Realme 3 Pro की पहली झलक: देखें कितना शानदार है यह फोन

मार्च में Realme 3 को भारत में लॉन्च किया गया था और उसी वक्त कंपनी ने यह जानकारी दी थी कि जल्द ही इसका एक और वेरियंट हम पेश किया जाएगा। हालांकि कंपनी ने नाम तो नहीं बताया था लेकिन इसके बाद से ही Realme 3 Pro की चर्चा होने लगी थी। वहीं आज इस फोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। भारतीय बाजार में इस फोन की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है और यह 29 अप्रैल से सेल के लिए उपलब्ध भी हो जाएगा। लॉन्च होने के साथ ही यह फोन हमारे पास उपलब्ध हुआ और इसकी पहली झलक लेकर हम आपके पास आ गए हैं। यदि आप रियलमी 3 प्रो की खरीदारी का मन बना रहे हैं तो एक बार इसे जरूर देखें। फोन की पहली झलक ही आपको बहुत कुछ बताने में सक्षम है।
डिजाइन
Realme 3 Pro देखने में काफी स्टाइलिश है लेकिन लुक के मामले में नयापन नहीं मिलेगा। ओपो एफ11 प्रो या रियलमी 3 के समान ही दिखाई देता है। कंपनी ने इसे ग्लास फिनिश बॉडी में पेश किया है और यह ग्रेडियन डिजाइन में उपलब्ध है। हां बैक पैनल में अंदर से पैटर्न डिजाइन है जो थोड़ा नयापन लाता है। इसे भी पढ़ें: वीवो वी15 की पहली झलक: पॉपअप सेल्फी और ट्रिपल कैमरा बनाते हैं इसे खास लेकिन थोड़ा महंगा कहा जाएगा
फ्रंट में आपको वी शेप नॉच दिखाई देगा जबकि पिछले पैनल में सिलेंडर डिजाइन में मैटल रिंग दिया गया है जिसके अंदर डुअल कैमरे के साथ फ्लैश मिलेगा। वहीं साथ में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर है। बाईं ओर वॉल्यूम रॉकर और सिम स्लॉट है जबकि दाईं ओर पावर बटन। इसे भी पढ़ें: सैमसंग गैलेक्सी एम10 रिव्यू: डिजाइन और परफॉर्मेंस में रेडमी 6 पर पड़ता है भारी
नीचे की ओर रुख करेंगे तो माइक्रो यूएसबी स्लॉट के साथ लाउडस्पीकर और 3.5एमएम ऑडियो जैक है। बिल्ड क्वालिटी अच्छी है और शाइनी बॉडी के बावजूद फिसलता कम है। हां कमी यह कह सकते हैं कि पिछले पैनल पर उंग्लियों के निशान काफी पड़ते हैं लेकिन कंपनी ने सेल्स पैक के साथ कवर दिया है।
डिसप्ले
Realme 3 Pro में 6.3-इंच की स्क्रीन दी गई है जो कि फुलएचडी+ पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट करता है। इसका आसपेक्ट रेशियो 19:9 है वहीं स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 6 कोटेड है। डिसप्ले अच्छा है और टच भी हमें स्मूथ लगा।
प्रोसेसर
यह फोन क्वालकॉम के 10 नैनोमीटर फैब्रिकेशन वाले स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 2.2 गीगाहट्र्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही एड्रीनो 616जीपीयू है जो बेहतर ग्राफिक्स अहसास के लिए जाना जाता है। हालांकि हमनें अभी थोड़ा ही उपयोग किया है और यह बेहतर तरीके से कार्य कर रहा था। फोन में पबजी जैसे गेम को आसानी से हैंडल कर रहा था। हां फिलहाल परफॉर्मेंस के बारे में ज्यादा बातें अभी नहीं कह सकते।
मैमोरी
Realme 3 Pro को कंपनी ने 2 मैमोरी वेरियंट में पेश किया है। इसका एक मॉडल 6जीबी रैम के साथ आता है और इमसें 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, दूसरे वेरिएंट में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। दोनों मॉडल में एक्सपेंडेबल मैमोरी सपोर्ट है और आप 256जीबी तक के कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
ऑपरेटिंग सिस्टम
Realme 3 Pro को कंपनी ने एंडरॉयड के सबसे लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया है जो कि कलरओएस 6.0 आधारित है। ऐसे में साधारण स्टॉक एंडरॉयड वाले फोन की अपेक्षा आपको कुछ अलग अहसास होगा। होम स्क्रीन पर ही मेन्यू है और इसके स्वाइप कर देख सकते हैं। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि इमसें ज्यादा प्रीलोडेड ऐप्स देखने को नहीं मिलेंगे।
कैमरा
कैमरे के मामले में यह फोन बेहद खास है और इस बजट में किसी को भी कड़ी टक्कर देने का दम रखता है। रियलमी 3 प्रो में 25-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो एआई ब्यूटी फिल्टर्स से लैस है।
वहीं बैक पैनल डुअल रियर कैमरा है जिसमें एक सेंसर 16-मेगापिक्सल का है जबकि दूसरा 5-मेगापिक्सल का है। यह कैमरा सेटअप बोका इफेक्ट के साथ ही सुपर स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग भी सपोर्ट करता है। वहीं कंपनी ने इसे पिक्सल बिनिंग फीचर से लैस किया है जहां मेन कैमरा 64एमपी की पिक्सल रेजल्यूशन पर पिक्चर लेने में सक्षम है।
रही बात कैमरा क्वालिटी की तो हमनें कुछ समय ही उपयोग किया है। ऐसे में सेल्फी का अहसास तो अच्छा रहा। परंतु रियल कैमरे ने काफी प्रभावित किया है। इस बारे में ज्यादा डिटेल जानकारी बाद में देंगे लेकिन शुरुआती परिणाम बहुत अच्छे मिले।
बैटरी
रियलमी 3 प्रो में 4,045एमएएच की बड़ी बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।
बॉक्स
फोन में सेल्स पैक के साथ फोन यूनिट के अलावा पावर अडाप्टर, यूसबी केबल, सिम इजेक्टर टूल और कवर उपलब्ध है।
प्राइस
रियलती 3 प्रो के 4जीबी वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये है। वहीं 6जीबी वाला मॉडल 16,999 रुपये में उपलब्ध होगा। इन फोंस को ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और रियलमी के ऑफिशियल ऑफलाइन रिटेलर्स के पास से खरीदा जा सकता है।