Samsung Galaxy A36 यूएस वैरियंट गीकबेंच और Galaxy M06, F06 वाई-फाई एलायंस पर स्पॉट

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2024/10/Samsung-Galaxy-A36-5G-leaked.jpg
Highlights

सैमसंग गैलेक्सी ए56 और गैलेक्सी ए36 कथित तौर पर इस साल की पहली तिमाही में ब्रांड के नए मिड-प्रीमियम मॉडल के रूप में लॉन्च होंगे। हाल ही में सैमसंग फ्रांस वेबसाइट पर फोन के सपोर्ट पेज लाइव हो गए थे। वहीं, अब Samsung Galaxy A36 गीकबेंच प्लेटफॉर्म पर दिखाई दिया है, जिसमें कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशंस और बेंचमार्क स्कोर का खुलासा हुआ है। इसके अलावा सैमसंग के दो नए बजट मॉडल संभवतः Galaxy M06 और Galaxy F06 वाई-फाई एलायंस प्लेटफॉर्म पर दिखाई दिए हैं।

Samsung Galaxy A36 गीकबेंच

Samsung Galaxy M06 और F06 वाई-फाई एलायंस लिस्टिंग