पावरफुल Realme X7 Max 5G फोन इंडिया में लॉन्च, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत देखकर हो जाएंगे हैरान

Realme X7 Max 5G Phone भारतीय बाजार में 12GB RAM और MediaTek Dimensity 1200 5G चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है और ताकतवर Battery और शानदार Camera से लैस है।

Join Us icon

Realme ने आज भारत में अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए नया 5जी फोन लॉन्च कर दिया है। कई दिनों में चर्चा में छाए रहने के बाद आज आखिर Realme X7 Max 5G फोन में इंडियन मार्केट में एंट्री ले ली है। रियलमी एक्स7 मैक्स 5जी फोन को भारतीय बाजार में 12जीबी रैम मैमोरी और मीडियाटेक डायमनसिटी 1200 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है और ताकतवर बैटरी और शानदार कैमरा से लैस है। रियलमी एक्स7 मैक्स की शुरूआती कीमत 26,999 रुपये है और इस फोन को आने वाली 4 जून से फ्लिपकार्ट पर खरीदा जा सकता है।

Realme X7 Max 5G का प्राइस

रियलमी एक्स7 मैक्स 5जी फोन भारत में दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। फोन के बेस वेरिएंट में 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं दूसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। इस वेरिएंट की कीमत की बात करें तो 8GB + 128GB को 26,999 रुपये तथा 12GB + 256GB को 29,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।Xiaomi Realme Vivo OnePlus OPPO smartphone with Android 12 beta update

Realme X7 Max 5G की स्पेसिफिकेशन्स

  • Realme X7 Max 5G की डिसप्ले

रियलमी एक्स7 मैक्स 5जी फोन को कंपनी की ओर से 2400 x 1080 पिक्सल रेजल्यूशन वाली 6.43 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो सुपर एमोलेड पैनल पर बनी है। यह स्क्रीन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 360हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है तथा ऑटोमेटिक रेट अडेप्टेशन फंक्शन से लैस है। यह फोन डिसप्ले 1000निर्ट्स ब्राइटनेस और डीसीआई-पी3 कलर गामुट सपोर्ट करती है। स्क्रीन को स्क्रैच व खंरोचों से बचाने के लिए इसे ग्लास प्रोटेक्शन दी गई है। यह भी पढ़ें : Xiaomi का Redmi Note 10 Pro 5G फोन इंडिया में POCO X3 GT नाम के साथ होगा लॉन्च

  • Realme X7 Max 5G का प्रोसेसर

रियलमी एक्स7 मैक्स 5जी फोन एंडरॉयड 11 ओएस पर लॉन्च हुआ है जो रियलमी यूआई 2.0 के साथ मिलकर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 3.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर तथा 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना मीडियाटेक का डायमनसिटी 1200 चिपसेट दिया गया है। बताया गया है कि इस स्मार्टफोन में 7 5G बैंड का सपोर्ट दिए गए हैं। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन एआरएम जी77 जीपीयू के साथ ही गेमिंग के दौरान फोन को ठंडा रखने के लिए Stainless Steel Vapour Cooling तकनीक दी गई है।

Realme 5G Phone Realme x7 max india launch price specs details

  • Realme X7 Max 5G का कैमरा

रियलमी एक्स7 मैक्स 5जी में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी आईएमएक्स682 सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.3 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Realme X7 Max 5G फोन में एफ/2.5 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का इन-डिसप्ले कैमरा दिया गया है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy A03s स्मार्टफोन का डिजाइन हुआ लीक, स्पेसिफिकेशन्स का भी हुआ खुलासा

  • Realme X7 Max 5G की बैटरी

पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स का फायदा यूजर लंबे समय तक उठा सके इसके लिए रियलमी ने अपने फोन को पावरफुल बैटरी से भी लैस किया गया है। यह मोबाइल फोन 4,500एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है जिसे तेजी से चार्ज करने के लिए 50W SuperDart Charge तकनीक का सपोर्ट प्राप्त है। इसके साथ साथ Realme X7 Max 5G को सुपर पावर सेविंग मोड और OTG रिवर्स चार्ज टेक्नोलॉजी से लैस करके बाजार में उतारा गया है।

Realme X7 Max 5G phone officially launched in india price specs sale offer

Realme X7 Max 5G का डिजाईन

रियलमी एक्स7 मैक्स 5जी फोन को पंच-होल डिसप्ले डिजाईन पर लॉन्च किया गया है जिसके बेजल लेस स्क्रीन के उपरी दाएं कोने पर सेल्फी कैमा मौजूद है। फोन का बैक पैनल ग्लॉसी और मैट टेक्स्चर का बना है जिसपर उपरी दाएं कोने में कैमरा सेटअप मौजूद है। कैमरा सेटअप के नीचे पूरे पैनल पर शाईनी ग्लासी पैटर्न बनाया गया है। इस फोन का डायमेंशन का 158.5×73.3×8.4एमएम और वज़र 179ग्राम है। वहीं Realme X7 Max 5G को पानी व धूल से बचाने के लिए IPX4 रेटिंग दी गई है। इस फोन को Mercury Silver, Asteroid Black और Milky Way कलर में खरीदा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here