2 घंटे से भी ज्यादा लेट हुआ रेडमी लाॅन्च ईवेंट! मी फैंस का फूटा गुस्सा, यूजर्स ने उड़ाया जमकर मजाक

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2023/03/redmi-phone-launch.jpg

रेडमी ने पिछले सप्ताह जब अनाउंस किया था कि कंपनी 30 मार्च को इंडिया में अपने नए मोबाइल फोन लाॅन्च करेगी, तब से ही कंपनी फैंस में उत्सुकता और खुशी का माहौल था। लेकिन जब फोन लाॅन्च का वक्त आया तब यह फिलिंग झल्लाहट और गुस्से में बदल गई। दरअसल आज Redmi 12C और Redmi Note 12 4G लाॅन्च होने थे जिनका टाईम दोपहर 12 बजे का था। रेडमी फैंस सही समय पर कंपनी के यूट्यूब चैनल पर आकर बैठ तो गए लेकिन यह लाईव स्ट्रीमिंग पहले 12 से 12ः30, फिर 12ः30 से 1 और फिर 1 बजे से 2 बजे पर शिफ्ट कर दी गई।

बार-बार बदला लाॅन्च का समय

रेडमी 12सी और रेडमी नोट 12 4जी फोन आज 30 मार्च को भारत में एंट्री लेने वाले थे जिनका लाॅन्च टाईम दोपहर 12 बजे था। कंपनी अपने फोन लाॅन्च को लाईव स्ट्रीमिंग के जरिये दिखाने वाली थी। लेकिन अंदरूनी कारणों के वजह से यह लाॅन्च स्ट्रीमिंग सही समय पर शुरू नहीं हो पाई। जब समय 12 बजे से पार हो गया तब कंपनी ने स्ट्रीमिंग पर टाईम अपडेट करते हुए 12ः30 कर दिया।

इसके थोड़ी देर बाद ही मी इंडिया ऑफिशियल वेबसाइट पर लाॅन्च टाईम 12ः30 नहीं बल्कि 1 बजे का दिखा दिया गया। मामला यहीं नहीं रूका जब 1 बजने वाला तब कंपनी ने फिर से लाॅन्च टाईम को बदलकर 2 बजे कर दिया।

मी फैंस ने दिखाई यूट्यूब पर नाराज़गी

रेडमी फोन लाॅन्च में आज 2 घंटे से भी ज्यादा की देरी हुई जो कंपनी फैंस को बिल्कुल भी रास नहीं आई। लोगों ने यूट्यूब पर होने वाली लाईव स्ट्रीमिंग में ही अपनी झल्लाहट दिखानी शुरू कर दी। तरह तरह के कमेंट आने शुरू हो गए जिनमें आम जनता की नाराज़गी साफ नज़र आ रही थी।

गौरतलब है कि इस लेटलतीफी के बीच कंपनी अधिकारी की ओर से माहौल संभालने का भी प्रयास किया गया। शाओमी अफसर ने ट्वीट के जरिये बताया कि उनकी टीम रेडमी 12सी और रेडमी नोट 12 4जी की कीमत को लेकर विचार विमर्श कर रही है और एक ऐसे दाम को तय करने की कोशिश में है जो ग्राहकों के लिए पूरी तरह से जायज हो। बहरहाल अगर आप इन दोनों स्मार्टफोंस की कीमत व अन्य डिटेल्स जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें :
Redmi 12C / Redmi Note 12 4G