Samsung ने लॉन्च किया सस्ता स्मार्टफोन Galaxy A02s, ट्रिपल कैमरे के साथ है 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी

Join Us icon

Samsung ने इंटरनेशनल मार्केट में ‘गैलेक्सी ए’ सीरीज़ का विस्तार करते हुए दो नए स्मार्टफोन पेश किए हैं। कंपनी की ओर से लंबे इंतजार के बाद Samsung Galaxy A12 और Samsung Galaxy A02s टेक मंच पर उतार दिए गए हैं। सैमसंग गैलेक्सी ए12 की फुल डिटेल जानने के लिए (यहां क्लिक करें)। इसी तरह लो बजट में लॉन्च किए गए सैमसंग गैलेक्सी ए12 स्मार्टफोन के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स तथा अन्य खासियतों की पूरी जानकारी मौजूदा लेख में दी गई है।

लुक व डिजाईन

Samsung Galaxy A02s को सैमसंग द्वारा वॉटरड्रॉप नॉच डिजाईन पर पेश किया गया है। फ्रंट पैनल पर स्क्रीन के तीन किनारें जहां नैरो बेजल्स वाले दिए गए हैं वहीं डिसप्ले के नीचे चौड़ा चिन पार्ट मौजूद है। फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जो उपरी बाईं ओर स्थित है। इस सेटअप में तीन कैमरा सेंसर जहां वर्टिकल शेप में स्थित है वहीं साईट में फ्लैश लाईट और लेंस डिटेल दी गई है। फोन का बैक पैनल डायमंड कट जैसे डिजाईन पर बना हुआ है जो रियलमी के लो बजट फोंस में देखा जा चुका है। फोन के फिंगरप्रिंट सेंसर नदारद है। दाएं पैनल पर वाल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है तथा नीचले पैनल पर यूएसबी पोर्ट और 3.5एमएम जैक मौजूद है।

फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy A02s को कंपनी की ओर से 720 x 1500 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ टीएफटी इनफिनिटी ‘वी’ डिसप्ले पर पेश किया गया है। यह फोन एंडरॉयड ओएस आधारित है जो 1.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करता है। कंपनी ने गैलेक्सी ए02एस में मौजूद चिपसेट से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन उम्मीद है कि मार्केट में यह फोन क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट के साथ सेल के लिए उपलब्ध होगा। इंटरनेशनल मार्केट में इस फोन को 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज पर लॉन्च किया गया है।

samsung-galaxy-a02s-officially-launched-specs-price-sale

सैमसंग गैलेक्सी ए02एस में मौजूद फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का ही डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए गैलेक्सी ए02 में एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें : लॉन्च हुआ हो गया सस्ता और दमदार फीचर्स वाला Moto E7, जानिए कीमत

Samsung Galaxy A02s डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई व अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह गैलेक्सी ए02एस स्मार्टफोन 15वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है। सैमसंग का यह फोन आने वाले दिनों में Black और White कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here