Samsung Galaxy A36 यूएस वैरियंट गीकबेंच और Galaxy M06, F06 वाई-फाई एलायंस पर स्पॉट

सैमसंग गैलेक्सी ए56 और गैलेक्सी ए36 कथित तौर पर इस साल की पहली तिमाही में ब्रांड के नए मिड-प्रीमियम मॉडल के रूप में लॉन्च होंगे। हाल ही में सैमसंग फ्रांस वेबसाइट पर फोन के सपोर्ट पेज लाइव हो गए थे। वहीं, अब Samsung Galaxy A36 गीकबेंच प्लेटफॉर्म पर दिखाई दिया है, जिसमें कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशंस और बेंचमार्क स्कोर का खुलासा हुआ है। इसके अलावा सैमसंग के दो नए बजट मॉडल संभवतः Galaxy M06 और Galaxy F06 वाई-फाई एलायंस प्लेटफॉर्म पर दिखाई दिए हैं।
Samsung Galaxy A36 गीकबेंच
- माय स्मार्ट प्राइस द्वारा देखी गई गीकबेंच लिस्टिंग में मॉडल नंबर SM-A366U दिखाया गया है। अंत में ‘U’ का मतलब यह अमेरिकी बाजार के लिए बनाया गया वैरियंट हो सकता है।
- सैमसंग फ्रांस वेबसाइट पर सपोर्ट पेज ने मॉडल नंबर SM-A366B/DS का खुलासा किया है।
- Samsung Galaxy A36 यूएस मॉडल ने सिंगल-कोर राउंड में 967 और मल्टी-कोर सेगमेंट में 2,750 अंक स्कोर करने में कामयाबी हासिल की है।
- ये पिछली बार की तुलना में काफी बेहतर स्कोर हैं जब ग्लोबल/यूरोपियन मॉडल (SM-S366B/DS) गीकबेंच v6.2.2 प्लेटफॉर्म पर दिखाई दिया था, जहां इसने केवल 314 और 1279 स्कोर किए थे।
- लिस्टिंग से पुष्टि होती है कि फोन एंड्रॉइड 15 ओएस को बूट करेगा। जिसे वन यूआई कस्टम स्किन के साथ जोड़ा जा सकता है।
- गीकबेंच पर दिखाई देने वाले वैरियंट में 6GB (सटीक रूप से 5.11GB) रैम है, लेकिन लॉन्च के समय अन्य विकल्प भी होंगे।
- ऑक्टा-कोर SoC में 1.80GHz पर चार कोर और 2.40GHz पर चार कोर हैं। सोर्स कोड सेक्शन में एड्रेनो 710 GPU का जिक्र है। यह संकेत देता है कि फोन में स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 चिपसेट हो सकता है। इसकी तुलना में गैलेक्सी ए35 में Exynos 1380 है।
- आगामी गैलेक्सी ए36 5G की लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि यह मार्च के आसपास भारत में लॉन्च हो सकता है। क्योंकि गैलेक्सी ए35 को उसी समय के आसपास 30,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।
- अमेरिका में Galaxy A35 5G अप्रैल 2024 में $400 (लगभग 34,400 रुपये) में लॉन्च हुआ था।
Samsung Galaxy M06 और F06 वाई-फाई एलायंस लिस्टिंग
- वाई-फाई एलायंस सर्टिफिकेशन में सैमसंग के दो नए फोन शामिल हैं, जिनके मॉडल नंबर SM-M066B/DS और SM-E066B/DS हैं।
- माना जा रहा है कि ये Samsung Galaxy M06 और F06 हैं।
- दोनों डिवाइस में डुअल-सिम सपोर्ट और 2.4GHz और 5GHz वाई-फाई सपोर्ट होने की बात कही गई है।
- वाई-फाई अलायंस की ओर से फोन के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया गया है।
- सैमसंग गैलेक्सी F06 और M06 पूर्व में आए गैलेक्सी एफ05 और गैलेक्सी एम05 4G मॉडल के सक्सेसर होंगे। जिन्हें पिछले साल सितंबर में भारत में 7,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।