Samsung Galaxy A30s बेंचमार्किंग साइट पर लिस्ट, जल्द होगा लॉन्च

Join Us icon

Samsung को लेकर कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि कंपनी गैलेक्सी ए सीरीज़ के नए स्मार्टफोंस पर काम कर रही है और इस सीरीज़ में Galaxy A70s, Galaxy A30s और Galaxy A20s स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। इस लीक में Galaxy A70s और Galaxy A30s के कलर वेरिएंट्स की जानकारी भी दी गई थी। वहीं अब इन्हीं में से एक Galaxy A30s को चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट कर दिया गया है जिससे फोन की कई ​अहम स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हो गया है।

Galaxy A30s को बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर SM-A307FN मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है जिसे एमएसपी वेबसाइट ने स्पॉट किया है। बेंचमार्किंग साइट पर लिस्ट होने से एक ओर जहां इस फोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हो गया है वहीं दूसरी ओर यह भी पुख्ता हो गया है कि कंपनी जल्द ही Galaxy A30s स्मार्टफोन को टेक मंच पर पेश कर सकती है। गौरतलब है कि यह स्मार्टफोन Samsung द्वारा इसी साल लॉन्च किए गए Galaxy A30 का दूसरा वर्ज़न होगा।

Samsung Galaxy A30s को गीकबेंच पर सैमसंग के ही एक्सनॉस 7904 चिपसेट से लैस बताया गया है जो आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ काम करेगा। आपको बता दें कि सैमसंग ने Galaxy A30 को भी इसी चिपसेट के साथ इंडिया में लॉन्च किया था। यह चिपसेट 14एनएम तकनीक पर बना है जो लोवर मीड बजट स्मार्टफोंस में यूज़ किया जाता है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि Galaxy A30s को भी सैमसंग कम कीमत पर ही लॉन्च करेगी।

गीकबेंच पर Galaxy A30s को 3जीबी रैम से लैस बताया गया है। वहीं कहा जा रहा है कि इस फोन का 4जीबी रैम वेरिएंट भी लॉन्च होगा। गीकबेंच स्कोर की बात करें तो Galaxy A30s को सिंगल-कोर में जहां 1322 स्कोर दिया गया है वहीं मल्टी-कोर में इस स्मार्टफोन को 4116 स्कोर प्राप्त हुआ है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो Samsung अपने इस स्मार्टफोन को Galaxy A30 की अपेक्षा अधिक एडवांस फीचर्स से लैस कर सकती है।

Samsung Galaxy A30

फोन में 6.4-इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। कंपनी की ओर से इस फोन को 4जीबी रैम मैमोरी के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज पर पेश किया गया है। एंडरॉयड पाई के साथ ही यह फोन आक्टा-कोर प्रोसेसर एक्सनॉस 7904 चिपसेट पर रन करता है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो यह फोन ​16-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी के लिए गैलेक्सी ए30 में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए गैलेक्सी ए30 में भी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें : 7 अगस्त को लॉन्च होगा सैमसंग का सबसे दमदार फोन Galaxy Note 10, जानें क्या होगा खास

Galaxy A30 को कंपनी ने 16,990 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा था। वहीं Galaxy A30s की कीमत भी इसी के आसपास हो सकती है। लीक की मानें मो Galaxy A30s को ब्लैक, वाईट और लेवेंडर कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here