ये फिल्में Rajkumar Rao को बनाती हैं बॉलीवुड का ‘राजकुमार’, अभी बना लें इन फिल्मों को देखने का प्लान

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2022/02/Rajkumar-rao-best-movie-on-ott-.jpg

Rajkumar Rao इस समय बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं। बॉलीवुड में किसी खानदान के न होते हुए भी पूरे इंडिया को इन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर फैन बना डाला है। इतना ही नहीं अपने दमदार अभिनय के दम पर अब तक कई पुरस्‍कार भी अपने नाम कर चुके हैं, जिनमें से राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार और फिल्‍म फेयर पुरस्‍कार भी शामिल हैं। राव की अब तक बॉलिवुड में कई शानदार फिल्‍में आ चुकी हैं लेकिन, हम आपको आज इस आर्टिकल में राजकुमार राव की कुछ ऐसी बेहतरीन फिल्मों की जानकारी देने वाले हैं जो इस समय OTT पर देखने के लिए मौजूद हैं। अगर आप राजकुमार राव के फैन हैं या फिर एक शानदार फिल्म देखना चाहते हैं आपको यह फिल्में जरूर देखना चाहिये…

TRAPPED


राजकुमार राव शुरुआत से ही यह साबित करते रहे हैं कि वह कितने बेहतरीन ऐक्टर हैं। 2017 में आई उनकी फिल्म ट्रैप्ड भी शानदार है। इस तरह कि फिल्में अक्सर हॉलीवुड में बनती है। इस फिल्म को आप ZEE5 पर देख सकते हैं। अगर बात करें फिल्म की तो इस पूरी फिल्म को एक घर के अंदर शूट किया गया है। फिल्म में किसी तरह शौर्य का किरदार निभाने वाले राजकुमार राव अपने 35वें फ्लोर पर अपने फ्लैट में लॉक हो जाते हैं और घर से बाहर निकलने का संघर्ष ही इस फिल्म में दिखाया गया है। इसे भी पढ़ें: Amazon Prime Video पर मौजूद 10 पॉपुलर बॉलीवुड मूवी, यहां देखें लिस्ट

Chhalaang


इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है। फिल्म की कहानी मोंटू (राजकुमार राव) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो हरियाणा के एक स्कूल में फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर (पीटीआई) है। वह शांतचित्त, प्रेरणाहीन और अपने रवैये में लापरवाह है और छात्रों को कुछ भी नहीं सिखाता है। हालांकि, कंप्यूटर शिक्षक नीलिमा मेहरा (नुशरत भरूचा) और वरिष्ठ पीटीआई इंदर मोहन सिंह (मोहम्मद जीशान अय्यूब खान) के उनके जीवन में आने के बाद काफी चीजें बदल जाती हैं। हंसल मेहता द्वारा निर्देशित, अमेजन प्राइम वीडियो पर यह लोकप्रिय फिल्म एक कॉमेडी फिल्म है जो न केवल हसाती बल्कि काफी प्रेरणादायक भी है।

Stree

हॉरर-कॉमेडी फिल्म स्त्री को अमेजन प्राइम वीडियो देखा जा सकता है। इस फिल्म में राजकुमार राव के साथ श्रद्धा कपूर भी हैं। अमर कौशिक निर्देशित यह फिल्म 1990 के दशक की कुख्यात नाला बे की किंवदंती पर आधारित है। फिल्म चंदेरी शहर पर आधारित है जहां पुरुष एक सनकी महिला आत्मा के डर में रहते हैं, जो उनका नाम पुकारती है और रात में अकेले होने पर उनका अपहरण कर लेती है। बचने का एक ही उपाय है कि घर के अंदर रहकर अपने घर की दीवारों पर ‘ओ स्त्री कल आना’ लिख दें। हालांकि, दर्जी विक्की (राजकुमार राव) अपने दोस्तों और एक रहस्यमय महिला (श्रद्धा कपूर) की मदद से सच्चाई का पता लगाने का फैसला करता है। इस फिल्म को काफी सराहा गया था। अगर आप इस वीकेंड एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म देखने का प्लान कर रहे हैं तो यह फिल्म बेस्ट है।

Omerta


यह फिल्म पाकिस्तानी मूल के आतंकवादी अहमद उमर सईद शेख की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में राजकुमार अहमद ओमार सईद शेख के किरदार में हैं और फिल्म ओमार के लंदन में शुरुआती दिनों से लेकर 2002 में उसके द्वारा पत्रकार डेनियल पर्ल की बेरहमी से हत्या करने की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म में एक बार फिर राजकुमार राव की शानदार एक्टिंग देखने को मिलती है। यह फिल्म ZEE5 पर स्ट्रीम के लिए मौजूद है। इसे भी पढ़ें: क्राइम और सस्पेंस से भरपूर हैं UP पर बनीं ये धांसू Web Series, एक बार देखना तो बनता है

SHAHID


राजकुमार राव की दूसरी फिल्मों की तरह यह फिल्म भी एक रियल लाफ इंस्पार्ड स्टोरी पर बनी है। फिल्म में राजकुमार एक वकील और मानवाधिकार कार्यकर्त्ता शाहिद आज़मी का रोल निभा रहे हैं और यह फिल्म उन्हीं के जीवन पर आधारित है, जिनकी 2010 में मुम्बई में हत्या कर दी गई थी। इस फिल्म को ZEE5 पर देखा जा सकता है।

NEWTON


यह एक बॉलीवुड कॉमेडी ड्रामा है। लेकिन, राजकुमार राव की अभी तक की मुझे यह सबसे शानदार फिल्म लगी है। फिल्म की कहानी नक्‍सल प्रभावित इलाके में सालों बाद इलेक्‍शन कराने के विषय पर है। फिल्म दिखाया गया है कि कैसे लोकतंत्र सिर्फ बूथ और बटन तक सीमित नहीं है। इसे प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।