200MP कैमरा वाला रेडमी मोबाइल इंडिया में लॉन्च, देखें पावरफुल Redmi Note 12 Pro+ की स्पेक्स

Join Us icon
200MP Camera Phone Redmi Note 12 Pro plus 5G launched in india know price specifications sale offer details
Highlights

  • Redmi Note 12 Pro+ 5G आज इंडिया में लॉन्च हो गया है।
  • यह मोबाइल फोन 10 5G Bands सपोर्ट करता है।
  • 200MP कैमरा और 120W फास्ट चार्जिंग इसकी खूबी है।
  • हैवी गेमिंग के लिए इसे Vapor Chamber Cooling से लैस किया गया है।

शाओमी रेडमी ने आज इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में अपनी मजबूत दावेदारी पेश करते हुए ‘नोट 12’ सीरीज़ को पेश किया है। इसके तहत तीन मोबाइल फोन Redmi Note 12 5G, Redmi Note 12 Pro और Redmi Note 12 Pro+ 5G लॉन्च हुए हैं। जैसा कि आप नाम से ही समझ सकते हैं 12 प्रो प्लस इस सीरीज़ का सबसे बड़ा और पावरफुल डिवाईस है जो 200MP Camera, MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर और 120W Fast Charging जैसी स्पेसिफिकेशन्स से लैस है। आगे इस रेडमी फोन के प्राइस, फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की फुल जानकारी दी गई है।

200MP Camera Phone Redmi Note 12 Pro plus 5G launched in india know price specifications sale offer details

Redmi Note 12 Pro+ Specifications

  • 6.67″ 120Hz AMOLED डिस्प्ले
  • 12GB RAM + 256GB Storage
  • MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर
  • 200MP + 8MP + 2MP रियर कैमरा
  • 120W + 5000mAh बैटरी

Display –

रेडमी नोट 12 प्रो प्लस 5जी फोन 2400 x 1080 पिक्सल रेजल्यूशन वाली 6.67 इंच की लार्ज डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। यह वाइडवाइन एल1 सर्टिफाइड स्क्रीन है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड है तथा 394पीपीआई, 900निट्स ब्राइटनेस व 1920हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग जैसे फीचर्स से लैस है।

Redmi Note 12 Pro launched in india check price specifications sale offer details

Processor –

ये रेडमी मोबाइल एंडरॉयड 12 आधारित मीयूआई 13 पर लॉन्च हुआ है। इसमें 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डिमेनसिटी 1080 ​प्रोसेसर दिया गया है जो 2.6गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। ग्राफिक्स के लिए यह फोन एड्रेनो माली जी68 जीपीयू सपोर्ट करता है। इंडिया में यह मोबाइल फोन 2 साल की सॉफ्टवेयर अपडेट तथा 4 साल की सिक्योरिटी अपडेट के साथ आया है। वहीं हैवी गेमिंग में दौरान स्मूथ प्रोसेसिंग के लिए इसे वैपर चेंबर कूलिंग टेक्नोलॉजी से लैस भी किया गया है।

Redmi Note 12 Pro 5g specifications and price in india

Camera –

रेडमी नोट 12 प्रो प्लस का कैमरा इसकी बड़ी खूबी है। यह स्मार्टफोन 200MP Samsung HPX प्राइमरी​ रियर सेंसर सपोर्ट करता है जो एफ/1.65 अपर्चर पर काम करता है। इसके साथ ही बैक पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन एफ/2.45 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

200MP Camera Phone Redmi Note 12 Pro plus 5G launched in india know price specifications sale offer details

Battery –

दमदार स्पेसिफिकेशन्स को बैकअप देने के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन को ताकतवर बैटरी से भी लैस किया है। यह रेडमी मोबाइल 4,980एमएएच बैटरी पर लॉन्च हुआ है जो 120वॉट हायपरचार्ज तकनीक से लैस है। इस फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के चलते रेडमी नोट 12 प्रो+ 5जी सिर्फ 19 मिनट में ही फुल 100प्रतिशत चार्ज होने का दावा करता है। मजे की बात है कि फोन बॉक्स में भी 120वॉट चार्जर ही मिलेगा।

Upcoming Flagship Phone in 2023

Redmi Note 12 Pro+ Price

रेडमी नोट 12 प्रो प्लस भारत में दो मैमोरी वेरिएंट्स में लाया गया है। फोन का बेस वेरिएंट 8GB RAM + 256GB Storage के साथ 29,999 रुपये में लॉन्च हुआ है तथा Redmi Note 12 Pro+ 12GB RAM + 256GB Storage 32,999 रुपये प्राइस पर इंडिया में पेश हुआ है। यह रेडमी फोन आने वाली 11 जनवरी से भारतीय बाजार में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

सीरीज़ में लॉन्च हुए रेडमी नोट 12 5जी और रेडमी नोट 12 प्रो 5जी की डिटेल्स जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:-
(Redmi Note 12 5G / Redmi Note 12 Pro 5G)

Xiaomi Redmi Note 12 Pro Plus 5G Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here