Realme Dizo Wireless रिव्यू: दमदार साउंड क्वालिटी इसे बनाती है Winner

Join Us icon

इंडिया में स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों द्वारा अपने सब-ब्रांड लॉन्च करने का मानों एक चलन चल गया है। लेकिन, इसके पीछे की असली वजह कुछ और ही है। कंपनियां इंडिया में मौजूद सभी ग्राहकों को अपनी ओर खींचना चाहती है, जिसके लिए वह अलग-अलग वर्ग के ग्राहकों को अट्रैक्ट करने के लिए अपने सब-ब्रांड्स लॉन्च कर रही है। बड़े कनज्यूमर बेस को लुभाने के लिए अब तक इंडिया में Xiaomi ने Redmi और Vivo ने iQOO को पेश किया था। वहीं, हाल ही में Realme ने Dizo in Techlife Ecosystem को उतारा है। Dizo ब्रांड के अंदर Realme लो कोस्ट फीचर फोन, एक्ससेसरीज, स्मार्ट होम डिवाइस स्मार्ट केयर और एंटरटेनमेंट प्रोडक्ट्स को पेश करेगी। इसकी शुरुआत करते हुए Realme ने पिछले हफ्ते भारत में कंपनी के टेकलाइफ इकोसिस्टम के पहले ब्रांड Dizo के तहत दो नए ऑडियो प्रोडक्ट्स- Dizo GoPods D और Dizo Wireless को भारत में लॉन्च कर दिया था। लो बजट कैटेगरी में पेश किए गए दोनों ही बड़े शानदार प्रोडक्ट हैं। इनमें से Dizo Wireless हमारे पास रिव्यू के लिए आया और हमने इसके आते ही इसे परखना शुरू कर दिया। आइए आगे आपको बताते हैं Dizo Wireless में क्या खास और क्या कमी है।

Dizo Wireless का डिजाइन और कम्फर्ट

व्यक्तिगत तौर पर मैं हमेशा नैकबैंड को पसंद करता हूं। वायरलैस नैकबेंड में इसके कानों से निकलने की समस्या नहीं होती और इसे आप एक्सरसाइज के दौरान आराम से भी इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए अब आगे बात करते हैं Dizo Wireless के डिजाइन कि लो बजट के अंदर आने के बाद भी कंपनी ने इसे काफी अच्छे से डिजाइन किया है। इसमें काफी अच्छे मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। Dizo वायरलैस का वजन महज 23.1g है, जिसे आप पूरे दिन भी पहन कर सकते हैं। इसका फ्लेक्सिबल प्लास्टिक और रबरराइज्ड टेक्चर इसे एक शानदा लुक देता है। साथ ही इस वायरलैस इयरफोन के इन-ईयर बड्स आसानी से कान में फिट हो जाते हैं और साइकलिंग और रनिंग के दौरान आसानी से बाहर नहीं निकलते।

realme-dizo-wireless-review-hindi

मेरे पर्सनली नेकबैंड को पसंद करने के पीछे का कारण यही एक्टिविटी हैं। मैं खास तौर पर हर दिन साइकलिंग और रनिंग करता हूं जिस दौरान Dizo Wireless ने मेरा बखूबी साथ दिया। एक्सरसाइट के दौरान होने वाली स्वेटिंग में भी इसके खराब होने का कोई खतरा नहीं है क्योंकि Dizo Wireless neckband को IPX4 वॉटर-डस्ट रेसिटेंट बनाया गया है।

परर्फोमेंस और साउंड क्वालिटी

इस कीमत में आने वाले Dizo वायरलैस की साउंड क्वालिटी ने मुझे काफी इंप्रैस किया। इस नेकबैंड में गाने सुनना और वॉयस कॉलिंग का मेरा अनुभव काफी अच्छा रहा। 11.2 मिमी ड्राइवर्स द्वारा नेकबैंड शक्तिशाली बास और अच्छी साउंड क्वालिटी देता है। शुक्र है कि आप रियलमी लिंक कंपेनियन ऐप से साउंड प्रोफाइल को ट्वीक कर सकते हैं। एप्लिकेशन तीन प्रीसेट बटन हैं, जिसमें डायनेमिक, ब्राइट और बास बूस्ट+। यदि आप थंपिंग बास डिलीवरी के शौकीन नहीं हैं तो आपको बास बूस्ट+ प्रीसेट को प्रैस करना होगा क्योंकि बास बस बूस्ट+ मोड में अन्य ऑडियो फ़्रीक्वेंसी को तेज कर देता है। ऑडियो आउटपुट को ट्वीक करने के लिए आपको अपने म्यूजिक ऐप के बिल्ट-इन इक्वलाइज़र पर निर्भर रहना होगा। इसके अलावा Dizo भी ENC सुविधा के साथ आता है। इसलिए हमें बाहर का ज्यादा शोर सुनाई नहीं दिया।

dizo-wireless-review-hindi

बैटरी लाइफ

अगर बात करें बैटरी लाइफ की तो यह आपके उपयोग पर भी निर्भर करती है कि आप डेली रूटीन में कितना ईयरफोन का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप मेरी तरह डिज़ो वायरलेस का ज्यादा उपयोग करते हैं तो यह आसानी से 12-14 घंटे तक चल सकता है। 150mAh की बैटरी फ्लैट से 100% तक चार्ज होने में लगभग दो घंटे का समय लेती है और यदि आप 80-100% वॉल्यूम पर सॉन्ग स्ट्रीम करते हैं तो यह लगभग 10 घंटे तक चलती है। अगर आप नेकबैंड का इस्तेमाल सोच-समझकर करें तो यह 15 घंटे तक भी चल सकता है। इसके अलावा कनेक्टिविटी की बात करें तो नेकबैंड ब्लूटूथ 5.0 पर काम करता है और एंड्रॉइड और आईओएस डिवाइस और विंडोज पीसी सहित स्मार्ट डिवाइस के साथ पेयर किया जा सकता है।

dizo-wireless-review-hindi-new

खरीदें या नहीं

अगर आप एक लो बजट वायरलैस नेकबैंड की तलाश कर रहे हैं तो Dizo Wireless को खरीदा जा सकता है। हालांकि, इसे मार्केट में पहले से मौजूद Mi Neckband Bluetooth Earphone Pro से चुनौती मिल सकती है। लेकिन, मी नेकबैंड की कीमत 1,799 रुपए है। लेकिन, शानदार डिजाइन, अच्छी साउंड क्वालिटी, लंबी बैटरी लाइफ को देखते हुए मेरा वोट Dizo Wireless को जाता है। आप इसे खरीद सकते हैं।

dizo-wireless-colour

Dizo Wireless की कीमत और उपलब्धता

कबैंड स्टाइल Dizo Wireless ईयरफोन्स की कीमत 1,499 रुपए रखी गई है। डीजो के इस प्रोडक्ट आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। हालांकि, रिव्यू लिखते समय Dizo Wireless फ्लिपकार्ट पर आउट ऑफ स्टॉक शो कर रहा था।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here