Realme 5i कल होगा सेल के लिए उपलब्ध, जानें Xiaomi Redmi 8 से कितना है आगे

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2019/11/Realme-5-1.jpg

Realme ने साल 2020 की शुरूआत इंडिया में Realme 5i स्मार्टफोन के साथ की है। यह स्मार्टफोन 9 जनवरी को महज़ 8,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। Realme 5i क्वॉड रियर कैमरा, 4जीबी रैम और 5000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है जो फोन को खास बनाती है। कल यानि 15 जनवरी को Realme 5i भारत में पहली बार सेल के लिए उपलब्ध होने जा रहा है। Realme 5i को मोबाइल यूजर्स द्वारा Xiaomi Redmi 8 के सामने रखा जा रहा है जो 7,999 रुपये की कीमत पर बिक रहा है। Realme 5i कल कंपनी की वेबसाइट के साथ ही शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा जिसे ब्लू और ग्रीन कलर में खरीदा जा सकेगा। Realme 5i की सेल शुरू होने से पहले हमनें इस फोन की तुलना Xiaomi Redmi 8 से की है जिसके पढ़कर आप जान पाएंगे कि शाओमी रेडमी 8 लेना चाहिए या रियलमी 5आई को खरीदना बेहतर है।

डिजाईन

Xiaomi Redmi 8 और Realme 5i दोनों स्मार्टफोन वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर लॉन्च हुए हैं। फ्रंट पैनल से दोनों फोन की लुक लगभग एक जैसी हैं लेकिन Redmi 8 का चिन पार्ट Realme 5i के अपेक्षा थोड़ा ज्याद बड़ा है। और इस पार्ट पर Redmi की ब्रांडिग की मौजूद है। Realme 5i का रियर कैमरा सेटअप जहां बैक पैनल पर दाईं ओर दिया गया है वहीं Redmi 8 का रियर कैमरा सेटअप पैनल पर बीच में है। यहां कह सकते है कि Realme का यह स्टाईल ब्रांड के फोंस में लगातार चला आ रही है लेकिन Redmi 8 का स्टाईल कुछ अलग है।

Realme 5i और Xiaomi Redmi 8 दोनों फोन के दाएं पैनल पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है तथा बाएं पैनल पर सिम स्लॉट मौजूद हैं। इन दोनों ही स्मार्टफोंस के लोवर पैनल पर यूएसबी टाईप सी पोर्ट के साथ स्पीकर दिए गए हैं। दोनों फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Xiaomi Redmi 8 जहां ब्लैक, ब्लू और रेड कलर में लॉन्च हुआ है वहीं Realme 5i को ग्रीन और ब्लू कलर में पेश किया गया है।

डिसप्ले

Realme 5i और Xiaomi Redmi 8 दोनों ही स्मार्टफोन 19:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बने हैं। Realme 5i 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ मिनीड्रॉप नॉच डिसप्ले सपोर्ट करता है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3+ से प्रोटेक्टेड है। वहीं Xiaomi Redmi 8 का स्क्रीन साईज़ 6.21 इंच है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है। रेडमी 8 की पिक्सल डेन्सिटी 320ppi है तथा रियलमी 5आई 269ppi की पिक्सल डेन्सिटी सपोर्ट करता है।

ओएस व प्रोसेसर

Realme 5i और Xiaomi Redmi 8 दोनों फोन एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किए गए हैं। रेडमी 8 में जहां मीयूआई दिया गया है वहीं रियलमी 5आई में कलरओएस मौजूद है। Xiaomi Redmi 8 में जहां 1.95गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है वहीं Realme 5i 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है।

चिपसेट की बात करें तो Xiaomi Redmi 8 क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट पर काम करता है तथा Realme 5i में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 एआईई चिपसेट मौजूद है। ग्राफिक्स के लिए Realme 5i में एड्रेनो 610 जीपीयू दिया गया है जब्कि Redmi 8 एड्रेनो 505 जीपीयू मौजूद है।

रैम व स्टोरेज

Realme 5i ने इंडिया में एक ही वेरिएंट में दस्तक दी है। यह फोन 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसके माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं Redmi 8 को Xiaomi ने दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया था। फोन का बेस वेरिएंट 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा बड़े वेरिएंट में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की मैमोरी दी गई है। दोनों वेरिएंट्स में मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी

Realme 5i क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX386 सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन 8 मेगाक्सिल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी के लिए Realme 5i में एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

Xiaomi Redmi 8 के फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो इस फोन में डुअल रियर AI कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का Sony IMX363 प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर दिया गया है। इसी तरह सेल्फी के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

सिक्योरिटी व बैटरी

सिक्योरिटी के लिए दोनों ही फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। Realme 5i में पावर बैकअप के लिए 10वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं Xiaomi Redmi 8 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। हालांकि दोनों ही कंपनियां अपने डिवाईस के रिटेल बॉक्स में 10वॉट का ही चार्जर दे रही है।

कीमत

Realme 5i को 4 जीबी रैम मैमोरी + 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 8,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। Xiaomi Redmi 8 के 4 जीबी रैम मैमोरी + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट ने 8,999 रुपये और फोन 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट ने 7,999 रुपये की कीमत पर बाजार में एंट्री ली थी। लेकिन कंपनी इन दिनों अपने 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 7,999 रुपये की कीमत पर बेच रही है।