Samsung Galaxy F06 5G फोन होने वाला है इंडिया में लॉन्च! फ्लिपकार्ट पर आया विज्ञापन

Join Us icon

कोरियन मोबाइल कंपनी सैमसंग भारत में अपनी ‘एफ’ सीरीज का विस्तार करने की योजना बनी रही है जिसके तहत बहुत जल्द Samsung Galaxy F06 5G लाया जा सकता है। ब्रांड की ओर से अभी इस मोबाइल से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर कंपनी के अपकमिंग Galaxy F series smartphone को टीज़ कर दिया गया है।

Samsung Galaxy F06 5G इंडिया लॉन्च टीज़

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर एक टीज़र इमेज शेयर की गई है जिसपर Samsung फोन को दर्शाया गया है। इस टीज़र में ‘सैमसंग गोट समथिंग फ्रेश ऑन द वे’ लिखा गया है जिसका मतलब है कि सैमसंग कुछ ताजा लेकर आने वाला है। इस इमेज में ‘F’ वर्ड को हाइलाट किया गया है जो हिंट देता है कि यह नया फोन गैलेक्सी एफ सीरीज में ही आएगा।

बीते दिनों Samsung Galaxy F06 5G फोन इंडियन सर्टिफिकेशन साइट बीआईएस पर लिस्ट हुआ था जिसके बाद यही अनुमान लगाया जा रहा है कि जिस मोबाइल की बात फ्लिपकार्ट पर हुई है वह गैलेक्सी एफ06 ही है। बहरहाल उम्मीद है कि कंपनी आने वाले कुछ ही दिनों में फोन लॉन्च की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर देगी तथा Galaxy F06 की लॉन्च डेट से पर्दा हटा देगी।

Samsung Galaxy F06 5G स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

सैमसंग गैलेक्सी एफ06 5जी फोन को लेकर कहा जा रहा है कि इसे MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है। वहीं फोन में 8GB RAM मेमोरी देखने को मिल सकती है। लीक के अनुसार नया Galaxy F06 5G फोन एंड्रॉयड 14 ओएस के साथ मार्केट में लाया जा सकता है जो One UI 6 के साथ मिलकर काम करेगा। गैलेक्सी एफ06 में 6.7 इंच की FHD+ sAMOLED स्क्रीन दी जा सकती है।

लीक के अनुसार गैलेक्सी एफ06 5जी फोन में पावर बैकअप के लिए तगड़ी 6,000mAh बैटरी दी जा सकती है जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलने की उम्मीद है। वहीं फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा तथा 13 मेगापिक्सल सेल्फी सेसर दिया जा सकता है। इस सैमसंग फोन में IP64 रेटिंग दी जा सकती है तथा बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ NFC का सपोर्ट भी मिल सकता है।

Samsung Galaxy F05 प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स

प्राइस : सैमसंग गैलेक्सी एफ05 इंडिया में ₹6,499 में बिक रहा है जिसमें 4GB RAM + 64GB Storage मिलती है।

डिस्प्ले : इस फोन में 6.7 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप डिस्प्ले दी गई है जिसमें यू शेप वाली नॉच मौजूद है।

प्रोसेसर : Samsung Galaxy F05 स्मार्टफोन MediaTek Helio G85 चिपसेट पर रन करता है।

मेमोरी : यह मोबाइल 4जीबी ​फिजिकल रैम के साथ 4जीबी वचुर्अल रैम सपोर्ट करता है जो इसे 8GB RAM की ताकत देती है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए इस फोन 50MP डुअल रियर दिया गया है तथा फ्रंट पर 8MP Selfie कैमरा मिलता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए सैमसंग गैलेक्सी एफ05 25W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 5,000mAh बैटरी सपोर्ट करता है।

Samsung Galaxy F05 Price
Rs. 7,389
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

See All Competitors

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here