
सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी ‘ए’ सीरीज़ के बहुप्रतीक्षित फोंस ए3 2017, ए5 2017 तथा ए7 2017 आखिरकार मोबाईल बाज़ार में उतार दिए हैं। हालांकि इसे अभी एशियन देशों में लॉन्च किया गया है लेकिन जल्द ही यूरोप सहित अन्य देशों में उपलब्ध होगा। खास बात यह कही जा सकती है कि इस बार गैलेक्सी ‘ए’ सीरीज़ के 2017 वेरिएंट्स वाले फोन्स को कंपनी ने वॉटर रिज़िस्टेन्ट बनाया है। फोटोग्राफी के लिहाज से भी फोन की स्पेसिफिकेशन्स में बेहतरीन बदलाव करते हुए इन्हें 16-मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे से लैस किया है। सैमसंग के ये तीनों फोन एंडरॉयड 6.0.1 मार्शमेलो पर आधारित है।
बेहद कम कीमत उपलब्ध हुआ एप्पल आईफोन 7, आईफोन 7 प्लस पर भी है छूट
सैमसंग गैलेक्सी ए3 2017
सैमसंग के नए स्मार्टफोन गैलेक्सी ए3 2017 की बात की जाए तो कंपनी ने इसे 720पी डिसप्ले वाली 4.7इंच की स्क्रीन के साथ पेश किया है। यह फोन 1.66गीगाहर्ट्ज़ वाले क्लॉक्ड आॅक्टाकोर पर कार्य करता है। फोन में फाटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ए3 2017 में 2जीबी रैम के साथ 16जीबी जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है तथा साथ ही पॉवर बैकअप के लिए यह फोन 2,350 एमएएच की बैटरी से लैस है।
सैमसंग गैलेक्सी ए5 2017
ए5 का 2017 वेरिएंट 5.2 इंच की फुल एचडी डिसप्ले के साथ उतारा गया है। इसमें 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। यह फोन 1.9 गीगाहर्ट्ज़ वाले क्लॉक्ड एक्सनोस 7880 आॅक्टा-कोर पर कार्य करता है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी की ओर इसमें रियर कैमरा तथा फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का दिया गया है, जो यूजर्स को बेहतरीन ईमेज़ ऐक्सपीरियंस देगा। पावर बैकअप के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी तथा यूएसबी टाईप-सी सपोर्ट जैसे फ़ीचर्स इस फोन में उपलब्ध हैं।
सैमसंग गैलेक्सी ए7 2017
गैलेक्सी ए7 2017 इस सीरीज़ में सबसे बड़ी स्क्रीन वाला डिवाईस है। कंपनी की ओर से इसमें 5.2 इंच की फुल एचडी डिसप्ले दी गई है। यह फोन भी ए5 2017 की तरह ही इसमें 3जीबी रैम तथा 32जीबी की स्टोरेज दी गई है। यह फोन भी 1.9 गीगाहर्ट्ज़ वाले क्लॉक्ड एक्सनोस 7880 आॅक्टा-कोर पर कार्य करता है। फोटोग्राफी के इस फोन का रियर तथा फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का रखा गया है। यूएसबी टाईप-सी सपोर्ट साथ गैलेक्सी ए7 2017 में पावर बैकअप के लिए 3,600 एमएएच की बैटरी दी गई है।
6-इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ लॉन्च होगा यू अल्ट्रा
सैमसंग की ओर से तीनों डिवाईस मैटल और ग्लास डिजाईन के साथ लॉन्च किए गए हैं जो ब्लैक स्काई, गोल्ड सेंड, ब्लू मिस्ट तथा पीच क्लाउड रंगों में उपलब्ध हैं। क्नेक्टिविटी के लिए ‘ए’ 2017 स्मार्टफोन्स में यूएसबी टाईप-सी के साथ ही ब्लूटूथ, एनएफसी, वाई-फाई इत्यादि शामिल हैं। कंपनी की ओर से अभी इन फोन्स की आधिकारिक कीमत नहीं बताई गई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि ये फोन्स अलग-अलग बाज़ार में विभिन्न कीमतों पर उतारे जाऐंगे




















