
शाओमी सब-ब्रांड रेडमी ने आज भारतीय बाजार में अपने दो नए मोबाइल फोन पेश किए हैं। Redmi Note 12 और Redmi 12C इंडिया में लाॅन्च हो गए हैं। ये दोनों ही लो बजट स्मार्टफोन हैं जिनमें से रेडमी नोट 12 डिटेल्स (यहां क्लिक कर) पढ़ सकते हैं तथा रेडमी 12सी की पूरी जानकारी आगे दी गई है। यह रेडमी फोन 5GB Virtual RAM और 50MP Dual Camera की ताकत के साथ आया है।
रेडमी 12सी का प्राइस
इंडियन मार्केट में दो मैमोरी वेरिएंट्स में लाॅन्च हुआ है। बेस माॅडल में जहां 4जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज दी गई है वहीं बड़ा माॅडल 6जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। इस दोनों वेरिएंट्स का प्राइस क्रमशः 8,999 रुपये और 10,999 रुपये है। फोन की सेल 6 अप्रैल से शुरू होगी तथा आईसीआईसीआई बैंक कार्ड के कंपनी 500 रुपये का डिस्काउंट भी देगी।
रेडमी 12सी की स्पेसिफिकेशन्स
- 6.71″ HD+ Display
- 5GB Virtual RAM
- MediaTek Helio G85
- 50MP Dual Camera
- 10W 5,000mAh Battery
Redmi 12C स्मार्टफोन 20.6:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बनाया गया है जो 1650 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.71 इंच की एचडी+ वाॅटरड्राॅप नाॅच डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह फोन स्क्रीन 500निट्स ब्राइटनेस, 1500:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो और रिडिंग मोड जैसे फीचर्स से लैस है। रेडमी 12सी आईपी52 रेटिड है जो इसे स्प्लैशप्रूफ बनाता है।
रेडमी 12सी एंड्रॉयड 12 आधारित मीयूआई 13 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 12नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक हीलियो जी85 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लाॅक स्पीड पर काम करता है। यह रेडमी मोबाइल 5जीबी वर्चुअल रैम टेक्नोलाॅजी से लैस है जो 6जीबी इंटरनल रैम के साथ मिलकर इसे 11जीबी रैम की परफाॅर्मेंस प्रदान करता है।
फोटोग्राफी के लिए रेडमी 12सी स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है जो सेकेंडरी एआई लेंस के साथ काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Redmi 12C डुअल सिम फोन है जो 4जी एलटीई सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं साथ ही यह फेस अनलाॅक फीचर भी सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 10वॉट फास्ट चार्जिंग वाली 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। इसका डायमेंशन 68.76×76.41×8.77एमएम और 192ग्राम है। फोन में 3.5एमएम जैक जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।