- प्राइम वीडियो का जल्द ही अमेजन टीवी का नाम दिया जा सकता है।
- कथित तौर पर नाम बदलने के लिए कंपनी ने सर्वे शुरु कर दिया है।
- कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर कोई घोषणा नहीं की है।
ई-कॉमर्स साइट अमेजन की ओटीटी सर्विस प्राइम वीडियो का नाम जल्द ही बदला जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो अमेजन फिलाहाल नाम बदलने के लिए एक सर्वे कर रही है। वहीं, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का नया नाम अमेजन टीवी हो सकता है। इसके अलावा बताया जा रहा है कि सर्वे में Amazon Stream, Amazon+, Amazon Streaming और Amazon Premiere का नाम दिया जा रहा है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
Onlytech रिपोर्ट के अनुसार सर्वे की इमेज में अमेजन ओरिजनल सीरीज, द रिंग्स ऑफ पॉवर की आर्टवर्क दिखाई गई है। इसके अलावा इसमें ऐसे कंटेंट को दिखाया गया है जो इस समय भारत में प्राइम वीडियो पर उपलब्ध नहीं हैं, जैसे अवतार: द वे ऑफ वॉटर आदि। ऐसा माना जा रहा है कि यह जल्द ही भारतीय स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे।
हालांकि, कंपनी ने अभी इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, रिपोर्ट के अनुसार यह संभव है कि अमेजन द्वारा “फ्री ऐप” शब्द का उपयोग किया जा सकता है। इसका मतलब यह हो सकता है कि कुछ कंटेंट को विज्ञापनों के साथ मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा, जबकि एक प्राइम सब्सक्रिप्शन अमेजन ओरिजनल, प्रीमियम कंटेंट और प्राइम चैनलों तक के लिए लाया जा सकता है।
अमेजन प्राइम वीडियो क्या है?
अगर आप नहीं जानते हैं कि अमेजन प्राइम वीडियो क्या है तो आपको बता दें कि यह एक स्ट्रीमिंग सर्विस प्लेटफॉर्म है। इस प्लेटफॉर्म पर सब्सक्रिप्शन के माध्मय से ओरिजनल कंटेंट को देखा जा सकता है। इसमें शानदार टीवी शो, फिल्में, वेब सीरीज और बहुत कुछ स्ट्रीम किया जा सकता है।