15,000 रुपये के बजट में 128 GB मैमोरी के साथ 5 बेस्ट फोन

Join Us icon

यदि आपका बजट 15,000 रुपये है और आप 64 GB रैम का फोन ले रहे हैं तो भारी गलती कर रहे हैं। क्योंकि हाल में ही काउंटर प्वाइंट द्वारा एक रिचर्स प्रकाशित किया गया है जिसमें कहा गया है कि आज स्मार्टफोन में मैमोरी का औसत उपयोग 100 जीबी से ज्यादा का हो गया है। ऐसे में हमारी सलाह यही होगी कि यदि आप नया स्मार्टफोन ले रहे हैं और आपका बजट 15,000 रुपये के आस पास है तो आप 128 GB मैमोरी वाला फोन ही लें तो बेहतर है। इसका फायदा यह होगा कि आप लंबे समय तक अपने फोन का उपयोग कर पाएंगे। हालांकि ऐसे में आपका सवाल जरूर होगा कि तो फिर इंडियन मार्केट में 128 GB मैमोरी के साथ कौन अच्छे फोन उपलब्ध हैं तो चलिए मैं आपको बेस्ट 5 फोन की जानकारी देने जा रहा हूं।

Realme 8
हाल में रियलमी ने इंडिया में Realme 8 मॉडल को पेश किया है। यह फोन लुक, स्टाइल और परफॉर्मेंस में काफी अच्छा है। फोन में आपको 6.4 इंच की स्क्रीन मिलती है और कंपनी ने Super AMOLED पैनल का उपयोग किया है। ऐसे में आप जान सकते हैं कि डिसप्ले अच्छा ही मिलेगा। रही बात हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन की तो आपको बता दूं कि रियलमी 8 को MediaTek Helio G95 ऑक्टा कोर प्रोसेसर पर पेश किया गया है। फोन में आपको 4 GB की रैम मैमोरी मिलेगी और 128 GB की इंटरनल स्टोरेज है। इसमें एक्सपेंडेबल मैमोरी सपोर्ट है। रही बात कैमरे की तो आपको 64 MP + 8 MP + 2 MP + 2 MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। फ्रंट में 16 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है और पावर बैकअप के लिए 5000 mAh की बैटरी दी गई है। इसे भी पढ़ें: Netflix प्लान की फुल लिस्ट, कीमत: महज Rs 199 से शुरू

इस वीडियो में देखें 20,000 रुपये के बजट में 5 सबसे दमदर फोन

Xiaomi Redmi Note 10

20 हजार से नीचे के बजट में Xiaomi बहुत ताकतवर है और कंपनी के पास काफी अच्छे फोन है। वहीं जब 15 हजार रुपये से नीचे की बात करते हैं तो हाल में शाओमी द्वारा लॉन्च Redmi Note 10 को अच्छा कहा जा सकता है। यह फोन क्वालकॉम के नए प्रोसेसर Snapdragon 678 पर काम करता है। यह फोन 4जीबी और 6 GB की मैमोरी के साथ आता है और दोनों मॉडल 15 हजार रुपये से कम में उपलब्ध हैं। हालांकि 6जीबी रैम मॉडल के साथ आपको 128 GB की मैमोरी मिलती है। कैमरे की बात करें तो शाओमी रेडमी नोट 10 में 48 MP + 8 MP + 2 MP + 2 MP का क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा। फ्रंट में 13 MP सेल्फी कैमरा उपलब्ध है। इसे भी पढ़ें: Android 12 के साथ और भी एडवांस होगा आपका स्मार्टफोन, देखें इसके बेस्ट फीचर्स

Samsung Galaxy M21
Samsung Galaxy M21 price cut in offline stores
इस प्राइस रेंज में सैमसंग के पास भी काफी शानदार फोन है। Samsung Galaxy M21 ऐसा ही एक डिवाइस है। यह फोन 6.4 इंच की Super AMOLED डिसप्ले के साथ आता है। अच्छे डिसप्ले के बाद फोन में आपको बड़ी बैटरी मिलेगी। कंपनी ने इसे 6,000 एमएएच की बैटरी के साथ पेश किया है। वहीं फोटोग्राफी के लिए इस डिवाइस में 48 MP + 8 MP + 5 MP का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 20 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह फोन सैमसंग के Exynos चिपसेट पर काम करता है और फोन में आपको 6 GB रैम मैमोरी के साथ 128 GB की स्टोरेज मिलेगी।

Poco M3
poco m3 real photo leak unique rear design revealed render
इस प्राइस रेंज में आप Poco फोन को भी देख सकते हैं। कंपनी का Poco M3 मॉडल 128 GB  मैमोरी के साथ आता है। इसके साथ ही फोन में 6 GB की रैम मैमोरी दी गई है। पोको एम3 को क्वॉलकॉम के Snapdragon 662 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें आपको 2 GHz का ऑक्टा कोर प्रोसेसर देखने को मिलेगा। फोन में 6.53 इंच की स्क्रीन है और कंपनी ने इसे 48 MP + 2 MP + 2 MP ट्रिपल रियर प्राइमरी कैमरे के साथ पेश किया है। वहीं फ्रंट में 8 MP का सेल्फी है। पावर बैकअप के लिए यह फोन 6000 mAh की बैटरी के साथ आता है।

Oppo A53
oppo-a53s
इस बजट में 128 GB मैमोरी फोन के साथ ओपो ए53 को भी देखा जा सकता है। इस फोन में 6.5 दंच की स्क्रीन दी गई है और कंपनी ने क्वालकॉम Snapdragon 460 चिपसेट पर पेश किया है। हालांकि प्रोसेसर थोड़ा साधारण कहा जा सकता है लेकिन फोन में 90 Hz Refresh Rate की स्क्रीन है। फोटोग्राफी के लिए  13 MP + 2 MP + 2 MP ट्रिपल रियर कैमरे के साथ 16 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन में 6 GB की रैम मैमोरी के साथ 128 GB का स्टोरेज है। जबकि पावर बैकअप के लिए 5000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।

हमने फोंस को रगड़ा, टेबल पर घीसा​ भी और चाकू से स्क्रैच किया फिर देखें कौन जीता यह टेस्ट

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here