
Realme X2 कल भारतीय बाजार में दस्तक देने वाला है। इस फोन के साथ ही रियलमी इंडियन मार्केट में मौजूद अकेला ऐसा स्मार्टफोन ब्रांड बन जाएगा जिसके साथ सबसे ज्यादा 64 मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन है। Realme ने थोड़े ही समय में भारतीय मोबाइल बाजार के एक बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया है। Realme फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ रही है और उतनी ही तेजी से यह अपनी प्रतिद्वंदी कंपनियों से आगे निकलती जा रही है। कई नए रिकॉर्ड बनाते हुए Realme की ओर से एक और चौंकाने वाली घोषणा की गई है कि अपने पहले साल में ही इस ब्रांड ने इंडिया में 15 मिलियन यानि 150 लाख स्मार्टफोन बेच डाले हैं।
Realme से जुड़ी यह बड़ी खबर स्वयं ब्रांड के सीईओ माधव सेठ ने बताई है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से सामने आई जानकारी के मुताबिक Realme ने इंडिया में अपने पहले साल में 15,000,000 स्मार्टफोन यूनिट बेची है। 150 लाख के इस आंकड़ें को छूते हुए माधव सेठ ने कहा है कि पहले वर्ष में मिली इस उपलब्धि को वह और भी बड़ा करना चाहते हैं तथा उनका लक्ष्य है कि साल 2020 में गिनती बढ़कर दोगुनी हो जाए। गौरतलब है कि मई 2018 में Realme ने भारत में अपने स्मार्टफोन बेचने शुरू किए थे।
सबसे तेज ब्रांड
Realme ने मई 2018 में अपनी शुरूआत के बाद एक साल के भीतर ही 15 मिलियन स्मार्टफोन बेच डाले हैं। इस आकंड़े के साथ ही Realme इंडियन मार्केट में सबसे तेजी से बढ़ने वाले ब्रांड्स में से एक बन गया है। कंपनी का लक्ष्य अपने दूसरे साल में यह गिनती दोगुनी यानि 300 लाख तक करने का है। हाल ही में आईडीसी द्वारा शेयर की गई एक रिपोर्ट में बताया गया था कि Realme ने भारतीय मोबाइल बाजार में 14.3 प्रतिशत मार्केट शेयर पर कब्जा किया है जिसके साथ ही यह देश का चौथा सबसे बड़ा स्मार्टफोन ब्रांड बन गया है।
Xiaomi – Samsung को टक्कर
Realme की यह तेजी सबसे ज्यादा टक्कर Xiaomi और Samsung को दे रही है। आईडीसी की रिपोर्ट साल की तीसरी तिमाही की थी जिसमें Xiaomi का मार्केट शेयर सबसे ज्यादा 27.1 प्रतिशत था तथा 18.9 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ Samsung दूसरे नंबर पर थी। एक साल में ही 14 प्रतिशत से भी अधिक हिस्सेदारी पाने वाली Realme से शाओमी के ताज और सैमसंग के साम्राज्य को खतरा महसूस हो रहा है। वहीं इस लिस्ट में 15.2 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ Vivo को तीसरा स्थान मिला था।

दिवाली पर बेचे 52 लाख स्मार्टफोन
Realme ने अपनी फेस्टिवल सेल में एक महीने के दौरान 5.2 मिलियन यानि 52 लाख स्मार्टफोन यूनिट बेची थी। कंपनी के अनुसार 30 सितंबर से लेकर 31 अक्टूबर तक विभिन्न प्लेटफॉर्म व रिटेल स्टोर्स पर आयोजित हुए फेस्टिवल सेल में Realme के 5.2 मिलियन से भी ज्यादा स्मार्टफोन बिके हैं। सिर्फ एक महीने में ही 52 लाख स्मार्टफोन बेचकर Realme ने नया रिकॉर्ड बनाया था। पिछले साल की तुलना में Realme ने 160 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। यह भी पढ़ें : डेटिंग साइट पर दोस्ती करना पड़ा महंगा, 73.5 लाख रुपए की लगी चपत
दुनिया का 7वां स्मार्टफोन ब्रांड
Realme पिछले साल की तुलना में इस साल 808 प्रतिशत की अद्भुत बढ़ोतरी दर्ज करने के साथ ही दुनिया का 7वो सबसे बड़ा स्मार्टफोन ब्रांड भी बन गई है। पिछले साल इसी दौरान Realme पूरी दुनिया में 47वें पायदान पर थी। वहीं इस साल की बात करें तो दूसरी तिमाही की तुलना में तीसरी तिमाही में Realme ने सीधे 3 प्रतिशत से सीधे 18 प्रतिशत की वृद्धि पाई है। एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि Realme पिछले साल की तुलना में इस साल 6 गुणा अधिक तेजी से अपना विस्तार कर रही है। बता दें कि साल 2019 की तीसरी तिमाही में Realme ने ग्लोबल मार्केट में 10 मिलियन यानि 1 करोड़ स्मार्टफोंस की शिपमेंट की थी। यह भी पढ़ें : सबसे ताकतवर प्रोसेसर और सोनी कैमरा सेंसर के साथ आएगा Oppo Find X2, जल्द होगा लॉन्च
जल्द आएगी Realme की ऑफलाईन सीरीज़
माधव सेठ ने इस बात को भी कंफर्म कर दिया है कि कंपनी बेहद जल्द भारत में अपनी ऑफलाईन एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन सीरीज़ लाने वाली है। यह स्मार्टफोन सीरीज़ सिर्फ ऑफलाईन प्लेटफॉर्म पर लॉन्च होगी और इस सीरीज़ के तहत लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन सिर्फ रिटेल स्टोर्स पर ही सेल के लिए उपलब्ध होंगे। माधव सेठ ने बताया है कि नया साल शुरू होने से पहले यानि दिसबंर महीने के अंत तक Realme की ओर से आधिकारिक तौर पर इस सीरीज़ के नाम से पर्दा उठा दिया जाएगा। इस सीरीज़ के फोन मीड प्रीमियम रेंज के होंगे।



















