
Samsung को लेकर पिछले दिनों ही यह खबर सामने आई थी कि कंपनी अपने हिट स्मार्टफोन Galaxy M31 के अपडेटेड वर्ज़न पर काम कर रही है जिसे Galaxy M31s नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा। यह फोन विभिन्न सर्टिफिकेशन्स साइट पर भी लिस्ट हो चुका है तथा लीक्स में गैलेक्सी एम31एस की कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आ चुकी है। वहीं आज इस फोन से जुड़ी यह जानकारी सामने आई है कि सैमसंग कंपनी इसी महीने यानि जुलाई में ही Samsung Galaxy M31s को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर देगी।
Samsung Galaxy M31s के जुड़ी यह जानकारी न्यूज एजेंसी आईएएनएस द्वारा शेयर की गई है। बिजनेस इन्साइडर की रिपोर्ट की मानें तो सैमसंग आने वाले कुछ ही दिनों में गैलेक्सी एम31स को भारत में लॉन्च कर देगी। जुलाई में लॉन्च होने के बाद यह स्मार्टफोन अगस्त महीने में इंडिया में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस फोन की कीमत 20,000 रुपये के करीब होगी जो सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही शॉपिंग साइट अमेेज़न इंडिया में सेल के लिए उपलब्ध होगा।
6,000एमएएच बैटरी पर होगा लॉन्च
Samsung Galaxy M31s को लेकर रिपोर्ट में बताया गया है कि यह फोन 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करेगा। हालांकि फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट कौन सा होगा यह अभी साफ नहीं हो पाया है। इसके साथ ही गैलेक्सी एम31एस में सुपर एमोलेड इनफिनिटी ‘ओ’ डिसप्ले दिए जाने की बात रिपोर्ट में कही गई है। वेबसाइट की मानें तो सैमसंग गैलेक्सी एम31एस के बैक पैनल पर क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा जिसमें प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का होगा।
बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी एम31एस की कुछ दिनों पहले बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर भी स्पॉट किया गया था। इस लिस्टिंग की ही बात करें तो यहां गैलेक्सी एम31एस को एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 से लैस दिखाया गया है। लिस्टिंग में पता चला है कि यह फोन 1.74गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ सैमसंग के ही एक्सनॉस 9611 चिपसेट पर रन करेगा। गीकबेंच पर Galaxy M31s को 6 जीबी रैम मैमोरी से लैस दिखाया गया है।
हालांकि इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता है कि सैमसंग गैलेक्सी एम31एस एक से अधिक वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। बेंचमार्किंग स्कोर की बात करें तो Samsung Galaxy M31s को सिंगल-कोर में जहां 347 स्कोर दिया गया है वहीं मल्टी-कोर में इस फोन को 1256 स्कोर प्राप्त हुआ है। बहरहाल गैलेक्सी एम31एस को लेकर फिलहाल सैमसंग की अनाउंसमेंट का इंतजार किया जा रहा है।