
Realme के सीईओ माधव सेठ ने अपने ट्विटर अकाउंट से 108 megapixels कैमरा इनोवेशन फीचर की जानकारी दी थी इसके बाद से Realme 8 सीरीज के फोन को लेकर शोर शुरू हो गया। वहीं 91मोबाइल्स को इस फोन को लेकर खास जानकारी मिली है। बल्कि फोन के डिजाइन का खुलासा हो गया है। सबसे खास बात कही जा सकती है कि हमें जो फोटो मिली है उसमें सलमान खान (Salman Khan) Realme 8 Pro मॉडल का उपयोग कर रहे हैं। इससे यह बात तो स्पष्ट है कि कंपनी जल्द ही इसे लॉन्च करने वाली है।
जैसा कि मालूम है सलमान खान रियमली फोन के ब्रांड एंबेसेडर हैं और उन्होंने Realme 6 और Realme 7 सीरीज को भी इंडोर्स किया है। ऐसे में लॉन्च से पहले यह फोन उन्हें मिल गया है तो समझा जा सकता कि Realme 8 के विज्ञापन में भी सलमान खान दिखाई देंगे। इसे भी पढे़ं: Xiaomi ने किया ताकत का प्रदर्शन, सबसे पावरफुल प्रोसेसर और 108MP कैमरा के साथ लॉन्च हुए Redmi K40 और K40 Pro Plus
कैसा है फोन
सलमान खान द्वारा यूज किए जा रहे फोन Realme 8 Pro के फोटो में आप डिवाइस को पूरी तरह देख नहीं सकते हैं परंतु बैक से इसके डिजाइन को लेकर काफी कुछ समझा जा सकता है। फोन का बैक पैनल काफी शाइनी है और नए स्टाइल में रियमर कैमरे को प्लेस किया गया है। इसे भी पढे़ं: 12GB रैम और 4,300mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ ताकतवर फोन Oppo Reno 5K
फोन में स्कवॉयर शेप में क्वॉड कैमरा दिया गया है और कैमरे का ब्रैकेट थोड़ा बड़ा है जहां पर एलईडी फ्लैश उपलब्ध है। ब्लू रंग के इस फोन की बॉडी कर्व्ड है और देखने में स्लिम भी है। वहीं रियलमी का स्लोगन डियर टू लीप भी आपके वहीं पर देखने को मिल जागएा। हालांकि Realme 8 या REalme 8 Pro स्पेसिफिकेशन के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है लेकिन 108 Megapixels कैमरा तो इस बार आएगा ही। वहीं कंपनी 5G मॉडल भी जरूर लाने की कोशिश करेगी।
A great breakthrough ahead!
Do you guys know what 108 stands for?
Stay tuned, unveiling tomorrow.#InfiniteLeapWith8 #DareToLeap pic.twitter.com/fD8B3WFHOd— Madhav FutureX (@MadhavSheth1) February 25, 2021
क्या हैं स्पेसिफिकेशन
अब तक ज्यादा जानकारी मो नहीं है लेकिन कुछ दिन पहले रियलमी 8 को बेंचमार्क साइट गीकबेंच पर देखा गया था जहां यह MediaTek Dimensity 720 वहीं इसमें 8GB RAM की भी जानकारी उपलब्ध थी। हालांकि वह फोन Android 10 पर रन कर रहा था लेकिन जहां तक उम्मीद है इसे Android 11 पर लॉन्च किया जाएगा। इसे भी पढे़ं: मार्केट में तहलका मचाने जल्द आ रहा Samsung का Galaxy A82 Dual, सामने आई इस स्लाइडर फोन की फोटो
कितनी होगी कीमत
जहां तक उम्मीद है कंपनी Realme 8 और Realme 8 Pro को भारतीय बाजार में 15-20 हजार रुपये के बजट में पेश कर सकती है। रियमली के इस फोन की टक्कर Xiaomi Redmi Note 10 और Redmi Note 10 Pro सीरीज को से होगी। जैसा कि मालूम है 4 मार्च के नया नोट सीरीज फोन भारत में लॉन्च होने वाला है और रियल में ने अभी से ही उसे चुनौती देने के लिए कमर कस ली है।


















