस फोन में दमदार बैटरी भी दी गई है। POCO X3 Pro स्मार्टफोन 5,160एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आती है। कंपनी के दावा है कि पोको एक्स3 प्रो की बैटरी एक बार के चार्ज में 11 घंटे की गेमिंग और 18 घंटे का वीडियो प्लेबैक देने में सक्षम है। इसे भी पढ़ें: Xiaomi ने किया कमाल, लॉन्च कर दिया सबसे पतला 5G फोन Xiaomi Mi 11 Lite, कीमत भी है कम

poco-x3-pro-new

कीमत

भारत में POCO X3 Pro के 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपए और 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 20,999 रुपए है। यह Steel Blue, Graphite Black और Golden Bronze कलर में आता है। भारत में POCO X3 Pro की पहली बिक्री 6 अप्रैल को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट के माध्यम से होगी। बैंक ऑफ़र में ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और EMI लेनदेन पर 1,000 रुपये तक की छूट शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here