Smartphone के साथ जुड़ जाता है ये नया पॉकेट-साइज स्पीकर, स्टैंड का भी करेगा काम

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/03/portronics-nadya-bluetooth-speaker-launched-india-price-features.jpg
Highlights

Portronics ने एक नया Bluetooth स्पीकर लॉन्च किया है, जिसमें दिलचस्प फीचर्स दिए गए हैं। Portronics Nadya Bluetooth स्पीकर में एक बिल्ट-इन मैग्नेटिक रिंग दी गई है, जो आपके फोन या किसी भी मैग्नेटिक सतह वाले डिवाइस के पीछे अटैच हो सकती है। यही नहीं, यह RGB LED लाइट्स के साथ आता है। आप इस पोस्ट में Portronics स्पीकर से जुड़ी बाकी सभी जरूरी जानकारी देख सकते हैं।

Portronics Nadya speaker की कीमत और उपलब्धता

Portronics Nadya की खासियत इसकी मैग्नेटिक फ़ंक्शनलिटी है, जो इसे फ्रिज जैसे अन्य उपकरणों पर भी इस्तेमाल करने योग्य बनाती है। Portronics का कहना है कि इस स्पीकर में मजबूत रिंग-शेप मैग्नेट लगा है, जिससे यह वर्टिकल सतहों पर भी आसानी से टिक सकता है। कंपनी इसे कार के डैशबोर्ड, बाइक पर माउंटिंग और अन्य उपयोगों के लिए उपयुक्त बताती है।

इसे MagSafe-सपोर्टेड iPhone के पीछे रखकर किकस्टैंड के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। Android स्मार्टफोंस के लिए इसमें मेटल रिंग दी गई है, जिसे कवर के पीछे लगाया जा सकता है।

Portronics Nadya के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस