
इंडिया में इस वक्त 1.16 बिलियन यानि 116 करोड़ से भी ज्यादा मोबाइल यूजर्स है। भारत दुनिया का सबसे तेजी से उभरता मोबाइल बाजार है। इस बात में कोई दोराय नहीं कि Reliance Jio की एंट्री के बाद देश के टेलीकॉम बाजार के बेतहाशा वृद्धि देखने को मिली है और इंटरनेट डाटा और वॉयस कॉलिंग की कीमतों में गिरावट हुई हैं। देश की टेलीकॉम इंडस्ट्री पर नज़र रखने वाली ट्राई ने भी अपनी नई रिपोर्ट में यह साबित कर दिया है कि Jio का उपभोक्ता आधार जहां तेजी से बढ़ रहा है वहीं Airtel और Vodafone Idea जैसी कंपनियों के नेटवर्क पर तेजी ये यूजर्स की गिनती कम हो रही है।
टेलीकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानि की TRAI ने अपनी नई रिपोर्ट में अप्रैल 2019 के टेलीकॉम आकंड़ों को शेयर किया है। इन आंकड़ों से पता चला है कि साल की दूसरी तिमाही शुरू होते ही Reliance Jio ने जहां अपने नेटवर्क से नए यूजर्स को जोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बनाया है वहीं Bharti Airtel और Vodafone Idea ने लाखों की तादाद में अपने कस्टमर्स को खोया है। इस रिपोर्ट के अनुसार सरकारी कपंनी BSNL ने भी अप्रैल महीने के दौरान सकारात्मक प्रभाव छोड़ते हुए 2 लाख से अधिक नए ग्राहको को अपने नेटवर्क से जोड़ा है।
यह रहा टेलीकॉम बाजार का हाल
Reliance Jio की बात सबसे पहले करें तो ट्राई के अनुसार अप्रैल 2019 के दौरान कंपनी ने 80 लाख से ज्यादा नए ग्राहकों को जोड़ा है। रिपोर्ट के मुताबिक मार्च महीने में जहां जियो के पास 30 करोड़ 67 लाख यूजर्स थे वहीं अप्रैल के अंत तक यह गिनती बढ़कर 31 करोड़ 48 लाख हो गई।
Bharti Airtel के पास मार्च महीने के दौरान 32 करोड़ 51 लाख से अधिक कस्टमर्स थे। लेकिन अप्रैल खत्म होते-होते तकरीबन 32 लाख लोगो ने एयरटेल का साथ छोड़ दिया जिसके बाद अप्रैल 2019 में एयरटेल नेटवर्क पर 32 करोड़ 18 लाख के करीब यूजर्स बचे हैं।
यह भी पढ़ें : दुनिया का पहला 64-एमपी कैमरे वाला फोन आया सामने, देखें इस अनूठे फोन की पहली झलक
Vodafone Idea की बात करें तो इस कंपनी ने भी अप्रैल महीने के दौरान 15 लाख से अधिक यूजर्स को खोया है। मार्च महीने में जहां वोडाफोन आइडिया का उपभोक्ता आधार 39 करोड़ 48 लाख तक का था वही अप्रैल महीने में यह गिनती घटकर 39 करोड़ 32 लाख हो गई है।
BSNL ने एयरटेल और वोडाफोन आइडिया से बेहतर परफॉर्मेंस दिखाते हुए 2 लाख से ज्यादा नए यूजर्स को अपने नेटवर्क से जोड़ा है। अप्रैल 2019 के अंत तक बीएसएनएल का कुल उपभोक्ता आधार 11 करोड़ 58 लाख से ज्यादा आंका गया है।
116 करोड़ मोबाइल यूजर
सभी टेलीकॉम कंपनियों के आंकड़ों को मिलाकर बात करें तो ट्राई के आंकड़ों के अनुसार मार्च 2019 से लेकर अप्रैल 2019 तक भारतीय टेलीकॉम बाजार में 4 लाख 86 हजार 707 यूजर्स की बढ़ोतरी हुई है। मार्च महीने के दौरान जहां इंडिया में कुल एक्टिव टेलीकॉम यूजर 116 करोड 18 लाख 11 हजार 569 थे वहीं अप्रैल के अंत तक यह संख्या बढ़कर 116 करोड 22 लाख 98 हजार 276 पहुॅंच गई है।




















