
Samsung ने आज भारतीय बाजार में अपनी तकनीक का प्रदर्शन करते हुए नया पावरफुल फोन पेश किया है। यह नया डिवाईस ‘गैलेक्सी एम’ सीरीज़ में जोड़ा गया है जिसने Samsung Galaxy M31s नाम के साथ मार्केट में एंट्री ली है। 6,000एमएएच की पावरफुल बैटरी और 64 मेगापिक्सल क्वॉड रियर कैमरे से लैस यह स्मार्टफोन 6 अगस्त को सेल के लिए उपलब्ध होगा। गैलेक्सी एम31एस लॉन्च के बाद अब सैमसंग के एक और नए फोन की जानकारी सामने आ रही है जिसका नाम Samsung Galaxy A32 5G बताया गया है।
Samsung Galaxy A32 5G के नाम से ही पता चलता है कि यह सैमसंग का 5जी कनेक्टिविटी से लैस स्मार्टफोन होगा जो ‘गैलेक्सी ए’ सीरीज़ के तहत पेश किया जाएगा। गैलेक्सी ए32 5जी की जानकारी गैलेक्सीक्लब वेबसाइट के जरिये सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग अपने नए 5जी फोन पर काम शुरू हो चुकी है और Galaxy A32 5G डेवलेपमेंट की शुरूआती स्टेज पर है। लीक के अनुसार गैलेक्सी ए32 5जी के जरिये सैमसंग कंपनी 5जी डिवाईसेज़ को कम कीमत पर लाने का प्रयास कर रही है।
गैलेक्सी ए32 5जी को लेकर इस रिपोर्ट में कहा गया है कि यह सैमसंग का 5जी सपोर्ट वाला बजट स्मार्टफोन होगा। इस फोन का मॉडल नंबर रिपोर्ट में SM-A326 बताया गया है। लीक के अनुसार Samsung Galaxy A32 5G में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिया जाएगा जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर भी मौजूद रहेगा। हालांकि फोन के कितने कैमरा सेंसर होंगे यह अभी साफ नहीं हो पाया है। याद दिला दें कि पिछले दिनों Samsung Galaxy A42 5G भी 5,000एमएएच बैटरी के साथ देखा गया था।
Samsung Galaxy Note 20
Samsung बता चुकी है कि कंपनी आने वाली 5 अगस्त को अपने सबसे बड़े लॉन्च इवेंट ‘Galaxy Unpacked’ का आयोजन करने वाली है। इस इवेंट के मंच से Samsung Galaxy Note 20, Samsung Galaxy Note 20 Plus और Samsung Galaxy Note 20 Ultra को लॉन्च किया जाएगा जिनके साथ Galaxy Z Fold 2, नई टैबलेट सीरीज़ और सैमसंग वॉच भी टेक मंच पर कदम रख सकती है। चर्चा है कि नई गैलेक्सी नोट सीरीज़ भारत में 28 अगस्त से सेल के लिए उपलब्ध हो सकती है।
गैलेक्सी नोट 20 सीरीज़ के लॉन्च से पहले ही इसकी कीमत भी लीक हो चुकी है। लीक के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 को 999 यूरो (लगभग 87,700 रुपए) में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, इसके 5G वेरिएंट को 1,099 यूरो (लगभग 96,400 रुपए) में लॉन्च किए जाने की बात लीक में कही गई है। वहीं लीक में Galaxy Note 20 Ultra के 5G वेरिएंट का प्राइस 1,349 यूरो यानि तकरीबन 1.18 लाख रुपये के करीब बताया गया है।




















