Redmi A4 vs Tecno Spark 30C कैमरा कंपैरिजन: जानें बजट कैटेगरी में किसका कैमरा है बेस्ट

Join Us icon

2024 का साल बजट स्मार्टफोन्स के लिए शानदार साबित हुआ है क्योंकि ब्रांड्स अच्छे हार्डवेयर और कंपेटिटिव प्राइस के साथ आगे बढ़ रहे हैं। इसी कैटेगरी में हाल ही में आए Redmi A4 5G (रिव्यू) और Tecno Spark 30C (रिव्यू) फोन्स मजबूत एंट्री-लेवल ऑप्शन के तौर पर आए हैं। इसी को देखते हुए हमने पहले ही इनके परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ की तुलना की थी। साथ ही अब हम इन दोनों फोन के कैमरा कंपैरिजन कर आपक बताएंगे कि किस फोन का कैमरा ज्यादा बेहतर है।

इस टेस्टिंग में, हमने डेली की फोटोग्राफी स्थितियों जैसे दिन के उजाले में शॉट्स, पोर्ट्रेट्स, सेल्फी और लो-लाइट इमेजेस पर ध्यान केंद्रित किया। हमने इमेजेस को चेक कर डिटेल, शार्पनेस और कलर्स की सटीकता (वास्तविकता से तुलना करते हुए) और अन्य एरिया के आधार पर किया। जो फोन इन एरिया में सबसे अच्छा प्रदर्शन करता है, उसे विजेता माना गया।

डेलाइट

डेलाइट शॉट्स में Tecno Spark 30C में Redmi A4 5G की तुलना में बेहतर कंट्रास्ट, कलर और शार्प डिटेल्स दिखाई देती हैं। Redmi A4 की इमेज रियल लाइफ के करीब लगती हैं। लेकिन उसमें शार्पनेस की कमी है, जिससे यह कम आकर्षक लगती हैं। यदि आप सोशल मीडिया के लिए तैयार और अधिक प्रभावशाली इमेजेस की तलाश में हैं तो Tecno Spark 30C बेहतर रिजल्ट देगा।

Before image
Redmi A4
After image
Tecno Spark 30C

विजेता: Tecno Spark 30C

पोर्टेट

दोनों फोन पोर्ट्रेट शॉट्स में संघर्ष करते हैं, क्योंकि सबजेक्ट के किनारे धुंधले दिखाई देते हैं। Tecno Spark 30C डिटेल्स में थोड़ा आगे है, क्योंकि Redmi A4 की इमेज में जूम करने पर नॉइस दिखाई देता है। Redmi A4 की कलर अधिक सटीक दिखाई देते हैं, जबकि Tecno Spark 30C में स्किन के कलर को अधिक चमकदार और कलर्स को बढ़ा देता।

Before image
Redmi A4
After image
Tecno Spark 30C

विजेता: Tie

सेल्फी

Redmi A4 में 5MP का सेल्फी लेंस है, जबकि Tecno Spark 30C में 8MP का लेंस है। इन दोनों के इमेजेस इस अंतर को साफ दिखाते हैं क्योंकि Tecno Spark 30C की इमेज बहुत साफ और शार्प है। इसके मुकाबले, Redmi A4 की सेल्फी में काफी शोर और वॉर्म डिटेल्स दिखाई देती हैं।

Before image
Redmi A4
After image
Tecno Spark 30C

विजेता: Tecno Spark 30C

लो लाइट

लो-लाइट इमेजेस लेना बजट स्मार्टफोन्स के लिए एक बड़ी चुनौती होती है और Redmi A4 और Tecno Spark 30C के साथ भी यही दिक्कत आती है। Redmi A4 फोटो को ठीक से कैप्चर करता है, लेकिन डिटेल्स में कमी दिखाई देती और काफी नॉइस होता है। वहीं, Tecno Spark 30C फोटो को अधिक प्रभावी रूप से ब्राइट करता है, लेकिन उसमें हरा कलर चढ़ जाता है, जिससे इमेज अप्राकृतिक लगने लगती है। हालांकि, Tecno Spark 30C की इमेज अधिक आकर्षक है और इसलिए यह दौर जीतता है।

Before image
Redmi A4
After image
Tecno Spark 30C

विजेता: Tecno Spark 30C

फैसला

तुलना के रिजल्ट काफी स्पष्ट हैं। Tecno Spark 30C तीन में से चार मामलों में अपने प्रतिस्पर्धियों पर हावी रहता है। अगर आप एक लिमिटेड बजट में स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं जो अच्छा प्रदर्शन और बेहतरीन इमेज क्वालिटी प्रदान करे तो आपके लिए Tecno Spark 30C बेहतर ऑप्शन होगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here