Jio Prepaid से Jio Postpaid में बदलें अपना कनेक्शन, जानें पूरा प्रोसेस

Join Us icon

इंडिया के टेलीकॉम मार्केट पर राज करने वाली कंपनी Reliance Jio इस समय प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के कनेक्शन की सुविधाएं देती है। पोस्टपेड के मुकाबले जियो के प्रीपेड प्लान थोड़े सस्ते पड़ते हैं। लेकिन, प्रीपेड यूजर्स को बार-बार रिचार्ज कराने की झंझट का सामना भी करना पड़ता है। ऐसे में अगर आप जियो प्रीपेड ग्राहक हैं और पोस्टपेड में अपनी जियो सिम बदलना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके काम आने वाला है।

जियो प्रीपेड से जियो पोस्टपेड में कैसे करें स्विच

यह काम ऑनलाइन भी किया जा सकता है, साथ ही जियो स्टोर पर जाकर भी। लेकिन हम आपको आगे यह प्रोसेस बैठे करने का तरीका बताने वाले हैं।

स्टेप 1- सबसे पहले MyJio App पर जाएं।

स्टेप 2- इसके बाद प्रीपेड से पोस्टपेड माइग्रेशन बैनर पर क्लिक करें।

स्टेप 3- बैनर पर क्लिक करने के बाद ‘लेट्स स्टार्ट’ पर क्लिक करें।

स्टेप 4- इसके बाद आपसे बिलिंग के लिए ईमेल आईडी मांगी जाएगी।

स्टेप 5- इसके बाद आपके फोन पर एक OTP आएगा जिसे दर्ज करने को कहा जाएगा।

स्टेप 6- फिर आपको जियो पोस्टपेड के प्लान्स को सिलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा।

स्टेप 7- प्रक्रिया पूरी होने के 3-4 दिन बाद जियो एग्जीक्यूटिव आपके घर आएगा और आपके डॉक्यूमेंट देख आपको पोस्टपेड SIM दे जाएगा जो कि लगभग 24 घंटे में एक्टिव हो जाएगी।

जियो पोस्टपेड के लाभ

  • कोई डॉक्यूमेंट की नहीं पड़ेगी जरूरत।
  • फैमली के साथ शेयर कर पाएंगे डाटा।
  • डेली डाटा लिमिट की नहीं होगी कोई टेंशन
  • प्रायोरिटी पर होगी कॉल बैक।

Jio पोस्टपेड प्लान

Reliance Jio के Postpaid Plus प्लान की बात करें तो यह 299 रुपए से शुरु होते हैं, जिनकी बिलिंग साइकिल एक महीने की होती है। वहीं, यह प्लान 1,499 रुपए तक की कीमत में उपलब्ध हैं। आप अपनी जरूरत के हिसाब से प्लान का चुनाव कर सकते हैं। वहीं, काफी समय से मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली जियो अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान ग्राहक बढ़ाने के इरादे से नए-नए प्लान भी पेश कर रही है।

सवाल-जवाब (FAQ)

जियो में प्रीपेड और पोस्टपेड क्या है?

पोस्टपेड कनेक्शन के लिए, आप पहले सेवा का उपयोग कर सकते हैं और बाद में बिल का भुगतान कर सकते हैं।

जिओ का सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान कौन सा है?

Jio Postpaid Plans की शुरुआत 299 रुपये से होती है। इस प्लान में यूजर्स को 30GB डेटा पूरी वैलिडिटी के लिए मिलता है। यह जियो का सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान है।

क्या जियो पोस्टपेड प्रीपेड से बेहतर है?

पोस्टपेड कनेक्शन का सबसे अच्छा फायदा यह है कि इसमें डेली डाटा लिमिट नहीं होती है। इसलिए यदि आप बिना किसी नो डेली डेटा सर्विस का उपयोग करने के इच्छुक हैं तो पोस्टपेड चुनें।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here