
रिलायंस जियो की टेलीकॉम बाजार में एंट्री के बाद से ही सभी कंपनियों में कम कीमत पर अधिक इंटरनेट डाटा देने की होड़ मची हुई है। ग्राहकों को लुभाने के लिए सभी कंपनियां नए नए प्लान पेश कर रही है। इसी कड़ी में रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए रिलायंस कम्यूनिकेशन्स ने भी ‘इंटरनेट धमाका आॅफर’ के रूप में अपना दांव चला है।
‘इंटरनेट धमाका आॅफर’
रिलायंस कम्यूनिकेशन्स का यह आॅफर कंपनी के प्रीपेड ग्राहकों के लिए है।
इस आॅफर के तहत सिर्फ 193 रुपये के रिचार्ज पर हर दिन 1जीबी 4जी इंटरनेट डाटा प्राप्त होगा।
इंटरनेट धमाका आॅफर कंपनी की ओर से 28 दिनों की वेलिडिटी के साथ लॉन्च किया गया है।
जैसा की नाम के ही पता चल रहा है कि रिलायंस की ओर से यह आॅफर सिर्फ इंटरनेट डाटा के लिए ही पेश किया गया है, ऐसे में वॉयस कॉल व मैसेज का शुल्क यूजर्स के पहले से चल रहे प्लान के अनुरूप ही लगेगा।



















