Realme की फर्स्ट ऐनिवर्सरी सेल: स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहे 1 करोड़ रुपए तक के कूपन

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2019/03/Realme-3-1.jpg

रियलमी धीरे-धीरे वैश्विक बाजार में अपनी पकड़ बना रही है। चीन की मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओपो के सब-ब्रांड के तौर पर शुरुआत करने वाली रियलमी अब एक अलग कंपनी के तौर पर काम करती है। वहीं, नए स्मार्टफोन लॉन्च के बाद कंपनी ने भारत में अपनी पहली ऐनिवर्सरी सेलब्रेट करने की घोषणा कर दी है।

कंपनी ने 2-4 मई के दौरान एनिवर्सरी सेल आयोजित की है। सेल में कंपनी अपने स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट और स्पेशल ऑफर दे रही है। रियलमी की ऐनिवर्सरी सेल कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट , फ्लिपकार्ट, अमेजन और कंपनी के ऑफलाइन स्टोर पर होगी। इस सेल में कंपनी द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए Realme 3 और Realme 3 Pro सेल नहीं किए जाएंगे। इसे भी पढ़ें: Realme X होगा रियलमी के पहले पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाले फोन का नाम, कंपनी ने किया यह अहम खुलासा

Realme 3 का नया वेरिएंट होगा सेल
इस सेल में Realme 2 Pro और Realme U1 पर 1,000 रुपए के फ्लैट डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा इ फोन पर एक साल की एक्सटेंडेड वॉरंटी भी मिलेगी। इसके अलावा कंपनी 2 मई को Realme 3 का 3जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट लॉन्च करेगी। इस वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये होगी। यानी यह डिवाइस नए वेरिएंट के साथ सेल के लिए पहली बार आएगा। वहीं, Realme 3 पहले से ही फ्लैश सेल पर मौजूद है। इसे भी पढ़ें: कुछ ही मिनटों में बिके 1.5 लाख रियलमी 3 फोन, भारी मांग के चलते आज रात 8 बजे फिर होगी सेल

मिलेंगे 1 करोड़ तक के कूपन
इस सेल में डिस्काउंट और ऑफर्स के अलावा कंपनी ग्राहकों को 1 करोड़ रुपए तक के कूपन देगी। लेकिन, इन कूपन को पाने के लिए ग्राहकों के सेल के बारे में अपना एक्सपीरियंस सोशल मीडिया शेयर करना होगाा। इतना ही नहीं इस सेल में कंपनी 1 रुपए वाली सुपर डील्स फीस्ट भी लाई है। इसके अंदर Realme 2 Pro, Realme earbuds और Realme Tech Backpack मिलेंगे।

इन फोन्स पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट
ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर Realme 2 Pro स्मार्टफोन 1,000 रुपए के फ्लैट डिस्काउंट के बाद 10,990 रुपए में खरीदा जा सकेगा। वहीं, अमेजन पर Realme U1 पर ऑफर है। 3जीबी रैम और 32जीबी के स्टोरेज वाले Realme U1 पर भी 1,000 रुपए के डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद इस फोन को 8,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा।

इसके अलावा इस फोन के 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वाले Realme U1 स्मार्टफोन पर 1,000 रुपए के डिस्काउंट के बाद 10,999 रुपए में मिलेगा। Realme U1 के 3GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट पर 500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है और यह 10,499 रुपए में मिलेगा। इन स्मार्टफोन पर 1 साल की एक्सटेंडेड वारंटी भी मिल रही है।