Samsung Galaxy A20s और A70s की कीमत में हुई कटौती, जानें क्या है नया प्राइस

Join Us icon

Samsung ने अपने लेटेस्ट Galaxy A सीरीज के फोन की कीमत में ऑफलाइन स्टोर्स पर कटौती की है। Galaxy A सीरीज के अंदर Galaxy A20s और Galaxy A70s शामिल हैं। इससे पहले कंपनी ने Galaxy A50s और Galaxy A30s की कीमत में कटौती कर चुकी है। अगर बात करें Galaxy A20s की तो ऑफलाइन स्टोर्स पर इस फोन को 11,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।

इसके अलावा Galaxy A70s को 28,999 रुपए की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। हालांकि, ऑनलाइन भी इस कीमत में यह फोन खीरदे जा सकते हैं। लेकिन, कितने समय के लिए ऑनलाइन स्टोर्स पर यह फोन सेल किए जा रहे हैं इस बारे में कोई पक्की जानकारी सामने नहीं आई है। इसे भी पढ़ें: ट्रिपल रियर कैमरा और पंच होल डिजाइन के साथ आएगा Samsung Galaxy S11e, रेंडर्स हुए लीक

इसके अलावा अमेजन इंडिया पर Samsung Galaxy A10s को कम कीमत पर सेल किया जा रहा है। Samsung Galaxy A10s को भारत में दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया था जिनमें 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी मैमोरी दी गई थी। फोन का 2 जीबी रैम वेरिएंट जहां 9,499 रुपये में लॉन्च हुआ था वहीं 3 जीबी रैम वेरिएंट को 10,499 रुपये में लॉन्च किया गया था। वहीं अब प्राइज कट किए जाने के बाद Galaxy A10s के 2जीबी रैम + 32जीबी मैमोरी वेरिएंट को 8,499 रुपये में और 3जीबी रैम + 32जीबी मैमोरी वेरिएंट को 9,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।

samsung

Galaxy A70s की नई कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Galaxy A70s एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है, जिसमें 6.7-इंच एफएचडी+ सुपर ऐमोलेड डिसप्ले यू शेप नॉच के साथ दी गई है। फोन के अंदर इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और स्लिम बेजल हैं। इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट दिया गया है। डिवाइस के 6GB रैम और 128GB स्टोेरेज वाले वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपए और 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,000 रुपए है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 64-मेगापिक्सल सेंसर, 5-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड यूनिट है। इसके अलावा फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32-मेगापिक्सल सेंसर है। इतना ही नहीं फोन में 4,500mAh की बैटरी 25W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy A51 होगा कंपनी का सबसे सस्ता क्वॉड कैमरा फोन, स्पेसिफिकेशन्स आई सामने

Galaxy A20s की नई कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

अगर बात करें Galaxy A20s को इसमें स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट दिया गया है। इस डिवाइस के बेस वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है जो कि 3GB रैम और 32GB स्टोरेज से लैस है। A20s में 6.5-इंच HD+ डिसप्ले वॉटर ड्रॉप नॉच के साथ 8-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा से लैस है।
वहीं, फोन में 13-मेगापिक्सल सेंसर, 5-मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्राइ वाइड सेंसर दिया गया है। फोन में 4,000mAh की बैटरी 15W फास्ट चार्जिंग के साथ दी गई है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here