Realme GT Master Edition यूनीक डिजाइन, 32MP सेल्फी कैमरा और Snapdragon 778G 5G चिपसेट के साथ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Join Us icon

Realme ने आज भारत में अपने सबसे पावरफुल स्मार्टफ़ोन सीरीज़ Realme GT से पर्दा उठा दिया है। कंपनी इस सीरीज़ के दो स्मार्टफ़ोन Realme GT और Realme GT Master Edition को भारत में लॉन्च किया है। हालांकि इन दोनों स्मार्टफ़ोन को रियलमी होम मार्केट चीन में पहले ही लॉन्च कर चुकी है। Realme GT Master Edition स्मार्टफोन को कंपनी स्पेशल डिजाइन, 32MP Sony सेल्फी कैमरा, 64MP प्राइमरी कैमरा और Snapdragon 778G 5G चिपसेट के साथ पेश किया है। यहां हम आपको रियलमी के स्पेशल एडिशन स्मार्टफ़ोन के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

Realme GT Master Edition डिजाइन

Realme GT Master Edition

Realme GT Master Edition स्मार्टफोन को कंपनी ने यूनीक डिजाइन के साथ पेश किया है। इस स्मार्टफोन के डिजाइन को जापान के मशूहर आर्टिस्ट Naoto Fukasaw ने तैयार किया है। इस फोन के बैकपैनल के डिजाइन की बात करें तो यह किसी सूटकेस की तरह लगता है। रियलमी के इस स्मार्टफोन को वेगन लैदर ऑप्शन में भी पेश किया गया है। फोन के फ्रंट में कंपनी ने पंच होल कटआउट दिया है। इसके साथ ही फोन को ग्रे, व्हाइट और ब्लैक तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

Realme GT Master Edition स्पेसिफिकेशन्स

realme-gt-master-explorer-edition-1

Realme GT Master Edition स्मार्टफोन को कंपनी ने 6.43 इंच का Samsung AMOLED डिस्प्ले दिया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। रियलमी के इस स्मार्टफोन को क्वॉलकॉम के Snapdragon 778G 5G चिपसेट के साथ पेश किया गया है। यूजर्स को फोन में बेहतर परफॉर्मेंस मिले इसके लिए इसमें GT Mode दिया गया है, जो परफॉर्मेंस को बूस्ट करता है। इसके साथ ही फोन में हीट से बचने के लिए 5 लेयर Vapor Chamber Cooling सिस्टम दिया है। इस फोन को कंपनी ने 8GB तक रैम और 256GB तक की स्टोरेज के साथ पेश किया है। फोन की रैम को 5GB तक एक्सटेंट किया जा सकता है।

Realme GT master Edition

कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो रियलमी के इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 64MP का है जिसका अपर्चर f/1.8 और सेंसर साइज 1/2-इंच है। इसके साथ फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा सेंसर है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया है, जो सोनी का सेंसर है। यह भी पढ़ें : Xiaomi ला रहा नया Mi Notebook लैपटॉप, लॉन्च से पहले जानें इसके सभी फीचर्स और खूबियां

realme-gt-master-explorer-edition

Realme GT Master Edition स्मार्टफोन 4300mAh की बैटरी के साथ 65W फास्ट चार्ज का सपोर्ट दिया है। रियलमी का यह स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर रन करता है। इसके साथ ही कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में WiFi 6, NFC, dual 5G, ब्लूटूथ जैसे फीचर मिलते हैं। यह भी पढ़ें : Moto G50 (Saipan) स्मार्टफोन Dimensity 700 प्रोसेसर और 48MP ट्रिपल रियर कैमरा के साथ जल्द होगा लॉन्च

रियलमी का लॉन्च इवेंट यहां देखें लाइव

Realme GT Master Edition कीमत

Realme GT Master Edition स्मार्टफोन को कंपनी ने भारत में तीन वेरिएंट में पेश किया है। इस स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज को 25,999 रुपये की कीमत में पेश किया है। इसके साथ ही फोन का दूसरा वेरिएंट 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया है। इस वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है। इसके साथ ही दूसरा वेरिएंट 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज के साथ 29,999 रुपये की कीमत में पेश किया है। Realme GT Master Edition स्मार्टफोन के 8GB रैम वेरिएंट को रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट और Flipkart से 26 अगस्त से खरीदा जा सकता है। फिलहाल कंपनी ने 6GB रैम वाले फोन की सेल डेट ऑफिशियल नहीं की है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here