Redmi Note 14 Pro+ कैसा होगा, यहां पढ़ें प्राइस, प्रोसेसर, मेमोरी, कैमरा और बैटरी सहित सभी लीक्ड डिटेल्स

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2024/11/Redmi-Note-14-Pro-Plus.jpg

कई सालों से इंडियन मोबाइल मार्केट में रिकॉर्ड स्तर की सेल करने वाली रेडमी नोट सीरीज़ के नई जेनरेशन अब भारतीय बाजार में एंट्री लेने के लिए तैयार है। अगले महीने यानी दिसंबर में Redmi Note 14 series देश में लॉन्च हो रही है। इसके तहत रेडमी नोट 14, नोट 14 प्रो और नोट 14 प्रो+ 5जी फोन लॉन्च किए जाएंगे। सीरीज के टॉप मॉडल Redmi Note 14 Pro+ का रेट कितना होगा तथा इसमें क्या खास मिलेगा, इसकी अनुमानित डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

Redmi Note 14 Pro+ इंडिया लॉन्च डेट

रेडमी नोट 14 सीरीज 9 दिसंबर को इंडिया में लॉन्च होगी। ब्रांड की ओर से बता दिया गया है कि सीरीज के तहत Redmi Note 14 Pro Plus 5G फोन लाया जाएगा जो सभी में सबसे बड़ा और पावरफुल मॉडल होगा। 9 दिसंबर की दोपहर 12 बजे से रेडमी नोट 14 प्रो+ लॉन्च शुरू होगा जिसे कंपनी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव देखा जा सकेगा।

Redmi Note 14 Pro+ इमेज

Redmi Note 14 Pro+ इंडिया प्राइस

रेडमी नोट 14 प्रो+ 5जी फोन मिड रेंज में लाया जाएगा। हमारा अंदाजा है कि इस रेडमी मोबाइल को भारत में 31,999 रुपये में लॉन्च किया जाएगा। यह स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत हो सकती है तथा सबसे बड़े वेरिएंट का प्राइस 36,999 रुपये तक जा सकता है। यानी कुल मिलाकर Redmi Note 14 Pro+ रेंज 30 हजार से 35 हजार के बीच देखने को मिल सकती है। हाल ही में इस फोन का MRP लीक हुआ है जो 8GB + 128GB का ₹34999, 8GB + 256GB ₹36,999 तथा 12GB + 512GB ₹39,999 बताया गया है।

Redmi Note 14 Pro+ की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

रेडमी नोट 14 प्रो प्लस 5जी फोन में 2712 x 1220 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67 इंच की 1.5K डिस्प्ले दी गई है। यह पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन कर्व्ड ओएलईडी पैनल पर बनी है जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 3000nits पीक ब्राइटनेस और 1920Hz PWM डिमिंग आउटपुट मिलता है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और Dolby Vision टेक्नोलॉजी मिलती है तथा स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से प्रोटेक्ट किया गया है।

परफॉर्मेंस

Redmi Note 14 Pro+ 5G फोन को एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च किया जाएगा जो Hyper OS के साथ मिलकर काम करेगा। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 7एस जेन 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा। बता दें कि इस 8-कोर प्रोेसेसर में चार 1.8GHz स्पीड वाले Cortex-A520 कोर से लेकर तीन 2.4GHz Cortex-A720 Kryo Gold कोर तथा एक 2.5GHz क्लॉक स्पीड वाला Cortex-A720 Kryo Prime कोर शामिल है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

कंपनी की ओर से बता दिया गया है कि रेडमी नोट 14 प्रो प्लस SuperAI स्मार्टफोन होगा जिसमें 20 से भी ज्यादा AI Features मिलेंगे। इनमें फोटो खींचने से लेकर, फोटो व वीडियो एडि​टिंग, ट्रांसलेशन, इंटरनेट सर्च जैसे कार्य किए जा सकेंगे। बता दें कि रेडमी ने अपनी वचुर्अल एआई असिस्टेंट को AiMi नाम दिया है जो Apple की siri की तरह ही यूजर्स की मदद करेगी।

कैमरा

Redmi Note 14 Pro+ स्मार्टफोन फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.6 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल LYT800 मेन सेंसर दिया जाएगा जिसके साथ 50 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट टेलीफोटो लेंस और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रेडमी नोट 14 प्रो प्लस में 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलेगा।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए रेडमी नोट 14 प्रो+ 5जी स्मार्टफोन को 6,000एमएएच बैटरी से लैस कर इंडिया में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस रेडमी मोबाइल फोन में 90वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी जा सकती है।