Redmi Note 12 5G की कीमत पर मचा बवाल, देखें क्या कह रहे हैं यूजर्स

Join Us icon
Highlights

  • Redmi Note 12 5G इंडिया में 17,999 रुपये में लॉन्च हुआ है।
  • मोबाइल यूजर्स का कहना है कि यह दाम उम्मीद से काफी ज्यादा है।
  • उपभोक्ता इस रेडमी फोन के लिए इतने रुपये खर्च नहीं करना चाहते हैं।
  • महंगे रेडमी नोट 12 5जी से बेहतर ग्राहकों को Realme व Samsung खरीदना सही लग रहा है।

Xiaomi है तो सबसे सस्ता है! अब तक लोगों की यही सोच थी। परंतु कल रेडमी फोन के नए मॉडल लॉन्च के बाद से ही इंटरनेट पर बवाल मचा पड़ा है। Redmi ने भारतीय बाजार में अपनी नई ‘नोट’ सीरीज़ को पेश किया है। कंपनी ने तीन 5जी फोन Redmi Note 12, Note 12 Pro और 12 Pro+ उतारे हैं। रेडमी नोट 12 5जी सीरीज़ का सबसे छोटा और सबसे सस्ता मॉडल है। 17,999 रुपये में लॉन्च हुए इस फोन को हम तो नहीं लेकिन रेडमी कंपनी जरूर ‘सस्ता’ बता रही है। फोन की कीमत को देखते हुए ढ़ेरों मोबाइल यूजर्स ने भी इसे Over Priced यानी महंगा कहा है। आगे बात करने से पहले जान लेते हैं क्या है प्राइस।

Redmi Note 12 5G की कीमत

आम जनता की प्रतिक्रिया जानने के पहले अगर इस नए रेडमी नोट की कीमत पर ही नज़र डालें तो यह मोबाइल दो मैमोरी वेरिएंट्स में भारत में लॉन्च हुआ है। बेस मॉडल जहां 4GB RAM + 128GB Storage सपोर्ट करता है वहीं बड़े मॉडल में 6GB RAM + 128GB Storage दी गई है। इनमें 4जीबी वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है और 6जीबी रैम वेरिएंट का प्राइस 19,999 रुपये है।

Redmi Note 12 5G phone over priced in India

प्राइस है अनुमान से ज्यादा, मची है हलचल

91मोबाइल्स ने जिस-जिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Redmi Note 12 5G फोन से जुड़ा कोई भी कंटेंट शेयर किया है, तकरीबन हर जगह लोगों का गुस्सा खुलकर सामने आया है। कीमत सुनकर बहुत से मोबाइल यूजर्स ने इसके दाम को बहुत ज्यादा बताया है। फोन प्राइस एक ओर जहां इसका इंतजार कर रहे लोगों के अनुमान से काफी उपर रखा गया है वहीं दूसरी ओर रेडमी नोट 12 5जी के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स देखते हुए भी इसके ओवर प्राइस माना जा रहा है।

Redmi Note 12 5G phone over priced in India

मोबाइल यूजर्स ने बताया रेडमी नोट 12 5जी को महंगा

रेडमी नोट 12 5जी फोन की कीमतों को देखकर बहुत से मोबाइल यूजर निराश हुए हैं। लोगों का साफ-साफ कहना है कि यह ‘रेडमी वाला प्राइस है ही नहीं!’ यानी रेडमी ब्रांड अपने कम कीमत वाले सस्ते स्मार्टफोंस के चलते ही भारतीय उपभोक्ताओं के बीच प्रसिद्ध हुआ था और वहीं अभी भी अधिकतर वही लोग शाओमी रेडमी फोन लेना पसंद करते जो 15 हजार तक के बजट का स्मार्टफोन (Phone Under 15000) इस्तेमाल करना चाहते हैं।

redmi note 12 5g india launch

Redmi Note 12 5G प्राइस लोगों को नहीं भाया है। 17,999 रुपये दाम को देखने के बाद कुछ लोगों ने यह तक कह डाला है कि अगर इतने पैसे लगाकर कोई फोन खरीदना ही है तो रेडमी ब्रांड क्यों लेना? इससे तो अच्छा है कि Realme, Samsung या Nothing Phone लिया जाए। इस तरह के कमेंट इसी ओर ईशारा करते नज़र आ रहे हैं कि सस्ते स्मार्टफोन ऑप्शन में तो रेडमी चलेगा लेकिन जहां पैसे ज्यादा लगाने पड़े वहां रेडमी से उपर भी कई बेहतर विकल्प हैं। यह भी पढ़ें: 200MP कैमरा वाला रेडमी मोबाइल इंडिया में लॉन्च, देगा Samsung-OnePlus को टक्कर

ऑफर की आड़ में छिपती कंपनी

चमक-धमक व शोर-शराबे वाले लॉन्च ईवेंट के जरिये कंपनी ने रेडमी नोट 12 5जी सीरीज़ को भारतीय बाजार में उतारा है। फोन की शुरूआती कीमत 17,999 रुपये है लेकिन लॉन्च के दौरान कंपनी ने इसे 15,499 रुपये का फोन बताकर प्रोमोट किया है। यह दरअसल Redmi Note 12 5G का ऑफर प्राइस है। फोन खरीदने के दौरान आईसीआईसी बैंक कार्ड यूज़ करने पर 1500 इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है तथा पुराने रेडमी फोन यूजर्स को एक्सचेंज स्कीम में 1000 की छूट मिल रही है।

Redmi Note 12 5G phone over priced in India

इन दो ऑफर्स के बाद फोन की कीमत 17,999 से गिरकर 15,499 रुपये आ रही है। रेडमी अधिकारियों ने फोन की वास्तविक कीमत से ज्यादा ऑफर प्राइस की ढिंढोरा पीटा है जो ग्राहकों को उलझा भी रहा है। इसी प्वांइट को उठाते हुए एक यूजर ने कंपनी को आईना भी दिखाया है और कहा है कि जरूरी नहीं आईसीआईसी बैंक कार्ड सभी के पास हो।

Redmi Note 12 5G फोन के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की फुल डिटेल पढ़ने के लिए (यहां क्लिक करें)

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here