Realme GT 2 Pro की पहली झलक हुई लीक, प्रीमियम डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ हो सकता है लॉन्च

Join Us icon

Realme ने अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT 2 Pro का एक और टीजर पोस्ट शेयर किया है। Realme GT 2 सीरीज चीन में 4 जनवरी को लॉन्च होनी है। इस स्मार्टफ़ोन के लॉन्च से पहले कंपनी ने कुछ जानकारियां कंफर्म की हैं। टीजर इमेज के मुताबिक़, Realme GT 2 Pro Master Edition वेरिएंट के डिस्प्ले में चारों ओर बारीक बैजल होगा। इसके साथ ही फोन में पंच होल कैमरा कटआउट दिया जाएगा। इससे पहले रूमर्स थे कि फोन में अंडर डिस्प्ले कैमरा दिया जा सकता है।

Realme GT 2 Pro फ्रंट लुक

Realme GT 2 Pro स्मार्टफोन में सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट दिया जाएगा। सेल्फी कैमरा के लिए यह पंचहोल डिस्प्ले के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में दिया जाएगा। इसके साथ ही डिस्प्ले के चारों ओर से बैजल काफी बारीक होंगे। यहां तक की बॉटम बैजल भी काफी बारीक होगा। Realme ने फिलहाल डिस्प्ले साइज कंफर्म नहीं किया है। हालांकि लीक रिपोर्ट्स में अब तक इस स्मार्टफोन को लेकर काफ़ी जानकारी सामने आ चुकी है।

realme-gt-2-pro-2

Realme GT 2 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

लीक रिपोर्ट्स की माने तो Realme GT 2 Pro स्मार्टफोन में 6.7-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 2K और रिफ्रेश रेट 120Hz होगी।रियलमी का यह फोन Snapdragon 8 Gen 1 SoC के साथ आएगा। इसके साथ ही रियलमी के इस फ़ोन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी। वहीं फ़ोन में 65W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा। रियलमी ने इस स्मार्टफ़ोन के कैमरा मॉड्यूल को कंफर्म किया है। यह भी पढ़ें : Xiaomi 12 स्मार्टफोन 50MP ट्रिपल रियर कैमरा, 4,500mAh बैटरी और Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ होगा लॉन्च

अपकमिंग Realme GT 2 Pro स्मार्टफ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फ़ोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके साथ ही फ़ोन में 150डिग्री फ़ील्ड-ऑफ-व्यू वाला वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया जाएगा। रियलमी का यह फ़्लैगशिप स्मार्टफ़ोन Android 12 पर आधारित Realme UI 3.0 पर रन करेगा। यह भी पढ़ें : OPPO Reno 7 Pro स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में जल्द होगा लॉन्च, Google लिस्टिंग के जरिए लीक हुई स्पेसिफिकेशन्स

लेटेस्ट वीडियो : 2022 में लॉन्च होंगे ये स्मार्टफ़ोन

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here