
सैमसंग ने भारतीय यूजर्स के लिए एक नया 5G स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर ली है। ब्रांड ने कंफर्म किया है कि जल्द ही Samsung Galaxy A16 5G लॉन्च होगा। हालांकि अभी इस मोबाइल की लॉन्च डेट आना बाकी है लेकिन आपको बता दें कि यह ग्लोबल बाजार में लॉन्च हो चुका है। इसके साथ ही इंडिया में आने की पुष्टि के साथ ही प्रमुख स्पेसिफिकेशंस की जानकारी भी मिली है। तो चलिए आपको लॉन्च से पहले डिवाइस की खूबियां और संभावित प्राइस रेंज के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Samsung Galaxy A16 5G कब हो सकता है लॉन्च
सैमसंग ने आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है कि Samsung Galaxy A16 5G भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होगा। कुछ दिनों में लॉन्च डेट भी आना संभव है। वहीं, अनुमान है कि यह डिवाइस इसी महीने पेश हो सकता है। उम्मीद यह भी है की ब्रांड द्वारा इसे दिवाली से पहले सेल के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है।
Samsung Galaxy A16 5G स्टोरेज और कलर्स
भारत में Samsung Galaxy A16 5G को 4जीबी सामान्य तथा 4जीबी वर्चुअल तकनीक वाले मॉडल में लाया जा सकता है। इसमें स्पेस के लिहाज से 128जीबी मेमोरी दी जा सकती है। ज्यादा स्टोरेज के लिए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट की सुविधा भी मिलेगी। वहीं, कलर्स की बात करें तो कंपनी पहले ही कंफर्म कर चुकी है कि डिवाइस Gold, Light Green, और Blue Black जैसे तीन विक्लपों में आएगा।
Samsung Galaxy A16 5G कीमत रेंज (संभावित)
कंपनी ने Samsung Galaxy A16 5G को आधिकारिक तौर पर ग्लोबल मार्केट में 249 Euros में पेश किया है। जो भारतीय रेट अनुसार करीब 22,000 रुपये होते हैं। हालांकि भारत में कीमत आमतौर पर ग्लोबल मार्केट से कम ही रखी जाती है। इसलिए अनुमान लगाया जा सकता है कि भारत में यह मोबाइल 20,000 रुपये से कम में आ सकता है।
Samsung Galaxy A16 5G के स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले
Samsung Galaxy A16 5G मोबाइल में इंडियन ग्राहकों को 6.7 इंच का फुल HD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। इस स्क्रीन पर 1080 x 2340 का पिक्सल रिजॉल्यूशन और शानदार एक्सपीरियंस के लिए 90Hz रिफ्रेश रेट की पेशकश की जाएगी।
चिपसेट
सैमसंग ने कंफर्म किया है कि गैलेक्सी ए16 5G फोन में ब्रांड मीडियाटेक चिपसेट देगा। हालांकि इस चिपसेट का नाम अभी आना बाकि है लेकिन हम आपको बता दें कि यह MediaTek Dimensity 6300 SoC हो सकता है। वहीं, ग्लोबल मॉडल में कंपनी ने Exynos 1330 चिप लगाई है।
स्टोरेज और रैम
सैमसंग के आगामी फोन में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज प्रदान किया जा सकता है। इसमें माइक्रो SD कार्ड स्लॉट भी दिया जा सकता है। जिससे 1.5TB तक मेमोरी बढ़ाई जा सकती है। इसके साथ बढ़िया स्पीड के लिए वर्चुअल रैम तकनीक का उपयोग हो सकता है। जिससे आप 8जीबी तक का पावर उपयोग कर पाएंगे।
कैमरा
Samsung Galaxy A16 5G में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। जिसमें 50MP का प्राइमरी, 5MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा लेंस मिलेगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल पर बात करने के लिए 13MP का फ्रंट होगा।
बैटरी और चार्जिंग
यह लेटेस्ट आगामी फोन 5,000mAh की बड़ी बैटरी से लैस रखा जा सकता है। इसे जल्दी से चार्ज करने के लिए 25W चार्जिंग तकनीक दी जा सकती है। गलोबल मॉडल के लिए कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी से 18 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक और वाई-फाई पर 16 घंटे तक इंटरनेट इस्तेमाल किया जा सकता है। लगता है कि इंडिया में भी समान बैटरी और चार्जिंग मिल मिलेगी।
अन्य
डिवाइस 4G और 5G सेलुलर नेटवर्क के साथ आएगा। इसमें वाई-फाई 5, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ v5.3, NFC, GPS जैसे कई फीचर्स होंगे। फोन की सुरक्षा को देखते हुए पानी और धूल से बचाव वाली IP54 रेटिंग और फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा भी दी जाएगी।
मिलेंगे 6 साल के ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट
Samsung Galaxy A16 5G में 6 पीढ़ियों के OS अपग्रेड और 6 साल के सुरक्षा अपडेट प्रदान किए जाएंगे। जिसकी वजह से यह मिड-रेंज में इतने ज्यादा अपडेट पाने वाला यूनिक स्मार्टफोन बन जाएगा।





















