
Samsung Galaxy A03s स्मार्टफोन काफी समय सेे ऑनलाइन लीक हो रहा है। माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही फोन को ऑफिशियल तौर पर लॉन्च कर सकती है। कुछ समय पहले फोन सर्टिफिकेशन्स साइट Bluetooth SIG और इंडियन सर्टिफिकेशन्स साइट BIS पर लिस्ट हो गया था जिसने यह साफ कर दिया है कि सैमसंग बेहद जल्द इस सस्ते गैलेक्सी फोन को भारत में लॉन्च कर देगी। वहीं, अब Samsung Galaxy A-सीरीज के इस फोन को FCC पर देखा गया है। इस लिस्टिंग में फोन के स्पेक्स और बाकि की जानकारी सामने आई है।
Samsung Galaxy A03s FCC
Samsung के गैलेक्सी A03s इंडिया लॉन्च से पहले डिवाइस की स्पेसिफिकेशन्स FCC वेबसाइट पर देखी गई हैं। लिस्टिंग में डिवाइस की बैटरी क्षमता की जानकारी सामने आई है। इस बैटरी का मॉडल नंबर HQ-50S बताया गया है जो कि 5000 mAh बैटरी का इशारा कर रहा है। इससे पहले इसे TUV certification में कन्फर्म किया गया था। इसे भी पढ़ें: सस्ते Samsung Galaxy A12 स्मार्टफोन की फिर से होगी एंट्री, नया मॉडल Exynos 850 चिपसेट पर करेगा रन
Samsung Galaxy A03s की लुक
91मोबाइल्स द्वारा जारी की गई सैमसंग गैलेक्सी ए03एस की एक्सक्लूसिव रेंडर वीडियो के अनुसार यह इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्केनर और चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट दिया गया है। वहीं इस फोन का डायमेंशन 166.6 x 75.9 x 9.1mm का दिया जाएगा। फोन के फ्रंट पैनल पर ‘वी’ शेप वाली वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले दी जाएगी वहीं फोन के लोवर पैनल पर यूएसबी पोर्ट के साथ ही 3.5एमएम जैक दिए जाने की बात का खुलासा भी वीडियो में हो गया है। इसे भी पढ़ें: इंडिया आ रहा है Samsung का कम कीमत वाला सस्ता 5G फोन Galaxy A22, Redmi – Realme की बढ़ेगी मुसीबत
Samsung Galaxy A03s की स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी की ओर से हालांकि अभी तक सैमसंग गैलेक्सी ए03एस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स व लुक पर से पर्दा नहीं उठाया गया है लेकिन लीक्स की मानें तो इस फोन में 6.5 इंच की आईपीएस एलसीडी डिसप्ले दी जाएगी। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा जिसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का ही मैक्रो लेंस दिया जाएगा। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। इसी तरह Samsung Galaxy A03s में 15वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है।


















