
पॉपुलर बैटल रोयाल गेम PUBG Mobile के लिए कुछ दिनों पहले ही लेटेस्ट 2.4 अपडेट रोलआउट किया गया है। नए अपडेट के साथ कंपनी ने ब्रूस ली के साथ कोलेब्रेशन किया है। यह कोलेब्रेशन लिमिटेड टाइम के लिए है, जिसमें यूजर्स को मार्शल आर्ट थीम इवेंट के साथ नए स्किन और आउटफिट इंजॉय करने को मिलेगा। ब्रूस ली स्किन और मार्शल आर्ट इवेंट पबजी मोबाइल में 10 जनवरी 2023 से लाइव हो चुके हैं। PUBG Mobile और Bruce Lee कोलेब्रेशन को टीज करते हुए कंपनी ने एक ट्रेलर वीडियो भी शेयर किया है।
इस ट्रेलर की शुरुआत में एक कैरेक्टर ब्रूस ली की आइकॉनिक पीले रंग का सूट पहने दिखाई दे रहा है, जो पानी में लेटा हुआ है। इसी बीच बैकग्राउंड में ‘वेक-अप’ की आवाज़ आती है। वह खड़ा होता है और ख़ुद को एक अनजान जगह पर खड़ा पाता है और वह सदमे से बाहर निकलने की कोशिश करता है। तभी उसे याद आता है कि उसका मोटरसाइकिल क्रैश हो जाती है और वह पानी में गिर जाता है। यह भी पढ़ें : PUBG Mobile की तरह क्या BGMI को भी मिलने जा रहा नया अपडेट
The fighting spirit trailer【Take Them All】has been ? unleashed!
Join @brucelee and gear up for battle. Also, the #PUBGMxBRUCELEE Collection is now available?.
? https://t.co/FHZpLP6nMs #PUBGMOBILE #BRUCELEE
— PUBG MOBILE (@PUBGMOBILE) January 10, 2023
पबजी मोबाइल में ब्रूस ली थीम
इसके बाद यह कैरेक्टर ख़ुद को एक मार्शल आर्ट अखाड़े में पाता है, जहां उसका मुक़ाबला ब्रूस ली के साथ होता है। ऐसा लगता है कि ब्रूस ली उस कैरेक्टर से लड़ रहे हैं और उसी समय उसे मोटिवेट भी कर रहे हैं। फिर ब्रूस ली उसे एक ज़ोरदार मुक्का मारते हैं। इस मुक्के के साथ वह कैरेक्टर आपने दुश्मनों का सामना करने के लिए तैयार हो जाता है, जिससे वह अभी तक डर रहा था। यह ट्रेलर ब्रूस ली के साथ के इमेज के साथ ख़त्म होता है, जिसमें वे हाथ में पैन पकड़े नज़र आते हैं। यह भी पढ़ें : PUBG Mobile के इंडियन वर्जन Battlegrounds Mobile India का लेटेस्ट वर्जन करें डाउनलोड, यहां देखें डिटेल्स
पांडा कॉस्टयूम
Choose your…PANDA! ?
New Panda companions are here to join you on the Battlegrounds!
? https://t.co/GLbIkOGH6m #PUBGMOBILE #PUBGMCOMPANIONS pic.twitter.com/fWdgFqkPPZ
— PUBG MOBILE (@PUBGMOBILE) January 10, 2023
लेटेस्ट अपडेट के साथ PUBG Mobile ने पांडा बड्डीज को भी इंट्रोड्यूस किया है। ये तीन वेरिएंट में आते हैं, जिसमें एक बिना कपड़ों के, दूसरा स्ट्रॉ हैट (पुआल हैट) के साथ और तीसरा ब्रूस लीक के कॉस्ट्यूम के साथ है। इसके साथ ही पांडा बड्डीज प्लेयर्स के साथ बैटल ग्राउंड में दिखाई देंगे।