कपड़ों की अच्छी धुलाई करेगी ये पोर्टेबल Washing Machine, साइज टिफिन जितना!

Join Us icon

टेक्नोलॉजी के इस युग में भी कपड़े धोना काफी मेहनत भरा और थकाने वाला काम होता है। हालांकि, लगभग सभी शहर और कस्बों के घरों में वॉशिंग मशीन की मदद से ही कपड़ों की धुलाई की जाती है। लेकिन, अक्सर एक या दो जोड़ी कपड़ों के लिए Washing Machine का इस्तेमाल कम ही लोग करते हैं। लेकिन, आज हम आपको एक ऐसी Machine के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में जानकार आप खुश हो जाएंगे। इन मशीन (Portable Washing Machine) की खासियत है कि यह साइज में काफी छोटी और कम कपड़ों को धोने के लिए शानदार रहती हैं। अगर आप भी ऐसे ही किसी यूनिक गैजेट की तलाश में हैं तो आज आपकी तलाश खत्म होने वाली है।

छोटा पैकेट बड़ा धमाका

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जैसे ही आप Mini Portable Washing Machine या Mini Washing Machine लिख कर सर्च करेंगे तो आपके सामने ढेरों ऑप्शन आ जाएंगे। इनमें से आप किसी को उसकी रेटिंग्स व यूजर रिव्यू के आधार पर खरीद सकते हैं। साथ ही आप अपनी जरूरत के हिसाब से इस मशीन को ऑफाइन किसी दुकान से भी खरीद सकते हैं। इन मशीन में कुछ तो इतनी यूनिक हैं कि उनका इस्तेमाल करके आप फोल्ड करके अलमारी में रख सकते हैं और फोल्ड होने के बाद ये बिल्कुल एक टिफिन बॉक्स की तरह दिखाई देती हैं। इसे भी पढ़ें: तपती गर्मी में भी आपकी कार को मनाली बना देगा ये डिवाइस, कीमत 500 रुपये से भी कम
small-washing-machine

कम कपड़े धोने के लिए शानदार

Portable Foldable Washing Machine एक छोटी-सी वॉशिंग मशीन ही होती है, जिसमें एक बार में आप लगभग दस कपड़े धो सकते हैं। सभी छोटी वॉशिंग मशीन में कपड़ें धोने की अधिकतम टाइमिंग अलग-अलग होती है। लेकिन, लगभग 15 मिनट में यह कपड़ों को साफ कर देती हैं।

कहीं भी हो जाती है फिट

यह कम जगह में आसानी से एडजस्ट हो जाती हैं और बिजली की भी कम खपत करती हैं। वहीं, इसे आप रोजाना कपड़े धोने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप एक स्टूडेंट हैं या फिर सिंगल रहते हैं तो भी ये वॉशिंग मशीन आपके लिए सूटेबल होंगी। इसे भी पढ़ें: लाइट कटने के बाद भी घर में नहीं होगा अंधेरा, ये LED बल्ब देंगे बिना इनवर्टर के घंटों रोशनी

washing-machine-1

छोटी वाशिंग मशीन की कीमत

इन पोर्टेबल वॉशिंग मशीन को ऑनलाइन साइट पर लगभग 5,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि यह Washing Machine काफी किफायती हैं और 1 से 2 लोगों की कपड़े धोने के लिए भी अच्छी हैं। लेकिन, अगर आपकी फैमली बड़ी है तो शायद यह आपके काम नहीं आएंगी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here