Realme 8 5G vs Moto G40 Fusion : 15 हजार से कम में 5G या फिर 4G, जानें कौन सा स्मार्टफोन है सबसे दमदार

Realme ने भारत में सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Realme 8 5G को लॉन्च किया है। रियलमी का यह स्मार्टफोन भारत में 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। वहीं मोटोरोला ने भी Moto G40 Fusion को दमदार फीचर्स के साथ पेश कर इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में तहलका मचाया है। मोटोरोला का यह फोन भले ही 5G कनेक्टिविटी के साथ न आता हो, लेकिन इसकी स्पेसिफिकेशन इसे इस प्राइस रेंज में शानदार ऑप्शन बनाता है। यहां हम आपको इन दोनों स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की तुलना कर बताएंगे कि कौन स्मार्टफोन आपके लिए बेहतर चॉइस हैं।
कैसा है डिजाइन और डिस्प्ले
Moto G40 Fusion स्मार्टफोन के डिजाइन की बात करें तो इसका बैक पॉलीकार्बोनेट का बना है, जो ग्लॉसी फिनिश के साथ आता है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट दिया गया है। फोन के बैक पैनल में रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। वहीं, Realme 8G स्मार्टफोन में भी सेल्फी के डिस्प्ले में पंच होल कटआउट मिलता है। इसके साथ ही रियलमी के स्मार्टफोन का बैक पैनल भी पॉलीकार्बोनेट का बना है। बैक में स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल मिलता है। रियलमी के स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। यह भी पढ़ें : Moto G60 Vs Redmi Note 10 Pro Max: देखें, 108MP कैमरा और बड़ी बैटरी कैटेगरी में किसका सिक्का चलेगा
डिस्प्ले की बात करें तो Moto G40 Fusion स्मार्टफोन 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस LCD डिस्प्ले दिया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 2460 x 1080 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz है। मोटोरोला के फोन दी गई डिस्प्ले HDR10 सपोर्ट करती है। वहीं Realme 8 5G स्मार्टफोन में भी 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 2400 x 1080 पिक्सल और रेजलूशन 90Hz है।
परफॉर्मेंस के मामले में कौन है दमदार
Moto G40 Fusion स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 732G चिपसेट के साथ लॉन्च किया है। इस चिपसेट के साथ मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 6GB तक की रैम दी गई है। वहीं Realme 8 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने MediaTek Dimensity 700 के साथ 8GB रैम के साथ पेश किया गया है। परफॉर्मेंस की बात करें तो Snapdragon 732G चिपसेट के साथ मोटोरोला का स्मार्टफोन बाजी मारते हुए दिख रहा है। यह भी पढ़ें : 15,000 रुपये के बजट में 128 GB मैमोरी के साथ 5 बेस्ट फोन
कैसा है कैमरा
Moto G40 Fusion स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इस कैमरा के साथ मोटोरोला के इस फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। Realme 8 5G स्मार्टफोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का पोर्टेड और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह भी पढ़ें : Realme GT Neo स्मार्टफोन भारत में Realme X7 Max के नाम से हो सकता है लॉन्च, जानें डिटेल
बैटरी और अन्य फीचर्स
Moto G40 Fusion स्मार्टफोन में दमदार 6000mAh की बैटरी दिया गया है, जो 20W फास्ट चार्ज सपोर्ट करता है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन Android 11 पर रन करता है। इसके साथ ही कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, WiFi और Bluetooth जैसे सभी फीचर मिलते हैं। वहीं Realme 8 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है। यह फोन 18W फास्ट चार्ज सपोर्ट करता है। रियलमी का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर रन करता है। रियलमी के इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G के साथ साथ 4G, WiFi और Bluetooth जैसे सभी फीचर मिलते हैं।
Realme 8 5G vs Moto G40 Fusion : फैसला
Moto G40 Fusion और Realme 8 5G दोनों स्मार्टफोन 15 हजार रुपये से कम की कीमत में दमदार फीचर्स के साथ आते हैं। दोनों ही स्मार्टफोन अलग-अलग कैटगरी में बायर्स के लिए बेस्ट चॉइस हो सकते हैं। सबसे पहले बात करते हैं उन बायर्स की जो कम कीमत में 5G स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो Moto G40 Fusion आपके लिए नहीं बना है। वहीं ऐसे बायर्स जो फिलहाल 5G स्मार्टफोन न लेकर दमदार परफॉर्मेंस, नीट एंड क्लीन यूआई, बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो उनके लिए Moto G40 Fusion बेस्ट चॉइस हो सकता है।