
मोबाइल ने दिखा दिया कि एक पोर्टेबल गैजेट्स कितना पावरफुल हो सकता है। मोबाइल को देखकर ही डेली लाइफ स्टाइल के दूसरे गैजेट्स को भी पोर्टेबल बनाने की कवायद शुरू हो गई है। ऐसा ही एक इनोवेशन है ट्रिमर का। छोटा सा इलेक्ट्रॉनिक गैजेट आसानी से आपके बैग की छोटी सी जेब में समा जाता है और आप जब चाहें तब उसका उपयोग कर सकते हैं। अब तक हमलोग फिलिप्स, सिस्का और शाओमी के ट्रिमर देख चुके थे। वहीं अब रियलमी ने भारतीय बाजार में अपना नया ट्रिमर लॉन्च किया है। कंपनी ने Realme Beard Trimmer और Realme Beard Trimmer Plus प्लस को उतारा है जिनकी कीमत क्रमश: 1,299 रुपये और 1,999 रुपये है। हमारे पास realme Beard Trimmer प्लस उपलब्ध हुआ। मोबाइल से हटकर हमने भी थोड़ा अलग करने की काशिश की और इसका एक छोटा सा रिव्यू लिखा जिसमें यह बताने की कोशिश की है कि क्या यह ट्रिमर वास्तव में अच्छा है या फिर बाजार में इससे अच्छे ऑप्शन उपलब्ध हैं।
डिजाइन
डिजाइन की बात की जाए तो यह अच्छा है। बिलकुल फ्लैट डिजाइन नहीं रखा गया है बल्कि थोड़ा कर्व्ड है ऐसे में पकड़ने में अच्छा ग्रिप देता है। Realme Beard Trimmer Plus की बॉडी ABS Material से बनी है। हालांकि यह प्लास्टिक ही है लेकिन कंपनी का कहना है कि यह स्कीन फ्रेंडली है और डिवाइस को पकड़ने में आपको काफी अच्छा feel कराएगा। यूज के दौरान हमने पाया भी। आप लगातार 10 मिनट तक भी पकड़े रखते है तो आप असहज महसूस नहीं करेंगे। इसे भी पढेंः जानें Samsung Galaxy M42 5G की 5 बड़ी खूबियां
Trimmer की लंबाई लगभग 6 इंच (151एमएम) की है। ऐसे में हथेली में बिल्कुल बराबर बैठता है। ज्यादा बाहर नहीं होता जिससे हाथ को मूव करने में कोई परेशानी नहीं होती है। वहीं ब्लेड का फेस जिस तरफ है उसके दूसरी ओर यानी पीछे की ओर कंट्रोल बटंस हैं। ऐसे में ग्रिप भी अच्छा देता है और बटंस पर बार-बार आपका हाथ भी नहीं जाता है। कुल मिलाकर कहें तो डिजाइन अच्छा है। ब्लैक बॉडी में स्टेनलेस स्टील ब्लेड आपको काफी एलिगेंट लुक देता है। इसे भी पढेंः Realme Dizo Wireless रिव्यू: दमदार साउंड क्वालिटी इसे बनाती है Winner
फीचर्स
Realme Beard Trimmer Plus को कंपनी ने दो स्टेनलेस स्टील ब्लेड के साथ पेश किया है। कंपनी का कहना है कि यह काफी ड्यूरेबल है। हालांकि हमने यह रिव्यू लगभग एक सप्ताह के उपयोग के बाद लिखा है और तब तक हमें कोई परेशानी नहीं मिली। इस ट्रिमर के साथ दो कॉम्ब ऑप्शन हैं और दोनों 20-20 लेंथ दिए गए हैं। कंपनी ने 0.5mm से लेकर 20mm तक का कॉम्ब लेंथ दिया है और आपको कुल 40 कॉम्ब लेंथ के विकल्प मिलते हैं जहां आप मन मुताबिक अपने बियर्ड को सेट कर सकते हैं। इसे भी पढेंः ASUS ROG Phone 5 रिव्यू : बस खेलते रहो
इन सबके बाद अच्छी बात यह कही जा सकती है कि ट्रिमर IPX7 सर्टिफाइड है और कंपनी का दावा है कि यह पूरी तरह से वाशेबल है। यदि बियर्ड बनाने के दौरान यह थोड़ा गंदा हो भी जाता है तो आप आसानी से इसे साफ कर सकते हैं। हालांकि रियलमी द्वारा चार्जिंग स्लॉट को बचाए रखने की बात जरूर कही गई है।
Realme Beard Trimmer Plus में आपको ट्रैवल लॉक बटन भी मिलता है जिससे कि अनचाहे टच होने पर यह डिवाइस ऑन नहीं होगा।
परफॉर्मेंस
कंपनी ने प्लस में 6500आरएमी स्पीड की मोटर उपलब्ध है और कंपनी ने इसे 800 एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ पेश किया है। हालांकि हमें सबसे अच्छी बात यह लगी कि चार्जिंग के लिए यूएसबी टाईप सी सपोर्ट है। ऐसे में आप अपने फोन का केबल भी यह ट्रिमर 5 वोल्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। कंपनी ने यह जानकारी नहीं दी है कि फुल चार्ज कितने समय में होता है। पंरतु यूज के दौरान 0-100 होने में लगभग दो घंटे का समय लेता है।
रियलमी द्वारा यह दावा किया गया है कि यह ट्रिमर 120 मिनट का रन टाइम देने में सक्षम है। यानी की 2 घंटे का रन टाइम देने में सक्षम है जो कि वास्तव में बहुत ही अच्छा कहा जा सकता है। वहीं कंपनी ने एलईडी इंडीकेटर दिया है जो कि आपको बैटरी की स्थिती की जानकारी देता है।
निष्कर्ष
Realme Beard Trimmer Plus की कीमत 1,999 रुपये है और इस प्राइस में आप देखें तो कंपनी ने सबकुछ देने की कोशिश की है। Trimmer का डिजाइन अच्छा है, लंबी रन टाइम और आईपी रेटिंग होना इसे खास बनाता है। वहीं बिल्ट क्वालिटी भी काफी अच्छी लगी। ब्लेड काफी शार्प है और 40 अलग-अलग साइज होना यूजर्स को काफी वेरायटी देता है। इन सबके बाद भी यदि कुछ कमी कहें तो यह कि डिजाइन अच्छा है लेकिन नयापन नहीं है। ऐसी डिजाइन हम पहले भी मी ट्रिमर में देख चुके हैं। वहीं प्राइस भी अच्छा है लेकिन यदि 200 रुपये भी कम यानी 1,799 के आस-पास होता तो बेस्ट कहा जाता।














