Samsung अनोखे डिजाइन के साथ ला रहा डिटेचेबल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन, बेंड की तरह कलाई पर पहन पाएंगे

Join Us icon

Samsung इन दिनों एक यूनीक स्मार्टफ़ोन पर काम कर रहा है जिसमें डिटेचेबल डिस्प्ले दी जा सकती है। सैमसंग ने इस स्मार्टफोन का पेटेंट वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी ऑर्गनाइजेशन (WIPO) में फाइल किया है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन के पेटेंट को सबसे पहले 91mobiles ने स्पॉट किया है। सैमसंग ने इस पेटेंट को 2018 में फाइल किया था, जिसे इस हफ्ते पब्लिश किया गया है। इस पेटेंट के साथ जो इमेज शेयर की गई हैं उससे पता चलता है कि फ़ोन का टॉप पोर्शन फ़ोन से अलग हो जाता है। इसके साथ ही इसे हाथ पर किसी बैंड की तरह पहन सकते हैं। हालांकि, इसे पूरी तरह से कलाई पर पहना नहीं जा सकता बल्कि ये सिर्फ़ आधे में ही पहना जा सकता है। इस डिटेचेबल पार्ट के बाएं ओर दो बटन दिए गए हैं जो संभवत: सलेक्शन या नेविगेशन के लिए हो सकते हैं। यह भी संभव है कि यह डिटेचेबल पार्ट फ़ोन से ब्लूटूथ से कनेक्ट होगा।

सैमसंग के अनोखे डिजाइन वाला स्मार्टफोन

Samsung का यह डिटेचेबल फोन रेक्टेगुलर होगा। फ्रंट से देखने पर यह बॉक्क डिजाइन का होगा। यह फ़ोन का दूसरे फ़ोन से सिर्फ़ टॉप पोर्शन के चलते अलग है। इस डिस्प्ले में डेट, टाइम, नोटिफेशन और दूसरे डिटेल दिखाई देंगी। इसके साथ ही इसमें सलेक्शन के लिए टच स्क्रीन का सपोर्ट दिया जाएगा। इसके साथ ही इसे सीधे फोन से भी कंट्रोल किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Oppo Reno 6 जल्द होगा इंडिया में लॉन्च, जानें कैसा होगा यह फोन

यह डिटेचेबल डिस्प्ले फ़ोन से मैग्नेट या पिन कनेक्टर से कनेक्ट होता है। इसके साथ ही यह फ़ोन से ही चार्ज भी होगा। सैमसंग ने इस स्मार्टफ़ोन का पेटेंट 2018 में फाइल किया था। ऐसे में यह मुश्किल है कि सैमसंग इस डिज़ाइन के साथ स्मार्टफ़ोन लॉन्च करेगा भी या नहीं। हालाँकि ये दिलचस्प है कि सैमसंग इस तह आउट ऑफ द बॉक्स डिज़ाइन के साथ स्मार्टफ़ोन लॉन्च कर रहा है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy Z Fold3 और Z Flip3 के डिजाइन हुए लीक, सामने आई चौंकाने वाली जानकारी

लेटेस्ट वीडियो : कैसा है दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफ़ोन JioPhone Next

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here