
कोरियन इलेक्ट्रॉनिक्स सैमसंग ने साल की शुरूवात में अपनी गैलेक्सी ‘ए’ सीरीज़ में तीन नए स्मार्टफोन गैलेक्सी ए3 (2017), गैलेक्सी ए5 (2017) और गैलेक्सी ए7 (2017) जोड़े थे। जनवरी में मलेशिया से सेल की शुरूवात करने के बाद अब सैमसंग ने गैलेक्सी ए5 (2017) और गैलेक्सी ए7 (2017) को भारत में भी लॉन्च कर दिया है।
एप्पल आईफोन 8 में होगी बड़ी स्क्रीन
सैमसंग गैलेक्सी ए5 (2017) और गैलेक्सी ए7 (2017) को सैमसंग ने भारत में सेल के लिए लिस्ट कर दिया है। देश में गैलेक्सी ए5 (2017) की कीमत जहां 28,490 रुपये रखी गई है वहीं गैलेक्सी ए7 (2017) का मूल्य 33,490 रुपये है। सैमसंग से दोनों फोन आगामी 15 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगे।
सैमसंग के इन दोनों फोन के फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात की जाए तो ए5 (2017) में जहां 5.2-इंच की फुलएचडी ऐमोलेड स्क्रीन दी गई है वहीं ए7 (2017) को 5.7-इंच की फुलएचडी डिसप्ले पर पेश किया गय है। सैमसंग के ये दोनों एंडरॉयड मार्शमेलो आधारित है जो आॅक्टा-कोर एक्सनोस 7880 चिपसेट पर कार्य करते हैं।
बेहद ही आर्कषक लुक वाला होगा शाओमी मी मिक्स 2, जानकारी आई सामने
सैमसंग की ओर से गैलेक्सी ए सीरीज़ के इन दोनों फोन में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इनमें एलईडी फ्लैश के साथ 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है तथा सेल्फी के लिए भी 16-मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा उपलब्ध है।
बैटरी बैकअप की बात की जाए तो दोनो ही फोन फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। ए5 (2017) में जहां 3,000एमएएच की बैटरी मौजूद है वहीं ए7 (2017) में 3,600एमएएच की बैटरी दी गई है। सैमसंग ने दोनों फोन को वाटर प्रूफिंग तकनीक के साथ पेश किया है।
आईफोन 6 32जीबी वेरिएंट मात्र 28,999 रुपये में
4जी सपोर्ट, फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम के साथ ही सैमसंग के इन फोन में कनेक्टिविटी आॅप्शन्स के साथ ही बेहतरीन फ़ीचर्स उपलब्ध है। सैमसंग गैलेक्सी ए5 (2017) और गैलेक्सी ए7 (2017) 15 मार्च से क्रमश: 28,490 रुपये तथा 33,490 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगे।




















