फास्ट चार्ज होने वाले स्मार्टफोन, यहां देखें पूरी लिस्ट

Join Us icon

स्मार्टफोन (Smartphone) मार्केट में पिछले कुछ समय में टेक्नोलॉजी तेजी से अपग्रेड हो रही है। खासकर मोबाइल चार्जिंग के मामले तो कम से कम यह दावा किया ही जा सकता है। अब मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए घंटों तक चार्जिंग में लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है। आज मार्केट में कई ऐसे स्मार्टफोन मौजूद हैं, जो 10 मिनट में फुल चार्ज हो जाते हैं। जी हां, आपने सही सुना 10 मिनट में फोन जीरो से 100% तक चार्ज हो जाते हैं। आज हम आपको 120W-240W वाले फास्ट चार्जिंग वाले टॉप स्मार्टफोन की लिस्ट शेयर कर रहे हैं।

सबसे फास्ट चार्जिंग वाले स्मार्टफोन

स्मार्टफोन बैटरी चार्जर
Realme GT 5 5240mAh 240W
Realme GT3 4600mAh 240W
iQOO 11 Pro 4700mAh 200W
Infinix Zero Ultra 4500mAh 180W
ZTE nubia Red Magic 8 Pro+ 5000mAh 165W
OnePlus 10T 4800mAh 150W
Motorola Edge 40 Pro 4600mAh 125W
Motorola Edge 50 Pro 4500mAh 125W
iQOO Neo 9 Pro 5160mAh 120W
Realme GT 6 5500mAh 120W
Redmi Note 13 Pro+ 5000mAh 120W
Realme GT 6T 5500mAh 120W
iQOO Neo 7 Pro 5G 5000mAh 120W
Vivo X90 Pro 4870mAh 120W
Xiaomi Poco F4 GT 4700mAh 120W
Xiaomi 13 Pro 4820mAh 120W
Xiaomi Redmi Note 12 Pro+ 5000mAh 120W
iQOO 12 5000mAh 120W

Realme GT 5

  • बैटरी : 5240mAh
  • चार्जिंग : 240W
  • चार्जिंग टाइम : 10 मिनट
  • प्रोसेसर : क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2

Realme GT 5 launched price Specifications

Realme GT 5 चीन में लॉन्च हो गया है। फोन में 6.74 इंच का 1.5K प्रो XDR हाई डायनैमिक डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट का उपयोग किया है। इसमें ग्राफिक्स के लिए एड्रिनो 740 जीपीयू है। फोन को 12/16/24 जीबी रैम और 256GB/512GB/1TB UFS 4.0 स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। वहीं फोन के रियर पैनल पर 50MP+8MP+2MP ट्रिपल कैमरा और फ्रंट में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 13 आधारित Realme UI 4.0 पर रन करता है। फोन में दो बैटरी मॉडल की सुविधा है। 4,600mAh बैटरी के साथ 240W फास्ट चार्जिंग और 5,240mAh बैटरी के साथ 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। चीन में 12जीबी रैम वेरिएंट की कीमत RMB 2999, 16GB रैम की कीमत RMB 3299 और 24 जीबी रैम की कीमत RMB 3799 करीब 43,000 रुपये है।

Realme GT3

  • बैटरी : 4600mAh
  • चार्जिंग : 240W
  • चार्जिंग टाइम : 10 मिनट
  • प्रोसेसर : Snapdragon 8+ Gen 1

240W charging smartphone Realme GT3 launched check price features and specifications

Realme GT3 स्मार्टफोन को 240W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट को साथ पेश किया गया है। यह फोन मात्र 10 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। इसके साथ ही कंपनी का दावा है कि GT3 फोन चार मिनट की चार्जिंग में 0 से 50 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। इस फोन को Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर, 16GB तक की रैम, 1TB तक की स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। रियलमी के फ्लैगशिप फोन में 6.74-इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP Sony IMX890 सेंसर है।

iQOO 11 Pro

  • बैटरी : 4700mAh
  • चार्ज : 200W
  • चार्जिंग टाइम : 10 मिनट
  • प्रोसेसर : Snapdragon 8 Gen 2

iqoo-11-pro-launch

iQOO 11 Pro के फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.78-इंच का E6 AMOLED Quad HD+ कर्व डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश 120Hz है। यह फोन Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर, 16GB तक LPDDR5X RAM और 512GB तक की स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। फोन में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को 4,700mAh की बैटरी और 200W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है।

Infinix Zero Ultra

  • बैटरी : 4500mAh
  • चार्जिंग : 180W
  • चार्जिंग टाइम : 12 मिनट
  • प्रोसेसर : Dimensity 920

180W fast charging Phone Infinix Zero Ultra will launch soon in India

Infinix Zero Ultra स्मार्टफोन में 6.8-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। इनफिनिक्स के इस फोन में MediaTek Dimensity 920 का प्रोसेसर और Mali-G68 MC4 GPU दिया गया है। इस फोन में 4,500mAh की बैटरी और 180W थंडर चार्ज के साथ पेश किया गया है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसका प्राइमरी कैमरा 200MP और फ्रंट में 32MP का कैमरा सेंसर मिलता है।

Nubia Red Magic 8 Pro+

  • बैटरी : 5000mAh
  • चार्जिंग : 165W
  • चार्जिंग टाइम : 14 मिनट
  • प्रोसेसर : Snapdragon 8 Gen 2

Nubia Red Magic 8 Pro plus gaming phone launched check specifications price details

Nubia RedMagic 8 Pro Plus स्मार्टफोन में 6.8-इंच का Full HD+ OLED डिसप्ले मिलता है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके साथ फोन को Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी और 165W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है।

OnePlus 10T

  • बैटरी : 4800mAh
  • चार्जिंग : 150W
  • चार्जिंग टाइम : 18 मिनट
  • प्रोसेसर : Snapdragon 8+ Gen 1

oneplus-10t-5g-india-price

OnePlus 10T स्मार्टफोन में 6.7-इंच का Full-HD+ 10-bit AMOLED डिस्प्ले पैनल दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस फोन में Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट के साथ 16GB तक रैम का सपोर्ट मिलता है। इसके साथ ही फोन 5000mAh बैटरी और 150W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। इस फोन में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है।

Motorola Edge 40 Pro

  • बैटरी : 4600mAh
  • चार्जिंग : 125W
  • चार्जिंग टाइम : 23 मिनट
  • प्रोसेसर : Snapdragon 8 Gen 2

motorola-edge-40-pro-price

Motorola Edge 40 Pro में 6.67-इंच का pOLED पैनल दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 1,080 x 2,400 FHD+, रिफ्रेश रेट 165Hz है। इस फोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। मोटोरोला के इस फोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 4,60mAh की बैटरी और 125W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Motorola Edge 50 Pro

  • बैटरी : 4500mAh
  • चार्जिंग : 125W
  • चार्जिंग टाइम : (20 से 100%) 32 मिनट
  • प्रोसेसर : Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3

Motorola Edge 50 Pro में 4,500mAh बैटरी है। डिवाइस ने PCMark बैटरी टेस्ट में 12 घंटे और 30 मिनट का कम स्कोर प्राप्त किया। 125W चार्जर की मदद से डिवाइस को 20 प्रतिशत से 100 प्रतिशत चार्ज होने में 32 मिनट लेता है। फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर है। इसमें 6.7-इंच 1.5K 144Hz pOLED पैनल, OIS के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का सेल्फी कैमरा है। 125W चार्जर वाले 12GB/256GB वैरियंट की कीमत 35,999 रुपये है।

iQOO Neo 9 Pro

  • बैटरी : 5160mAh
  • चार्जिंग : 120W
  • चार्जिंग टाइम : (20 से 100%) 23 मिनट
  • प्रोसेसर : क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2

3000 rs discount on iQOO Neo9 Pro 5G phone know where to buy

iQOO Neo 9 Pro 50,000 रुपये के बजट के तहत आने वाला फोन है। यह फोन 120W चार्जर के साथ आता है, जो फोन को 20 प्रतिशत से 100 प्रतिशत बैटरी चार्ज होने में केवल 23 मिनट का समय लेता है। इसके अलावा, फोन की 5,160mAh बैटरी ने PCMark बैटरी टेस्ट में 14 घंटे का स्कोर हासिल किया। यह डिवाइस 6.78-इंच 1.5K 120Hz AMOLED डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर, 16MP का सेल्फी कैमरा और OIS के साथ 50MP का रियर कैमरा के साथ आता है। शुरुआती 8GB/128GB मॉडल की कीमत 35,999 रुपये है।

Realme GT 6

  • बैटरी : 5500mAh
  • चार्जिंग : 120W
  • चार्जिंग टाइम : (20 से 100%) 26 मिनट
  • प्रोसेसर : क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3

Realme GT 6 भारत में उपलब्ध AI फीचर्स वाले सबसे बेहतरीन फोनों में से एक है। यह 5,500mAh बैटरी के साथ आता है। यह PCMark बैटरी टेस्ट में 15 घंटे का प्रभावशाली स्कोर हासिल किया। यह भी 120W चार्जर के साथ आता है, लेकिन iQOO Neo 9 Pro से कुछ मिनट पीछे है और 20 प्रतिशत से 100 प्रतिशत चार्ज करने में 26 मिनट लेता है। इस डिवाइस में 6.78-इंच 1.2K 120Hz LTPO AMOLED पैनल, Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर, OIS के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा है। शुरुआती 8GB/256GB वैरियंट की कीमत 40,999 रुपये है।

REDMI Note 13 Pro PLUS 5g discount and bank offers details

  • बैटरी : 5000mAh
  • चार्जिंग : 120W
  • चार्जिंग टाइम : (20 से 100%) 29 मिनट
  • प्रोसेसर : MediaTek Dimensity 7200 Ultra

Redmi Note 13 Pro+ में 5,000mAh बैटरी है, जिसने PCMark बैटरी टेस्ट में 11 घंटे और 26 मिनट का स्कोर हासिल किया। यह 120W पावर एडेप्टर के साथ आता है, जो डिवाइस को 20 प्रतिशत से 100 प्रतिशत चार्ज करने में 29 मिनट लेता है। इसके अलावा, इसमें 6.67-इंच 1.2K 120Hz AMOLED पैनल, MediaTek Dimensity 7200 Ultra प्रोसेसर, OIS के साथ 200MP का प्राइमरी कैमरा और 16MP का सेल्फी कैमरा है। शुरुआती 8GB/256GB वैरियंट की कीमत 31,999 रुपये है।

Realme GT 6T

  • बैटरी : 5500mAh
  • चार्जिंग : 120W
  • चार्जिंग टाइम : (20 से 100%) 32 मिनट
  • प्रोसेसर : MediaTek Dimensity 7200 Ultra

realme GT 6T 5G discount and bank offers on amazon, know details

Realme GT 6T में 5,500mAh बैटरी है, जो 120W फास्ट चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करती है। बॉक्स में चार्जर शामिल है और यह डिवाइस को 20 प्रतिशत से 100 प्रतिशत चार्ज करने में 32 मिनट लेता है। इसने PCMark बैटरी टेस्ट में 13 घंटे और 16 मिनट का स्कोर हासिल किया। इसमें Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर, 6.78-इंच 1.2K 120Hz LTPO AMOLED पैनल, OIS के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा और 32MP का फ्रंट कैमरा है। शुरुआती 8GB/128GB मॉडल की कीमत 30,999 रुपये है।

iQOO Neo 7 Pro 5G

  • बैटरी : 5000mAh
  • चार्जिंग : 120W
  • चार्जिंग टाइम : 21 मिनट
  • प्रोसेसर : स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC

iQOO Neo 7 Pro

iQOO Neo 7 Pro 5G पावरफुल डिवाइस है। इसमें 6.78-इंच FHD+ डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह फोन 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 50MP+8MP+2MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, वहीं फ्रंट में 16M का कैमरा है। फोन में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC का उपयोग किया गया है। इसके अलावा, इसमें 5,000mAh की बैटरी और 120W फ्लैशचार्जर है। प्रीमियम गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए iQOO Neo 7 Pro 5G में 3D कूलिंग सिस्टम, अल्ट्रा गेम मोड और मोशन कंट्रोल भी मिलता है।

Vivo X90 Pro

  • बैटरी : 4,870mAh
  • चार्जिंग : 120W
  • प्रोसेसर : मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200 प्रोसेसर

vivo X90 and X90 Pro launched globally coming to India soon

वीवो एक्स90 प्रो में 6.78 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200 प्रोसेसर है। इसमें रियर पैनल पर 50MP+50MP+12MP कैमरा है, जबकि 32MP का सेल्फी कैमरा है। Vivo X90 Pro में 12 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। पावर बैकअप के लिए Vivo X90 Pro स्मार्टफोन में 4,870 एमएएच की बैटरी दी गई है, जबकि 120वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है।

Poco F4 GT

  • बैटरी : 4700mAh
  • चार्जिंग : 120W
  • चार्जिंग टाइम : 17 मिनट
  • प्रोसेसर : Snapdragon 8 Gen 1

20mp selfie camera 12gb ram POCO F4 GT launch price specifications

POCO F4 GT स्मार्टफोन में 6.67-इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस AMOLED पैनल का रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन 2400×1080 पिक्सल है। POCO F4 GT में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर, 8GB/12GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज मिलता है। इसमें 4,700mAh बैटरी और 120W HyperCharge सपोर्ट मिलता है। पोको के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।

Xiaomi 13 Pro

  • बैटरी : 4820mAh
  • चार्जिंग : 120W Hyper Charge
  • चार्जिंग टाइम : 19 मिनट
  • प्रोसेसर : Snapdragon 8 Gen 2

xiaomi-13-pro-india-price

Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन में 6.73-इंच 2K OLED डिस्प्ले पैनल है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। शाओमी का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसमें 12GB की रैम और 512GB की स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है। इस फोन में 4,820mAh की बैटरी और 120W फास्ट चार्ज सपोर्ट मिलता है। फोटोग्राफी की बात करें तो फोन 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है।

Xiaomi Redmi Note 12 Pro+

  • बैटरी : 5000mAh
  • चार्जिंग : 120W
  • चार्जिंग टाइम : 19 मिनट
  • प्रोसेसर : MediaTek Dimensity 1080

redmi-note-12-pro-plus

Redmi Note 12 Pro Plus स्मार्टफोन में 6.67-इंच का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस फोन में MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर मिलता है। शाओमी के फोन में 200MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। फोन में 4,980mAh की बैटरी मिलती है।

iQOO 12

  • बैटरी : 5,000mAh
  • चार्जिंग : 120W
  • चार्जिंग टाइम : 30 मिनट
  • प्रोसेसर : क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3

iQOO 12 में 6.78-इंच का LTPO AMOLE फ्लैट डिस्प्ले, 1.5K रिजॉल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट, 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस है। क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। इसमें Adreno 750 बेहतर ग्राफिक्स के लिए दिया गया है। फोन में 12GB रैम व 256GB स्टोरेज वैरियंट के अलावा 16GB रैम व 512GB स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें रैम एक्सटेंड करने का ऑप्शन भी दिया है। इसकी मदद से आप फोन की रैम को 24GB का बढ़ा सकते हैं। iQOO 12 के रियर कैमरा सेटअप में OIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का ओमनीविजन OV50H प्राइमरी सेंसर, 50-मेगापिक्सल का सैमसंग जेएन1 अल्ट्रावाइड कैमरा, 3x ऑप्टिकल जूम और 100x डिजिटल जूम वाला 64-मेगापिक्सल OV64B टेलीफोटो लेंस मिल जाता है। वहीं, सेल्फी के लिए 16MP लेंस है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here