
विश्व की प्रमुख चिपसेट निर्माता कंपनी क्वालकॉम ने आज स्नैपड्रैगन टेक डे इवेंट पर सिंगापुर में नए मोबाइल प्लेटफॉर्म स्नैपड्रैगन 630 और स्नैपड्रैगन 660 का प्रदर्शन कर दिया है। गौरतबल है कि कंपनी ने इन्हें चिपसेट न कह कर मोबाइल प्लेटफॉर्म कहा है और दावा किया है कि यह पुराने चिपसेट स्नैपड्रैगन 625 और स्नैपड्रैगन 653 से कहीं ज्यादा ताकतवर और स्मार्ट है।
जहां तक स्नैपड्रैगन 630 और स्नैपड्रैगन 660 प्लेटफॉर्म को 14एनएएम फिनएफईटी प्रोसेस तकनीक पर तैयार किया गया है। दोनों चिपसेट 4के वीडियो रिकॉर्ड करने और उसे प्ले करने में सक्षम हैं। इतना ही नहीं दोनों चिपसेट 8जीबी तक के रैम मैमोरी सपोर्ट करने में सक्षम हैं और इनमें वॉल्कन एपीआई सपोर्ट है। वहीं स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट में क्यूएचडी (2के) रेजल्यूशन सपोर्ट है जबकि स्नैपड्रैगन 630 में फुल एचडी (1080) रेजल्यूशन सपोर्ट ही है।
कंपनी का दावा है कि स्नैपड्रैगन 600 सीरीज पहले की अपेक्षा गेमिंग और फोटोग्राफी में अब ज्यादा अडवांस और ताकतवर हो गए हैं। वहीं नया प्लेटफॉर्म न बैटरी सिर्फ खपत को कम करने में सक्षम है बल्कि इसमें आपको बेहतर एलटीई डाटा स्पीड भी मिलेगा। जहां तक फोटोग्राफी की बात है तो स्नैपड्रैगन 630 और स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट अब दोहरा कैमरा सपोर्ट करने में सक्षम है।
अब असूस ला रहा है डुअल कैमरे वाला फोन, जानकारी हुई लीक
इसके अलावा कंपनी का कहना है कि यह पहली बार है तो स्नैपड्रैगन 600 सीरीज के प्लेटफॉर्म में कोरयो सीपीयू एक्स12 मोडम और मशीन लर्निंग एलगोरिदम का उपयोग किया गया है। आशा है कि इस अगले माह जून के शुरुआत में स्नैपड्रैगन 660 को किसी डिवाइस में लॉन्च किया जा सकता हैं वहीं जून के अंत तक 630 चिपसेट आपको देखने के लिए मिल सकता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो स्नैपड्रैगन 630 और स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट 600एमबीपीएस तक की गति से डाटा डाउनलोड करने में सक्षम है।
गौरतलब है कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 600 चिपसेट का उपयोग मध्य रेंज के फोन में किया जाता है। ऐसे में आशा की जा सकती है कि अब कम रेंज के फोन में आपको 8जीबी तक की रैम देखने को मिलेगी। वहीं दोहरा कैमरा फोन भी अब ट्रेंड में होगा।









