108 MP कैमरे के साथ लॉन्च होगा Realme 8 सीरीज, Xiaomi की बढ़ेगी परेशानी

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2021/01/Realme-X7-Pro.jpg

मोबाइल सेग्मेंट को लेकर Realme काफी एक्टिव नजर आ रहा है। कंपनी ने अभी Narzo 30A और Narzo 30 Pro को लॉन्च किया था। वहीं अज Realme 8 सीरीज के लाने के लिए भी टीजर जारी कर दिया है। हालांकि कंपनी ने अधिकारिक रूप से इस फोन का नाम नहीं लिया है लेकिन रियलमी के सीईओ माधव सेठ ने एक पोस्टर ट्विट किया है जिसमें 108 MP कैमरे की बात की गई है और हैशटैग में इनफिनाइट लीप विथ 8 (InfiniteLeapWith8) की बात कही गई है। ऐसे में यह स्पष्ट हो जाता है कि कंपनी जल्द ही अपने नए Realme 8 सीरीज को पेश करने वाली है।

जैसा कि अब तक के मॉडल में देखा गया है कि कंपनी दो मॉडल को लेकर आती है। ऐसे में आशा है कि इस बार भी Realme 8 के साथ Realme 8 Pro हो सकता है।

Realme 8 में होगा 108 Megapixel का कैमरा
पिछले माह जनवरी में Xiaomi Mi 10i आई को भारत में पेश किया था और यह फोन अपनी 5G कैपेबिलिटी के साथ 108 MP के कैमरे को लेकर काफी चर्चा में रहा था। वहीं अब इस सेग्मेंट में रियलमी दस्तक देने वाला है। कंपनी ने स्पष्ट कर दिया है कि आने वाले Realme 8 सीरीज में 108 MP का कैमरा होगा।

कंपनी ने जो फोटोग्राफी शेयर किया है उसमें चौकोर स्टाइल में कैमरा ब्रैकेट है और उसके अंदर चार कैमरे दिए गए हैं। ऐसे में यह भी स्पष्ट है कि फोन में 108 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप होगा।

Realme 8 के स्पेसिफिकेशन
वैसे तो कंपनी द्वारा अब तक कोई खास जानकारी नहीं आई है परंतु पिछले साल दिसंबर में Realme 8 बेंचमार्क साइट Geekbench पर लिस्ट हुआ था। उस लिस्टिंग में कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी आई थी।

लिस्ट किए गए फोन का मॉडल नंबर RMX3092 था और यह फोन Android OS 10 पर रन कर रहा था। इसके साथ ही 8 GB RAM की जानकारी दी गई थी। वहीं यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 720 (MediaTek Dimensity 720) ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर रन कर रहा था।

हालांकि यह टेस्टिंग फोन हो सकता है क्योंकि कंपनी अब अपने नए फोन को Android 11 पर लॉन्च करेगी। गीकबेंच के अलावा Realme 8 मॉडल (RMX3092) ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) वेबसाइट पर भी देखा गया था और उसी वक्त से इस फोन को लेकर अटकलें तेज हो गई थीं। हालांकि यह Realme 8 हो सकता है लेकिन Realme 8 Pro प्रोसेसर और कैमरा के मामले में काफी अडवांस होगा। हो सकता है कि 108 MP कैमरा Realme 8 Pro me ही देखने को मिले।