7,000mAh बैटरी,120W चार्जिंग के साथ लॉन्च होगी Realme GT 7 सीरीज, कंफर्म हुई डिटेल्स

Join Us icon
Highlights

  • Realme GT 7 सीरीज में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
  • इस लाइनअप में दो स्मार्टफोन Realme GT 7 और GT 7T शामिल होंगे।
  • Realme GT 7 सीरीज में ‘Skin-Touch Temperature Control’ डिजाइन भी देखने को मिलेगा।

Realme GT 7 और GT 7T को भारत में 27 मई को लॉन्च किया जाएगा। Amazon पर लाइव हुई लैंडिंग पेज ने इन फोंस के डिजाइन और कलर ऑप्शन्स का खुलासा कर दिया है। वहीं, अब कंपनी ने बैटरी क्षमता, उससे जुड़ी टेक्नोलॉजी और फास्ट चार्जिंग स्पीड की जानकारी भी शेयर की है। आइए, आगे मोबाइल्स की डिटेल्स जानते हैं।

Realme GT 7 सीरीज बैटरी कंफर्म

  • Realme GT 7 सीरीज में बड़ी 7,000mAh की बैटरी दी गई है। यह Realme GT 6 में मौजूद 5,500mAh बैटरी की तुलना में एक बड़ा अपग्रेड है।
  • इस बैटरी को 120W फास्ट वायर्ड चार्जिंग के साथ जोड़ा गया है।
  • कंपनी का दावा है कि यह बैटरी सेल और डिवाइस दोनों स्तरों पर बेहतरीन सुरक्षा मानकों को पूरा करती है।

Realme-GT-7-battery

  • कंपनी ने एक वाइट पेपर जारी किया है जिसका शीर्षक है “The Future of Battery Tech”।
    यह रिपोर्ट TUV Rheinland के सहयोग से तैयार की गई है, जो एक अग्रणी स्वतंत्र परीक्षण और सर्टिफिकेशन प्लेटफार्म है।
  • इस वाइट पेपर में स्मार्टफोन बैटरी टेक्नोलॉजी से जुड़ी मौजूदा चुनौतियों जैसे मटेरियल डिग्रेडेशन और लिथियम-आयन बैटरियों की ऊर्जा घनता (energy density) की सीमाएं पर चर्चा की गई है।
  • इसमें अन्य तकनीकों का भी उल्लेख है जैसे कि 320W फास्ट चार्जिंग, जिसे लेकर दावा किया गया है कि यह मैग्नेटिक-कपलिंग DCX स्टेप-डाउन टेक्नोलॉजी के जरिए किसी डिवाइस को मात्र 4 मिनट 30 सेकंड में फुल चार्ज कर सकती है।
  • वाइट पेपर में आगे यह भी बताया गया है कि कैसे मल्टी-सेल बैटरी कॉन्फिग्रेशन, AI-आधारित बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम (BMS) और एडवांस्ड हीट डिसिपेशन तकनीक को बैटरी प्रदर्शन बेहतर बनाने के लिए एकीकृत किया गया है।

Realme GT 7 के बारे में अब तक हम क्या जानते हैं?

  • Realme GT 7 में ग्राफीन-आधारित IceSense डिजाइन दिया जाएगा, जो 360-डिग्री अल्ट्रा-एफिशिएंट हीट डिसिपेशन प्रदान करने का दावा करता है ताकि डिवाइस पीक परफॉर्मेंस दे सके।
  • फोन में एक नया फीचर ‘Skin-Touch Temperature Control’ भी शामिल होगा, जो परिवेश की परिस्थितियों के अनुसार सतह को गर्मी में ठंडा और सर्दी में गर्म बनाए रखने के लिए अनुकूलित होता है।
  • कंपनी पहले ही यह पुष्टि कर चुकी है कि यह फोन 6 घंटे तक स्थिर 120fps गेमिंग अनुभव प्रदान करेगा।
  • हैंडसेट के रियर पैनल पर चौकोर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें ट्रिपल कैमरा सेंसर हो सकते हैं।
  • एक कथित Geekbench लिस्टिंग के अनुसार, फोन में MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट और 12GB रैम दी जाएगी।
  • Realme GT 7 को IceSense Blue और IceSense Black जैसे दो रंगों में उपलब्ध कराया जाएगा।

ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि Realme GT 7 का भारतीय वैरियंट चीन में दिसंबर में लॉन्च हुए Realme Neo 7 का रीब्रांड हो सकता है, जिसका शुरुआती दाम CNY 2,199 (लगभग ₹25,800) था, लेकिन इसमें अपग्रेडेड फास्ट चार्जिंग स्पीड देखने को मिल सकती है। वहीं, पूर्व मॉडल Realme GT 6 को भारत में ₹40,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here