Samsung का सस्ता फोन Galaxy A3 Core गूगल लिस्टिंग में आया सामने, इसी महीने हो सकता है इंडिया में लॉन्च

91मोबाइल्स सैमसंग के आगामी स्मार्टफोन Samsung Galaxy A01 Core के बारे में कई एक्सक्लूसिव खबरे छाप चुका है। महीने की शुरूआत में हमनें इस फोन की लाईव फोटोज़ शेयर की थी, जिससे फोन की लुक और डिजाईन की जानकारी मिली थी। वहीं पिछले हफ्ते ही हमने सूत्रों के हवाले से खबर छापी थी कि भारत में सैमसंग गैलेक्सी ए01कोर का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। वहीं अब इस फोन के जुड़ी एक और बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि सैमसंग अपने इस सस्ते मोबाइल को भारतीय बाजार में Samsung Galaxy A3 Core नाम के साथ लॉन्च कर सकती है।
Samsung Galaxy A3 Core को दरअसल गूगल के एंडरॉयड लिस्टिंग पेज पर देखा गया है। इस फोन पर गैलेक्सी ए3 कोर को SM-A013G मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है और इससे पहले गैलेक्सी ए01 कोर भी इसी मॉडल नंबर के साथ सर्टिफाइड हुआ था। लिस्टिंग में Galaxy A3 Core नाम स्पष्ट रूप से लिखा गया है। इस लिस्टिंग के बाद माना है कि सैमसंग अपने इस डिवाईस को इंडिया सहित कुछ बाजारों में गैलेक्सी ए3 कोर तथा अन्य कुछ मार्केट्स में गैलेक्सी ए01 कोर नाम के साथ लॉन्च करेगी।
सैमसंग गैलेक्सी ए3 कोर को गूगल एंडरॉयड डिवाईस लिस्टिंग में एचडी+ डिसप्ले से लैस बताया गया है। इसके साथ ही खुलासा किया गया है कि Samsung Galaxy A3 Core को एंडरॉयड गो एडिशन पर लॉन्च किया जाएगा। इस वेबसाइट पर फोन में सिंगल रियर कैमरा दिए जाने की बात कही गई है। बहरहाल फोन के दाम को लेकर अभी भी सैमसंग की आधिकारिक घोषणा का इंतजार किया जा रहा है। उम्मीद है कि इसी महीने के अंत तक या अगस्त की शुरूआत में ही यह फोन भारतीय बाजार में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
Samsung Galaxy A01 Core
सैमसंग गैलक्सी ए01 कोर की बात करें तो यह एंडरॉयड गो आधारित स्मार्टफोन होगा और कंपनी इसे एंडरॉयड 10 के साथ ही लॉन्च करेगी। कंपनी इस फोन को लो बजट में ही पेश करेगी। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले यह फोन गूगल प्ले कंसोल पर भी लिस्ट हुआ था जहां पता चला था कि सैमसंग इस फोन को 720 x 1,480 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली डिसप्ले पर लॉन्च करेगी जिसकी स्क्रीन डेनसिटी 320DPI होगी।
यह भी पढ़ें : 6000mAh बैटरी और 64MP कैमरे वाला Samsung Galaxy M31s इसी महीने होगा भारत में लॉन्च
Galaxy A01 Core को लेकर इस लिस्टिंग में जानकारी मिली थी कि यह फोन एंडरॉयड के साथ आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाएगा जिसमें मीडियाटेक का एमटी6739 चिपसेट देखने को मिल सकता है। सैमसंग के इस फोन को प्ले कंसोल पर 1 जीबी रैम मैमोरी के साथ लिस्ट किया गया था, जिसके साथ पावरवीआर जीई8100 जीपीयू दिए जाने की बात सामने आई थी।
91मोबाइल्स को मिली फोन की ईमेज से पता चला था कि Samsung Galaxy A01 Core सिंगल कैमरा सपोर्ट करेगा जिसके साथ एलईडी फ्लैश भी मौजूद रहेगी। यह फोन प्लॉस्टिक फ्रेम पर पेश किया जा सकता है जिसके नीचले पैनल पर माइक्रोयूएसबी पोर्ट के साथ ही 3.5एमएम हेडफोन जैक और स्पीकर दिया गया है। इसी तरह फोन के दाएं पैनल पर पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर स्थित है। बहरहाल Samsung द्वारा गैलेक्सी ए01 कोर की लॉन्च डेट घोषित किए जाने का इंतजार किया जा रहा है।